Doctor Verified

मिर्गी का दौरा पड़ने पर व्यक्ति को क्यों नहीं पीलाना चाहिए पानी? जानिए डॉक्टर से

Should you give Water to Someone having a Seizures :  दौरा पड़ने पर इंसान को पानी पिलाना चाहिए या नहीं? आइए इस बारे में डॉक्टर की राय जानते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मिर्गी का दौरा पड़ने पर व्यक्ति को क्यों नहीं पीलाना चाहिए पानी? जानिए डॉक्टर से


Should you give Water to Someone having a Seizures : मिर्गी का दौरा कभी भी उम्र देखकर नहीं आता है। यह समस्या किसी भी उम्र के लोगों को अपना शिकार बना सकती है। आपने अक्सर लोगों को हंसी-मजाक करते हुए, मिर्गी के दौरे का जिक्र करते सुना होगा। मगर वह मिर्गी के दौरे के बारे में कुछ खास नहीं जानते हैं। अगर आप भी मिर्गी के दौरे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। बता दें कि यह बीमारी दिमाग की नसों से जुड़ी होती है। एक बार मिर्गी का दौरा पड़ता है, तो यह बहुत विनाशकारी साबित हो सकता है। जैसा हमने आपको बताया कि लोग इस दौरे और इससे बचाव के तरीकों के बारे में कुछ ज्यादा नहीं जानते हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ता है, तो उनके दिमाग में सबसे पहली चीज शायद पानी आती है। वह अक्सर मरीज को पानी पिलाने की कोशिश करते हैं। यहां सवाल यह उठता है कि क्या सच में मिर्गी का दौरा पड़ने पर व्यक्ति को पानी पिलाना चाहिए? आइए इस बारे में विस्तार से डॉ सुमंतो चटर्जी, सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी से जानते हैं।

मिर्गी का दौरा पड़ने पर पानी पिलाना सही है या नहीं?- Is it Right to give Water to a Person During an Epileptic Seizure

seizures

जी नहीं, मिर्गी का दौरा पड़ने पर मरीज को पानी नहीं देना चाहिए। बता दें कि मिर्गी का दौरा पड़ने पर व्यक्ति के मुंह में जबरदस्ती पानी डालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। दरअसल, दौरे पड़ने के समय अगर व्यक्ति के मुंह में जबरदस्ती पानी डाला जाता है, तो यह फेफड़े या दिल को नुकसान पहुंचा सकता है। आइए अब जानते हैं कि मिर्गी का दौरा किन कारणों से पड़ता है और इस स्थिति में आसपास के लोगों को क्या करना चाहिए?

मिर्गी का दौरा क्यों पड़ता है?- Why Does an Epileptic Attack Occur

मिर्गी का दौरा कई कारणों से पड़ सकता है। यह स्थिति जन्मजात भी हो सकती है। दरअसल, बच्चे के जन्म के वक्त नॉर्मल तरीके से डिलीवरी ना होने की वजह से मिर्गी के दौरे पड़ सकते हैं। इसके अलावा, दिमाग के इंफेक्शन, सिर पर चोट लगने, तेज बुखार चढ़ने के कारण भी मिर्गी के दौरे पड़ सकते हैं। शरीर में ग्लूकोज की कमी होने के कारण भी यह स्थिति हो सकती है। इसके अन्य लक्षण क्या हैं:

  • यह बीमारी जेनेटिक हो सकती है
  • दिमाग में संरचनात्मक असामान्यताएं
  • संक्रमण, जैसे मेनिनजाइटिस या एन्सेफलाइटिस
  • सिर में चोट लगने
  • मेटाबॉलिज्म से जुड़ी बीमारियां, जैसे कि असंतुलित ब्लड शुगर
  • शराब और तम्बाकू का सेवन

मिर्गी का दौरा पड़ने के लक्षण- Symptoms of an Epileptic Seizure

मिर्गी का दौरा पड़ने से पहले शरीर में कई लक्षण नजर आ सकते हैं। आइए इन लक्षणों के बारे में जानते हैं:

  • मिर्गी का दौरा पड़ने से पहले शरीर में जकड़न की समस्या हो सकती है। ऐसे में शरीर का कोई एक हिस्सा या पूरा शरीर ही अचानक अकड़ने लगता है।
  • दौरे पड़ने से पहले व्यक्ति को झटके महसूस हो सकते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति को शरीर के अंगों में अनियंत्रित झटके लग सकते हैं।
  • दिखाई या सुनाई देने में परेशानी होने लगती है। कुछ लोगों को दौरे पड़ने के दौरान देखने या सुनने में परेशानी होने लगती है।  
  • कई लोगों में मिर्गी के दौरे पड़ने से पहले भ्रम की स्थिति हो सकती है। आपको इस स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- मिर्गी के दौरे पड़ने पर नजर आते हैं ये 5 संकेत, जानें कब जाएं डॉक्टर के पास

मिर्गी का दौरा पड़ने पर क्या करें?- What to do in Case of an Epileptic Attack

  • अगर आपके आसपास किसी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ा है, तो आपको शांत और व्यक्ति के साथ रहना है।
  • इसके स्थिति में आपको मरीज को किसी भी तरह की खतरनाक चीज से दूर रखना है। इससे आप व्यक्ति को लगने वाली चोटों के खतरे को कम कर सकते हैं।  
  • इस स्थिति में व्यक्ति को फर्श पर लिटा देना उचित होता है। आपको उसके सिर के नीचे तकिया रखना चाहिए।
  • अगर मरीज ने टाइट कपडे़ पहने हुए हैं, तो उसके कपड़ों को ढीला कर दें।  
  • आपको मिर्गी के दौरे को रोकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। साथ ही, दौरे के समय को नोट कर लें।
  • दौरा खत्म होने के बाद व्यक्ति को आराम करने देना चाहिए।
  • अगर दौरा आने के समय व्यक्ति के मुंह में भोजन या तरल पदार्थ है, तो उसे तुरंत करवट पर लिटा दें।

इसे भी पढ़ें- क्या वाकई मिर्गी का दौरा पड़ने पर जुराब सूंघाना असरदार होता है? जानें इस पर क्या कहता है साइंस

बता दें कि मिर्गी के दौरे जानलेवा नहीं होते हैं। अगर आप ऊपर बताई टिप्स को फॉलो करते हैं, तो मरीज 1 या 2 मिनट में बिना किसी समस्या के नॉर्मल हो जाएगा। इसके तुरंत बाद आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए। इससे व्यक्ति को होने वाली किसी भी गंभीर समस्या का पता पहले से लगाया जा सकता है।

Read Next

अचानक गुदा से खून आने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer