Doctor Verified

मलद्वार में फुंसी हो गई है, तो जानें इसके 5 कारण

Pimples in Anus Area in Hindi: मलद्वार में फुंसी एक आम समस्या है। यह किसी भी वजह से हो सकती है। यह पसीने या गर्मी के कारण भी हो सकता है। मलद्वार में फुंसी होने पर आपको डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
मलद्वार में फुंसी हो गई है, तो जानें इसके 5 कारण


Pimples in Anus Area in Hindi: मलद्वार में फुंसी यानी फोड़ा होना एक आम समस्या है। यह समस्या किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। गुदा क्षेत्र की किसी ग्रंथि में संक्रमण या यौन संचारित संक्रमण के कारण मलद्वार में फुंसी हो सकती है। इसके अलावा, तेल और डेड स्किन सेल्स गुदा छिद्रों को बंद कर सकती है, इससे भी मलद्वार में फुंसी हो सकती है। ये फुंसी मवाद से भरी हुआ या सामान्य पिंपल्स की तरह हो सकती है। कुछ मामलों में फुंसी खुजलीदार और पीड़ादायक होती है। लेकिन, मलद्वार में फुंसी क्यों होती है?

मलद्वार में फुंसी क्यों होती है?- Causes of Pimples in Anus Area in Hindi

1. पसीना

कई बार मलद्वार में गर्मी या पसीने की वजह से भी फुंसी हो सकती है। दरअसल, जब पसीना लंबे समय तक मलद्वार की त्वचा पर रहता है, तो इससे फुंसी होने की संभावना बढ़ जाती है। इस स्थिति में आपको मलद्वार के क्षेत्र को साफ जरूर करना चाहिए।

anus-pimples-main4

2. फॉलिकुलिटिस

फॉलिकुलिटिस एक त्वचा संबंधी आम समस्या है। इसमें बालों के रोम में सूजन आ जाती है। यह बैक्टीरिया, वायरस या फंगल इंफेक्शन के कारण हो सकता है। इतना ही नहीं, कुछ मामलों में टाइट कपड़े पहनने की वजह से भी फॉलिकुलिटिस की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- Rectal Bleeding: क्या गुदा से खून बहने की समस्या बन सकती है थकान और कमजोरी का कारण? जानें

3. टॉपिकल स्टेरॉयड

अक्सर लोग बवासीर होने पर टॉपिकल स्टेरॉयड का इस्तेमाल करते हैं। इसका यूज करने से मलद्वार में खुजली और फुंसी की समस्या हो सकती है।

4. एक्जिमा या डायबिटीज

कुछ मामलों में एक्जिमा या डायबिटीज जैसी समस्याओं के कारण भी मलद्वार में फुंसी की समस्या हो सकती है। इस स्थिति में फोड़े विकसित होने की संभावना बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- मलद्वार में दर्द के क्या कारण हो सकते हैं? जानें इसे दूर करने के 5 घरेलू उपाय

5. ग्रंथि में संक्रमण

अगर गुदा क्षेत्र के किसी ग्रंथि में संक्रमण होता है, तो इसकी वजह से भी मलद्वार में फुंसी हो सकती है। यह बेहद दर्दनाक हो सकता है। यह गुदा के आस-पास के ऊतकों में भी हो सकता है।

Read Next

मार्फन स‍िंड्रोम से ब‍िगड़ता है हड्ड‍ी, आंख और हार्ट की सेहत, जानें इस दुर्लभ बीमारी के लक्षण, कारण और इलाज

Disclaimer