IBS Cause Bleeding Stool: इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एक तरह का क्रॉनिक डाइजेस्टिव डिस्ऑर्डर है। इरिटेबल बाउल सिंड्रोम यानी आईबीएस होने पर मरीज को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे पेट दर्द, ब्लोटिंग, गैस और बाउल मूवमेंट में बदलाव। आमतौर पर आईबीएस पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करके आप आईबीएस की समस्या से राहत पा सकते हैं। बहरहाल, कुछ लोग इस बात पर भी यकीन करते हैं कि आईबीएस के कारण मल से खून आ सकता है? यहां यह जान लेना जरूरी है कि यह सच है या महज मिथक है? इस बारे में सच्चाई जानने के लिए हमने नोएडा सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में Sr Consultant Internal Medicine डॉ. प्रभात कुमार से बात की।
क्या इरिटेबल बाउल सिंड्रोम के कारण मल में खून आ सकता है?- Can IBS Cause Blood In Stool
इरिटेबल बाउल सिंड्रोम होने पर गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्या हो सकती है, लेकिन इसकी वजह से मल में खून आने की परेशानी नहीं देखी जा सकती है। इस बात की पुष्टि करते हुए Sr Consultant Internal Medicine डॉ. प्रभात कुमार समझाते हैं, "आईबीएस को डाइरेक्टली मल में खून आने की समस्या से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। हालांकि, अगर किसी आईबीएस की वजह से डायरिया या कब्ज की दिक्कत हो गई है, जो कि क्रॉनिक हो गई, तो इस स्थिति में मल में खून आ सकता है। असल में, आईबीएस की वजह से बवासीर यानी पाइल्स जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में मल त्याग प्रक्रिया के दौरान मल में खून आने की दिक्कत देखी जा सकती है।"
इसे भी पढ़ें : मल के साथ खून आने की होती है समस्या तो तुरंत बंद कर देना चाहिए इन 4 आहारों का सेवन, बढ़ा सकते हैं परेशानी
आईबीएस होने पर मल में खून आने पर क्या करें?
सबसे पहले इस बात को समझें कि आईबीएस की वजह से मल में खून नहीं आ रहा है। इसका मतलब है कि आपको कोई और समस्या है, जिसका तुरंत इलाज किया जाना आवश्यक है। अगर मल में खून आने के साथ-साथ अन्य लक्षण दिखें, तो प्रोफेशनल पर जाने में देरी न करें। इनमें मल में खून आने के साथ-साथ मल का काला होना, ब्लीडिंग ज्यादा होना, चक्कर आना आदि शामिल हैं। यही नहीं, अगर मल में खून आने के साथ-साथ आपका वजन तेजी से गिर रहा है, बुखार और एनीमिया भी है, तो ये सभी गंभीर संकेत हैं। इसका मतलब है कि अब आपको मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें : पॉटी करते वक्त तेज गंध आना शरीर के इस हिस्से में कैंसर का संकेत, जानें किन संकेतों की अनदेखी हो सकती है घातक
निष्कर्ष
मल में खून आता है, तो इसके प्रति लापरवाही करना सही नहीं है। ऐसा कब्ज या डायरिया की वजह से होता है। साथ ही, अगर डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में कोई गंभीर समस्या है, तब भी मल में खून आ सकता है। अगर किसी के साथ ऐसा हो, तो उन्हें प्रोफेशनल की मदद लेनी चाहिए। इसके साथ-साथ अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करना चाहिए और लाइफस्टाइल में अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए।
All Image Credit: Freepik
FAQ
क्या पेट के इंफेक्शन से मल में खून आ सकता है?
हां, पेट में इंफेक्शन होने पर मल में खून आ सकता है। पेट में इंफेक्शन हो, तो आंतों में सूजन, जलन हो सकती है, जिससे रक्तस्राव का जोखिम बढ़ जाता है। पेट में इंफेक्शन होने पर पेट दर्द, दस्त, उल्टी और बुखार कई अन्य लक्षण नजर आ सकते हैं।क्या कब्ज के कारण मल में खून आ सकता है?
कब्ज के दौरान मल में खून आ सकता है। असल में, कब्ज के कारण मल सख्त हो जाता है, जिस वजह से मल त्याग प्रक्रिया कठिन हो जाती है। हालांकि, यह गंभीर समस्या नहीं है। आप पानी का इनटेक बढ़ाकर और डॉक्टर के उपचार की मदद से अपनी समस्या से राहत पा सकते हैं।आपको अपने मल में खून की चिंता कब करनी चाहिए?
मल में खून आ रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका शरीर स्वस्थ नहीं है। हालांकि, ऐसा कब्ज की वजह से हो सकता है, जिसे आप लाइफस्टाइल में बदलाव करके सुधार कर सकते हैं। जहां तक सवाल इस बात का है कि मल में खून की चिंता कब करनी चाहिए, इस बारे में डॉक्टर बताते हैं पेट में तेज दर्द, बुखार, कमजोरी, उल्टी, चक्कर आना, मल त्याग की आदतों में बदलाव, या लंबे समय तक लगातार खून बह रहा है, तो इन संकेतों को हल्के में न लें। तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच करवाएं।