What Is Pseudoseizures In Hindi: 22 वर्षीय हर्षाली (बदला हुआ नाम) की बहुत कम उम्र में ही शादी तय हो गई थी। वह घरवालों के इस फैसले से खुश थी। उसने अपने होने वाले पति के साथ तरह-तरह के सपने देखे थे। वह चाहती थी कि वह अपने पति के साथ हंसता-खेलता संसार बसाए। उसके साथ हुआ भी ऐसा ही। शादी के तुरंत बाद उसे न्यूजीलैंड शिफ्ट होना पड़ा। वहां उसके साथ रहने वाला कोई करीबी नहीं था। इसलिए, घर में उसे ज्यादातर समय अकेले ही बिताना पड़ता था। ऐसा नहीं था कि उसके पति हेमंत (बदला हुआ नाम) उसे प्यार नहीं करता था। लेकिन, वह काम को लेकर काफी ज्यादा बिजी रहता था। नतीजतन, एक समय बाद हर्षाली खुद को अकेलेपन से घिरा हुआ महसूस करने लगी। उसकी समस्या धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। उसे डिप्रेशन जैसा महसूस होने लगा। लेकिन, हेमंत को उसकी कंडीशन के बारे में कुछ भी नहीं पता था। उसे लगता था कि हर्षाली इस नए देश में, नए माहौल में रंग-बस गई है। जबकि, हेमंत की सोच के बिल्कुल उलट हर्षाली अंदर ही अंदर खोखली होती जा रही थी। हेमंत और हर्षाली की लाइफ में उस दिन गहरा झटका लगा, जब हर्षाली को अचानक मिर्गी के दौरे पड़ने लगे। इससे पहले हर्षाली के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। जब उसका ट्रीटमेंट किया गया, तब यह पता चला कि हर्षाली को सूडो सीजर है। इसी बीमारी के कारण उसे मिर्गी के दौरे पड़ने लगे।
यह केस स्टडी हमारे साथ सीनियर कंसलटेंट साइकेट्रिस्ट (MD Psychiatry) डॉ. विजय पाठक ने शेयर की है। उन्होंने कई महीनों तक हर्षाली का ट्रीटमेंट किया है। ओनलीमायहेल्थ ‘मेंटल हेल्थ मैटर्स’ नाम से एक विशेष सीरीज चला रहा है। इस सीरीज में आपको मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी जानकारी मिलेगी। आज इस सीरीज में हम आपको ‘सूडो सीजर’ के बारे में बताएंगे।
क्या है सूडो सीजर- What Is Pseudoseizures In Hindi
सूडो सीजर असल में मिर्गी के दौरों को परिभाषित नहीं करता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, "सूडो सीजर, मिर्गी से बिल्कुल अलग होते हैं। हालांकि, इनके लक्षणों में मतभेद नहीं किया जा सकता है। लेकिन, सूडो सीजर एपिलेप्टिक सीजर से अलग है। सूडो सीजर के होने का साइकिएट्रिक कारण हो सकता है।"
इसे भी पढ़ें: Hypersomnia: हाइपरसोम्निया क्या है और क्यों होता है? 35 वर्षीय नेहा शर्मा की केस स्टडी से समझें बीमारी को
सूडो सीजर के लक्षण- Symptoms Of Pseudoseizures In Hindi
सूडो सीजर होने पर व्यक्ति को करीब 10 मिनट तक मिर्गी के दौरे पड़ सकते हैं। मिर्गी के दौरे आने के दौरान मरीज का सिर एक दिशा से दूसरी दिशा की ओर घूमता रहता है, हाथों की मूवमेंट कंट्रोल में नहीं होती है, आंखें बंद हो जाती हैं और रेस्पांस नहीं करतीं। ओवर ऑल बॉडी के मूवमेंट का पैटर्न भी बदल जाता है।
सूडो सीजर का कारण- Causes Of Pseudoseizures In Hindi
सूडो सीजर होने के कई कारण हो सकते हैं। असल में, सूडो सीजर किसी अन्य मानसिक बीमारी की वजह से हो सकता है। epilepsyfoundation में प्रकाशित लेख के अनुसार, कई लोगों को सूडो सीजर हो सकता है, जिन्हें मूड डिसऑर्डर एंग्जाइटी हो, डिसोसिएटिव डिसऑर्डर, साइकोसिस, अटेंशन प्रॉब्लम, पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर और पर्सनैलिटी डिसऑर्डर रहे हों। इसके अलावा, किसी को अगर बचपन में सिर पर चोट लगी है, नशीले पदार्थ का सेवन किया है या फिर एंगर मैनेजमेंट से जुड़ी परेशानी रही हो। इस तरह के लोगों को भी सूडो सीजर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Relationship OCD: रिलेशनशिप ओसीडी क्या होता है? 34 वर्षीय विनय की रियल केस स्टडी से समझें बीमारी को
सूडो सीजर का ट्रीटमेंट- Treatment Of Pseudoseizures In Hindi
डॉ. विजय पाठक बताते हैं कि हर्षाली के ट्रीटमेंट के दौरान शुरुआत में न्यूजीलैंड में ही उसका ट्रीटमेंट किया गया। लेकिन, वह अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर किसी के साथ ओपन नहीं हो सकी थी। उसके पेरेंट्स उसे यहां यानी हिंदुस्तान ले आए। यहां आने के बाद जब वह मेरे पास आई, तो पता चला कि उसे सूडो सीजर है। उसे मिर्गी के दौरे पड़े हैं। जब मैंने उसकी काउंसलिंग करनी शुरू की, तो धीरे-धीरे उसने बताना शुरू किया कि वह बहुत ज्यादा अकेलेपन से जूझ रही थी। काउंसलिंग के दौरान मैंने उसे सिचुएशन से डील करना सिखाया, खुद को महत्व देने के बारे में बताया। इसके अलावा, उसे समझाया कि अकेले रहते हुए किस तरह खुद को दूसरे कामों में इंवॉल्व किया जा सकता है। हां, इस काउंसलिंग के साथ-साथ उसकी दवा भी चलती रही। अब वह वापिस अपने पति के साथ न्यूजीलैंड जा चुकी है। उसका ट्रीटमेंट सही चला। अब जब भी उसे काउंसलिंग की जरूरत होती है, तो वह मेरे साथ ऑनलाइन बात कर लेती है।
सूडो सीजर के मरीज की कैसे मदद करें- How To Help Someone With Pseudoseizures In Hindi
- सबसे पहले इस बीमारी को समझने की कोशिश करें।
- इस तरह के मरीज को कभी भी अकेला न छोड़ें।
- उन्हें खुद को महत्व देना सिखाएं।
- उन्हें नई हॉबीज में एनरोल करने की सलाह दें।
- इसके अलावा, उन्हें एक्सपर्ट की मदद लेने के लिए मोटिवेट करें।
Image Credit: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version