Doctor Verified

सर्दि‍यों में नहीं लगती ठंड, कहीं ये कोई शारीर‍िक समस्‍या तो नहीं? डॉक्टर से जानें

सर्दी के द‍िनों में कुछ लोगों को ठंड नहीं लगती है। जानें ऐसा क्‍यों होता है और क्‍या यह कोई बीमारी का संकेत हो सकता है या नहीं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दि‍यों में नहीं लगती ठंड, कहीं ये कोई शारीर‍िक समस्‍या तो नहीं? डॉक्टर से जानें


Why I am Not Feeling Cold in Winter: मेरे घर के बगल वाले घर में श्रीवास्‍तव आंटी रहती हैं। जब उन्‍हें सर्दी के द‍िनों में देखती हूं, मुझे बड़ी हैरानी होती है। आंटी न तो ठंड में स्‍वैटर पहनती हैं और न शॉल ओढ़ती है। चाहे क‍ितनी भी ठंड क्‍यों न हो, हमने आंटी को कभी गर्म कपड़ों में नहीं देखा। आंटी तो ठंड के द‍िनों में मोजे भी नहीं पहनती हैं। लेक‍िन क्‍या सर्दि‍यों में ठंड न लगना सामान्‍य बात है? या इसके पीछे कोई बीमारी हो सकती है? इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।     

सर्दि‍यों में ठंड न लगने की समस्‍या- Why I am Not Feeling Cold in Winter

  • कुछ ऐसी दवाएं होती हैं, ज‍िनकी तासीर गर्म होती है। इन दवाओं का सेवन करने से शरीर का तापमान प्रत‍ि संवेदनशीलता पर फर्क आता है।   
  • अगर आप मोटापे की समस्‍या से जूझ रहे हैं, तो यह संभव है क‍ि आपको सर्दी में भी ठंड का एहसास ज्‍यादा न हो। ऐसा इसल‍िए होता है क्‍योंक‍ि शरीर पर फैट की मोटी परत मौजूद होती है ज‍िसके कारण ठंड कम लगती है।    
  • हार्मोन्‍स के असंतुलि‍त होने के कारण सर्दी में ठंड न लगने की समस्‍या हो सकती है। इससे व्‍यक्‍त‍ि की सेंसि‍ट‍िव‍िटी पर असर पड़ता है।
  • अगर आपका मानस‍िक स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है, तो बॉडी के तापमान को र‍िस्‍पॉन्‍स करने के तरीके में फर्क देखने को म‍िल सकता है। स्‍ट्रेस या एंग्‍जाइटी में अक्‍सर ऐसा होता है। 

इसे भी पढ़ें- सर्दी का मौसम नींद को कर सकता है प्रभावित, जानें इन दोनों में संबंध 

थायराइड होने पर सर्दी में ठंड नहीं लगती   

thyroid in hindi

ज‍िन लोगों को थायराइड होता है, उन्‍हें सर्द‍ियों के द‍िनों में भी ठंड का एहसास नहीं होता। थायराइड के कारण गर्मियों में गर्मी ज्‍यादा लगती है और ठंड के द‍िनों में भी ठंड का ज्‍यादा एहसास नहीं होता। अगर आपको भी सर्दी के द‍िनों में ज्‍यादा ठंडक महसूस हो, वजन बढ़ता हुआ द‍िखे, बाल और त्‍वचा में बदलाव नजर आए, तो आपको थायराइड फंक्‍शन टेस्‍ट करवाना चाह‍िए। यह हाइपोथायरायडि‍ज्‍म के लक्षण हो सकते हैं।     

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

Food Allergy और Seasonal Allergy में क्या अंतर है? जानें इसके लक्षण

Disclaimer