What is amnesia in hindi: दिल्ली-एनसीआर के गुड़गांव में रहने वाली 42 वर्षीय नेहा का एक भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में उसके सिर पर बहुत गहरी चोटें आई थी। फिजिकल ट्रीटमेंट कंप्लीट होने के बावजूद, नेहा के लिए सब चीजें बहुत अलग-थलग हो गई थीं। असल में, उसे अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ चीजें याद थीं, वहीं कुछ चीजें वह भूल गई थी। बहुत कोशिशों के बावजूद उसे लग रहा था कि जीवन का कुछ बहुत जरूरी हिस्सा उसे याद नहीं आ रहा था। इस कंडीशन ने उसे स्ट्रेस और पैनिक से भर दिया था। नतीजतन, उसकी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ रहा था। उसकी मेंटल हेल्थ पर पड़ रहे नेगेटिव असर को देखते हुए उसे डॉ. प्रेरणा कोहली के पास रेफर किया गया। वहां ट्रीटमेंट के दौरान पता चला कि नेहा को एमनेसिया हो गया है। उसे अपनी पुरानी जिंदगी से बहुत सी बातें अब याद नहीं रह गई हैं।
यह केस स्टडी हमारे साथ क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और माइंडट्राइब की फाउंडर डॉ. प्रेरणा कोहली ने शेयर की है। ट्रीटमेंट को दौरान कोहली को पता चला की नेहा एमनेसिया का शिकार है। उसका एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। ओनलीमायहेल्थ ऐसे मानसिक विकारों और रोगों की बेहतर तरीके से समझने के लिए ‘मेंटल हेल्थ मैटर्स’ नाम से एक विशेष सीरीज चला रहा है। इस सीरीज में हम तरह-तरह के मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं, उसके प्रभावों और लक्षणों के बारे बता रहे हैं। आज इस सीरीज में आपको नेहा की स्टोरी के माध्यम से ‘एमनेसिया’ के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या है एमनेसिया?- What Is Amnesia In Hindi
एमनेसिया एक तरह की मेंटल कंडीशन है। इसे हम एमनिजा या एमनेशिया के नाम से भी जानते हैं। इस समस्या के होने पर व्यक्ति को अपनी पुरानी बातें याद (amnesia kya hota hai) नहीं रहती हैं। एमनेसिया होने पर ऐसा भी हो सकता है कि व्यक्ति अपनी बीती जिदंगी से जुड़ी हर बात भूल जाए या फिर कुछ बातें ही याद रहें। इस तरह की स्थिति में अक्सर मरीज अपने प्रेजेंट को लेकर डाउट में रहता है और अपने करीबियों पर विश्वास खो देता है। इस समस्या के होने पर व्यक्ति को शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस या फिर लॉन्ग टर्म मेमोरी लॉस भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: पोस्टपार्टम डिप्रेशन क्या है और क्यों होता है? 29 वर्षीय सान्या शर्मा की कहानी से समझें इस बीमारी को
एमनेसिया के लक्षण- Symptoms Of Amnesia In Hindi
जैसा कि नेहा के मामले में देखा गया है कि उसे अपनी पुरानी बातें याद नहीं थीं। इसलिए, उसके चेहरे से डर और इनसिक्योरिटी नजर आती थी। इसी तरह, एमनेसिया के अन्य लक्षणों की बात करें-
- पुरानी चीजों को याद करना मुश्किल लगता है।
- मरीज अक्सर कंफ्यूज्ड रहता है।
- अपने करीबियों को पहचानने में दिक्कत होती है।
- अगर व्यक्ति इस समस्या से रिकवर कर जाए, तो एमनेसिया के दौरान होने वाली घटनाएं मरीज को याद नहीं रहती हैं।
View this post on Instagram
एमनेसिया का कारण- Causes Of Amnesia In Hindi
नेहा के साथ एक दुर्घटना घटी थी, जिससे उसके सिर पर काफी गहरी चोट आई थी। इसका असर उसकी याददाश्त पर हुआ। इसी तरह, एमनेसिया के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे-
- सिर में चोट लगना
- ब्रेन ट्रॉमा होना
- इमोशनल स्ट्रेस
- न्यूरोलॉजिक डिसऑर्डर
- अल्झाइमर की दवाओं के कारण
- स्ट्रोक
- मिर्गी के दौरे
- ब्रेन सर्जरी
एमनेसिया का इलाज- Treatment Of Amnesia In Hindi
जैसे नेहा के मामले में डॉ. कोहली ने उसका इलाज करते वक्त कई बातों का ध्यान रखा। सबसे पहले उसके फैमिली बैकग्राउंड को जाना-समझा गया। इसके अलावा, नेहा की कॉम्प्रीहेंसिव साइकोलॉजिकल टेस्टिंग की गई। इस तरह, नेहा को एक सकारात्मक एन्वायरमेंट दिया गया, ताकि अपनी खोई याददाश्त के साथ वह खुद को नॉर्मल फील करे। उसकी इमोश्नल हीलिंग पर जोर दिया गया। इसके लिए कॉग्नीटिव बिहेवियरल थेरेपी की गई और मेमोरी एन्हैंसमेंट तकनीक का यूज किया गया। इसके अन्य इलाज तकनीक की बात करें-
- एमनेसिया का का इलाज अलग-अलग फैक्टर्स पर निर्भर करता है।
- एमनेसिया क्यों हुआ है, इसी के आधार पर व्यक्ति का इलाज किया जाता है।
- मरीज को थेरेपी दी जाती है, ताकि उसे सुरक्षित माहौल मिल सके और खोया हुआ आत्मविश्वास लौट आए।
- जरूरत पड़ने पर मरीज को दवा दी जाती है और कंप्लीट रेस्ट करने की सलाह दी जाती है।
- जरूरी हो, तो मरीज के साथ एक केयर टेकर को रखा जाता है ताकि वह मदद के लिए हमेशा तैयार रहे।
एमनेसिया के मरीज की मदद कैसे करें- How To Help Someone With Amnesia
- किसी को एमनेसिया हो जाए, तो ऐसे घरों में लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्हें चाहिए कि खुद को इस मेंटल कंडीशन के बारे में एजुकेट करें।
- मरीज को बार-बार पुरानी बातों को याद दिलाने की कोशिश करें।
- उसे नियमित रूप से काउंसलिंग के लिए एक्सपर्ट के पास ले जाएं।
- मरीज को इमोशनल सपोर्ट दें ताकि वह खुद को अकेला महसूस न करे।
नेहा की तरह अगर आपके घर में भी ऐसा कोई है, जिसे एमनेसिया है, तो इसे हलके में न लें। मरीज को डॉक्टर के पास ले जाएं। इस लेख में हमने ‘एमनेसिया’ से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है। इसके बावजूद, अगर आपके मन में इससे जुड़े और भी सवाल हैं, तो हमारी वेबसाइट https://www.onlymyhealth.com में 'Amnesia' से जुड़े दूसरे लेख पढ़ें या हमारे सोशल प्लेटफार्म से जुड़ें।
All Image Credit: Freepik