Is Idiopathic Pulmonary Fibrosis Fatal In Hindi: नेशनल हार्ट, लंग एंड ब्लड इंस्टीट्यूट के अनुसार इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (आईपीएफ) एक गंभीर समस्या है। यह क्रॉनिक भी होती है। यह बीमारी सीधे-सीधे लंग्स को प्रभावित करती है। यह स्थिति तब विकसित होती है, जब लंग्स टिश्यू मोटे या डैमेज हो जाते हैं। लंग्स टिश्यूज में स्कार हो जाता है। हालांकि, ऐसा क्यों होता है इसका स्पष्ट कारण अब तक समझ नहीं आया है। लेकिन, यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस एक गंभीर बीमारी है। मगर सवाल यह उठता है कि क्या यह जानलेवा भी हो सकती है? और क्या इस बीमारी का कोई इलाज संभव है? आइए, जानते हैं इस बारे में नोएडा एक्सटेंशन स्थित यथार्थ अस्पताल में इंटरवेंशन पल्मोनोलॉजी और स्लीप मेडिसिन के प्रमुख-पल्मोनोलॉजी डॉ.पुनीत गुप्ता से।
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस क्या है?- What Is Idiopathic Pulmonary Fibrosis In Hindi
जैसा कि यह स्पष्ट हो गया है कि इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस एक लंग्स से जुड़ी गंभीर बीमारी है। यह लंग्स के टिश्यूज को नुकसान पहुंचाती है। यह दीर्घकालित बीमारी भी हो सकती है। इस बीमारी में फेफड़ों में फाइब्रोसिस हो सकता है, जिस वजह से मरीज के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें कि फाइब्रोसिस का मतलब लंग्स में स्थाई निशान का होना। जैसे-जैसे यह बीमारी पुरानी होती जाती है, अगर इसका इलाज न किया जाए या सही उपचार न मिले, तो मरीज की स्थिति और भी गंभीर होती चली जाती है।
इसे भी पढ़ें: पल्मोनरी फाइब्रोसिस से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, मिलेगा आराम
क्या इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस जानलेवा है?- Is Idiopathic Pulmonary Fibrosis Fatal In Hindi
वैसे तो इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस होने पर मरीज के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि यह लंग्स से जुड़ी बीमारी है। इस बीमारी के तहत लंग्स कमजोर और डैमेज्ड हो जाते हैं। जहां तक सवाल इस बात का ही है कि क्या इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस जानेलवा है, तो इस बारे में विशेषज्ञ का कहना है, "हां! इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस जानलेवा है। जब इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस विकसित हो जाता है, तो यह इर्रिवर्सेवल हो जाता है। इससे लंग्स में स्थाई समस्या पैदा हो जाती है। इसका मतलब है कि इससे मरीज को सही तरह से सांस लेने में दिक्कत होती है और इससे उसकी बॉडी तक सही तरह से ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होती है।" डॉक्टर आगे बताते हैं, "इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस होने पर मरीज की बॉडी में पर्याप्त पोषक तत्व भी नहीं पहुंच पाते हैं। नतीजतन, मरीज हमेशा थकान और कमजोरी महसूस कर सकता है। यह मरीज के लिए जानलेवा स्थिति भी हो सकती है।"
इसे भी पढ़ें: पल्मोनरी फाइब्रोसिस क्या है? जानें फेफड़ों की इस गंभीर बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज
क्या इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस का इलाज संभव है?
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस न सिर्फ जानलेवा बीमारी है, बल्कि इसका कोई स्थाई इलाज भी नहीं है। इस बारे में डॉक्टर का कहना है, "इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस को मैनेज किया जा सकता है और इसे प्रोग्रेस होने से रोका जा सकता है। लेकिन इसका अब तक कोई स्थाई इलाज नहीं है। इसलिए, अगर एक बार इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस हो जाए, तो उन्हें इसके लिए प्रॉपर ट्रीटमेंट लेना चाहिए। यही नहीं, उन्हें नियमित रूप से मेडिसिन भी लेनी चाहिए। इसके प्रति उन्हें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।" इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस को मैनेज करने के लिए जरूरी है कि मरीज अपनी जीवनशैली में अच्छी आदतों को अपनाएं, हेल्दी डाइट लें, फिजिकली एक्टिव रहें और जरूरी हो, तो डॉक्टर की सलाह पर ऑक्सीजन थेरेपी लें।
All Image CreditL Freepik