Doctor Verified

क्या वाकई मिर्गी का दौरा पड़ने पर जुराब सूंघाना असरदार होता है? जानें इस पर क्या कहता है साइंस

Does Smelling Socks Cure Epileptic Seizure in Hindi: मिर्गी का दौरा पड़ने पर अक्सर लोग पीड़ित को जुराब सुंघाने लगते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सही होता है आइए जानते हैं-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाकई मिर्गी का दौरा पड़ने पर जुराब सूंघाना असरदार होता है? जानें इस पर क्या कहता है साइंस


Does Smelling Socks Cure Epileptic Seizure in Hindi: एक दिन में अपने घर के पास मॉल में घूमने गई थी। जहां अचानक हमारे सामने बैठे एक व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ गया है। उसे व्यक्ति को दौरा आने के बाद में और मेरे साथ मौजूद सभी लोग काफी घबरा गए। इतने में वहां खड़े एक व्यक्ति ने अपना जूता निकाला और जुराब निकाल कर उस व्यक्ति को सूंघाने लगे। देखते ही देखते थोड़ी देर में वो व्यक्ति नॉर्मल हो गया। इस घटना के बाद से मेरे दिमाग में ये बात कई दिनों तक घूमती रही कि क्या सच में जुराब या जूता सुंघाने से मिर्गी का दौरा ठीक हो जाता है? क्या वास्तव में मिर्गी के दौरे जैसी गंभीर बीमारी में इस तरह के नुस्खे काम आते हैं। बता दें कि ओन्लीमायहेल्थ "अंधविश्वास या साइंस" (Misconception or Science) सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के तहत हम आपको अंधविश्वासों से जुड़े साइंस और वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में बताने की कोशिश करेंगे। आज कि इस सीरीज में हम फरीदाबाद में स्थित फोर्टिस अस्पताल के निदेशक और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत बंगा से मिर्गी का दौरा आने पर जुराब सुंघाने से फैक्ट के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि मिर्गी का दौरा आने के क्या कारण है (What is the most common cause of epilepsy) और कि मिर्गी का दौरा आने पर क्या करना चाहिए?

क्या मिर्गी का दौरा पड़ने पर जुराब सूंघाने से ठीक हो जाता है?

मिर्गी एक ऐसी बीमारी है, जो सीधे व्यक्ति के दिमाग के नर्व सेल्स की गतिविधियों को प्रभावित करती है। ऐसे में जब पब्लिक प्लेस पर किसी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा आता है, तो लोग उसे ठीक करने के लिए उसके मुंह में चम्मच डालते हैं, मुंह में हाथ डालकर उसे नॉर्मल करने की कोशिश करते हैं। जबकि कुछ लोग पीड़ित को जूता या जुराब सुघांते हैं। लोगों का मानना है कि मिर्गी का दौरा आने पर व्यक्ति को जुराब सुंघाने से वह तुरंत ठीक हो जाता है। कई फिल्मों और नटकों में भी मिर्गी का दौरा आने पर पीड़ित को जुराब सुंघाते हुए दिखाई दिया है। इसलिए लोगों के बीच ये मान्यता है कि मिर्गी का दौरा आने पर जुराब सुंघाना व्यक्ति को ठीक करने का एक प्रभावित तरीका है। लेकिन, ये उपाय पूरी तरह गलत है।

इसे भी पढ़ें: मिर्गी के दौरे पड़ने पर नजर आते हैं ये 5 संकेत, जानें कब जाएं डॉक्टर के पास

मिर्गी का दौरा आने का कारण क्या है? - What Are The Causes Of Epilepsy in Hindi?

न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत बंगा के अनुसार, "किसी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा आने पर जुराब सुंघाना गलत है। यह मानना कि मिर्गी का दौरा आने वाले मरीज को जुराब सुंघाने से वह ठीक हो जाएगा पूरी तरह से मिथक है।" आइए जानते हैं किसी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा आने के क्या कारण हो सकते हैं-

  • दिमाग में केमिकल का असंतुलन होना मिर्गी का दौरा पड़ने का मुख्य कारण हो सकता है।
  • मिर्गी के मरीज के दिमाग में स्पार्किंग के कारण भी मिर्गी का दौरा पड़ सकता है।
  • कुछ लोगों के दिमाग में इंफेक्शन के कारण भी मिर्गी का अटैक आ सकता है।
  • दिमाग में चोट लगने के कारण भी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ने का जोखिम बढ़ सकता है।
  • दिमाग में खून के थक्के और ब्लीडिंग के कारण भी मिर्गी का दौरा पड़ सकता है।
  • दिमाग में किसी भी तरह की चोट लगने के कारण ब्रेन में डैमेज होने के कारण भी मिर्गी का दौरा पड़ सकता है।
Epilepsy Seizure

अगर किसी को दौरे पड़ रहे हैं तो आपको क्या करना चाहिए? - What To Do When Someone is Having A Epilepsy Seizure in Hindi?

न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत बंगा के अनुसार, "अगर किसी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ता है तो सबसे जरूरी बात है कि आप घबराए नहीं, बल्कि मरीज को दाएं या बाएं करवट में लेटा दें। इस दौरान मरीज को कुछ खिलाने या पिलाने की कोशिश न करें, क्योंकि मरीज बेहोश होता है, और इस स्थिति में उसे कुछ खिलाने या पिलाने से (What not to do when someone has epilepsy) वो लग्स में जा सकता है, जिससे निमोनिया होने का जोखिम बढ़ सकता है। इसके साथ ही आप उसके मुंह में चम्मच, हाथ आदि जैसी चीजें भी डालने से बचें क्योंकि जब दौरा आता है तो मरीज के दांत बहुत तेज बंद होते हैं। ऐसे में अगर आप जबरन उनके मुंह में कोई चीज डालने की कोशिश करते हैं तो इससे आपको भी चोट लग सकती है और मरीज को भी।"

इसे भी पढ़ें: क्या मिर्गी की समस्या जेनेटिक भी हो सकती है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

आगे जानकारी देते हुए न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत बंगा ने कहा कि, "मिर्गी का दौरा पड़ने के मरीज के आस-पास भीड़ करने से बचें और उसे सही तरह से हवा लगने के लिए जगह को खाली रखने की कोशिश करें। आज के समय में मार्केट में मिर्गी का दौरा ठीक करने के लिए कुछ स्प्रे मिलते हैं, जिसे डॉक्टर की सलाह पर मरीज के बैग में जरूर रखें, ताकि मिर्गी का दौरा पड़ने पर उस स्प्रे को उसकी नाक में डालें। जिन लोगों को मिर्गी का दौरा आता है, 1 या 2 मिनट में वे अपने आप ठीक हो जाते हैं। इसलिए मिर्गी का दौरा पड़ने पर व्यक्ति के आस-पास कोई चोट लगने वाली चीज न रखें और उन्हें एक करवट में लेटा दें।"

निष्कर्ष

मिर्गी का दौरा आने पर पीड़ित को जुराब सुंघाने से समस्या ठीक नहीं होती है। इसलिए, किसी भी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा आने पर जुराब सुंघाने से बचना चाहिए। साथ ही अगर किसी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा आता है तो आप उसे करवट में लेटा दें और उसके मुंह में किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ या अन्य चीजें डालने से बचें।

Image Credit: Freepik

Read Next

सर्दियों में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए इन गलतियों से बचें, जानें डॉक्टर की सलाह

Disclaimer