Rectal Bleeding: क्या गुदा से खून बहने की समस्या बन सकती है थकान और कमजोरी का कारण? जानें

गुदा से खून बहना कई बीमारियों की ओर इशारा कर सकता है, जैसे एनीमिया। जानें, इस स्थिति में क्या करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Rectal Bleeding: क्या गुदा से खून बहने की समस्या बन सकती है थकान और कमजोरी का कारण? जानें


Can Blood In Stool Cause Fatigue In Hindi: रेक्टल ब्लीडिंग यानी गुदा से खून बहाने की समस्या। कई बार मल त्याग प्रक्रिया के दौरान रेक्टल ब्लीडिंग हो जाती है। ज्यादातर लोग इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह समस्या कब्ज से जुड़ी हुई है। कब्ज की समस्या को कम करने से रेक्टल ब्लीडिंग की प्रॉब्लम भी अपने आप कम हो जाती है। जबकि, हर बार ऐसा हो, यह जरूरी नहीं है। कई बार गुदा से खून बहने की समस्या किसी अन्य बीमारी की ओर भी इशारा करता है। जैसे पाइल्स, एनल फिशर, संक्रमण आदि। बहरहाल, कई लोगों को यह शिकायत करते सुना गया है कि रेक्टल ब्लीडिंग की वजह से उन्हें थकान और कमजोरी हो जाती है। सवाल है, क्या वाकई ऐसा होता है? या फिर यह महज भ्रम है? आइए, इस संबंध में विस्तार से जानते हैं।

क्या गुदा से खून बहने की समस्या बन सकती है थकान और कमजोरी का कारण?- Can Rectal Bleeding Cause Fatigue In Hindi

Can Rectal Bleeding Cause Fatigue In Hindi

जैसा कि पहले ही जिक्र किया है कि रेक्टल ब्लीडिंग होने के पीछे कई तरह के कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को लंबे समय से रेक्टल ब्लीडिंग की समस्या होती है, तो ऐसे में एनीमिया की प्रॉब्लम हो जाती है। एनीमिया का मतलब है कि शरीर में आयरन की कमी होना है। आमतौर पर जिन लोगों को लंबे समय से पाइल्स है, उनमें यह समस्या देखी जाती है। ऐसे में थकान और कमजोरी हो सामान्य हो जाता है। वहीं, अगर किसी को कोलोन कैंसर है की वजह से रेक्टल ब्लीडिंग हो रही है, तो ऐसे में भी थकान और कमजोरी हो सकती है। वैसे भी कैंसर की वजह से मरीज का शरीर काफी कमजोर हो जाता है। खैर, मरीज को रेक्टल ब्लीडिंग के साथ-साथ शरीर में नजर आ रहे अन्य लक्षणों पर भी गौर करना चाहिए। इससे कमजोरी और थकान होने की मूल वजह का पता लगाया जा सकता है, जिससे समस्या का समाधान संभव होता है।

इसे भी पढ़ें: Postpartum Rectal Bleeding: डिलीवरी के बाद मलाशय से ब्लीडिंग क्यों होती है? जानें कारण

रेक्टल ब्लीडिंग होने पर कब जाएं डॉक्टर के पास

Can Rectal Bleeding Cause Fatigue In Hindi

लगातार ब्लीडिंग होने पर

अगर आपको लगातार कई दिनों से रेक्टल ब्लीडिंग हो रही है, तो इसे हल्के में न लें। यह स्थिति आपके स्वास्थ्य को गंभीर कर सकती है। शरीर में इससे न सिर्फ कमजोरी आती है, बल्कि कई बीमारियां भी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। इसलिए, जितना जल्दी हो सके, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

चक्कर आने पर

अगर आपको ब्लीडिंग होने साथ-साथ बार-बार चक्कर आना, सिर घूमने की परेशानी भी हो रही है। इस सिचुएशन को भी हल्के में लेना सही नहीं है। यह कंडीशन किसी अन्य बीमारी की ओर इशारा कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Gastrointestinal Bleeding: चेहरे पर पीलापन और कमजोरी हो सकते हैं पाचनतंत्र की इस गंभीर बीमारी के लक्षण

पेट में दर्द होने पर

रेक्ट ब्लीडिंग किस कारण हो रहा है, यह जानना बहुत जरूरी है। कई बार किसी बीमारी के कारण रेक्टल ब्लीडिंग हो सकती है। इस तरह की सिचुएशन में अगर आपके पेट में भी दर्द हो, तो बेहतर होगा कि आप डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं।

भूख न लगना

रेक्टल ब्लीडिंग होने पर आपको भूख न लगने की समस्या होने लगे, तो यह भी आपके लिए सही नहीं है। भूख लगना आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Aaj Ka Health Rashifal: 25 September 2024, पढ़ें स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer