Doctor Verified

प्रेग्नेंसी के दौरान मलद्वार से खून आना कितना सामान्य है? डॉक्टर से जानें राहत पाने के तरीके

How common is rectal bleeding during pregnancy in Hindi: अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपके मल से भी खून आता है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आइये जानते हैं प्रेग्नेंसी में मलद्वार से खून आना कितना सामान्य है?
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी के दौरान मलद्वार से खून आना कितना सामान्य है? डॉक्टर से जानें राहत पाने के तरीके


How common is rectal bleeding during pregnancy in Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरीके के बदलाव होते हैं। जैसे-जैसे भ्रूण का विकास जाता है वैसे-वैसे महिलाओं की शरीर में परिवर्तन आने लगते हैं। कुछ महिलाओं को कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान मलद्वार से खून आने की भी समस्या रहती है। आमतौर पर मलद्वार से खून आने के पीछे एनल फिशर, कोलन कैंसर और बवासीर आदि जिम्मेदार होते हैं। यही नहीं, मल से खून आने के पीछे कोई बीमारी भी हो सकती है। यह स्थिति कई बार किसी स्वास्थ्य समस्या की ओर भी इशारा हो सकता है। कई बार अगर मल से खून आ रहा है तो यह पाचन तंत्र में गड़बड़ी का भी संकेत हो सकता है।

इसलिए अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपके मल से भी खून (Causes of Rectal Bleeding During Pregnancy) आता है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कई बार यह खून पेशाब में भी उतर सकता है। मल के रास्ते भी कई बार काले रंग का तरल पदार्थ आ सकता है। ऐसी स्थिति में चिकित्सक से परामर्श लेना आवश्यक हो जाता है। आइये वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान मलद्वार से खून आना कितना सामान्य होता है। (Tips to Get Relief From Rectal Bleeding During Pregnancy in Hindi) - 

प्रेग्नेंसी के दौरान मलद्वार से खून आना कितना सामान्य होता है? (How Common is Rectal Bleeding During Pregnancy in Hindi)

National Institutes of Health (NIH) के मुताबिक प्रेग्नेंसी के दौरान मलद्वार से खून आना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। ऐसी स्थिति में मलद्वार से खून आना एक सामान्य स्थिति है, जोकि 40 फीसदी महिलाओं तक में हो सकती है। आमतौर पर देखा जाए तो यह एनल फिशर और बवासीर के कारण हो सकता है। कई मामलों में वेजाइनल डिलीवरी के बाद भी मलद्वार से खून (Rectal Bleeding After Vaginal Delivery) आ सकता है। बल्कि, यह महिलाओं में प्रेग्नेंसी के दौरान दिखाई देने वाला एक लक्षण है। पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही के दौरान ऐसा हो सकता है। लेकिन, अगर लंबे समय से आपको यह समस्या बनी है तो ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

rectalbleeding-inside

प्रेग्नेंसी के दौरान मलद्वार से खून आने से कैसे राहत पाएं? (How to Get Relief From Rectal Bleeding in Hindi)

  1. प्रेग्नेंसी के दौरान मलद्वार से खून पर आप एप्सम सॉल्ट को पानी में डालकर नहींं सकती हैं। इससे यह समस्या कम हो सकती है।
  2. प्रेग्नेंसी के दौरान मलद्वार से खून आने पर ज्यादा लंबे समय तक नहीं बैठना चाहिए।
  3. ऐसे में आपको गर्म पानी में (सिट्ज़ बाथ) नहाना चाहिए।
  4. इससे बचने या राहत पाने के लिए आपको ज्यादा देर तक टॉयलेट में नहीं बैठना चाहिए।
  5. ऐसे में आपको जंक और प्रोसेस्ड फूड्स को खाने से बचना चाहिए।
  6. इससे बचने के लिए अपने आहार में फाइबर फूड्स शामिल करें। 

प्रेग्नेंसी में मलद्वार से खून आने के कारण (Rectal Bleeding Causes During Pregnancy in Hindi)

  1. प्रेग्नेंसी में मलद्वार से खून आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं।
  2. इंफ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज या अल्ट्रेटिव कोलाइटिस होने पर भी प्रेग्नेंसी में मलद्वार से खून आ सकता है।
  3. ऐसे में बवासीर या फिशर होने से भी मलद्वार से खून आ सकता है।
  4. ऐसे में कई बार ज्यादा दवाएं खाने और स्टीरॉइड्स लेने से भी यह समस्या हो सकती हैं। 

Read Next

क्या हार्मोनल बदलाव के कारण स्तन में गांठ हो सकती है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer