Doctor Verified

गर्मियों में फोड़े-फुंसी क्यों हो जाते हैं? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

गर्मियों में फोड़े-फुंसी की समस्या होना बेहद आम है। अधिकतर लोगों को इस समस्या से परेशान होना पड़ता है। जानें, इसके कारण और बचाव के उपाय
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में फोड़े-फुंसी क्यों हो जाते हैं? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय


Boils and Pimples in Summer In Hindi: गर्मियों में आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ता है। इस मौसम में त्वचा से जुड़ी समस्याओं से ज्यादा परेशान होना पड़ता है। गर्मी के मौसम में फोड़े-फुंसी जैसी समस्याएं होना बेहद आम है। अधिकतर लोगों को गर्मियों में फोड़े-फुंसियां होती हैं। इस मौसम में कोई घमौरियों से परेशान रहता है, तो किसी को मुंहासे निकलने लगते हैं। लेकिन गर्मियों में फोड़े-फुंसी क्यों हो जाते हैं। आइए, फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के डॉक्टर रमन कुमार से जानते हैं गर्मियों में फोड़े-फुंसी होने के कारण और बचाव के उपाय (Boils and Pimples in Summer Causes and prevetion Tips in Hindi)-

गर्मियों में फोड़े-फुंसी क्यों हो जाते हैं?- Boils and Pimples in Summer Causes in Hindi

  • गर्मियों में फोड़े-फुंसी होना बेहद आम है। इसका मुख्य कारण गर्मी की वजह से अत्यधिक पसीना आना हो सकता है।
  • इसके अलावा, अगर गर्मियों में त्वचा रूखी यानी ड्राई (Dry Skin in Hindi) रहती है, तो भी फोड़े-फुंसी होने का जोखइम बढ़ जाता है।
  • गर्मियों में बैक्टीरिया या संक्रमण की वजह से भी त्वचा पर फोड़े-फुंसियां हो सकती हैं।
  • शरीर में गर्मी बढ़ने की वजह से भी त्वचा पर फोड़े-फुंसी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Abscess: फोड़े फुंसी से हैं परेशान तो जान लें इसके कारण, लक्षण और उपचार

 

pimples

गर्मियों में फोड़े-फुंसी से बचाव कैसे करें?- Boils and Pimples in Summer Prevention Tips in Hindi

  • फोड़े-फुंसी से बचने के लिए आपको दिन में दो बार जरूर नहाना चाहिए।
  • अगर आपके फोड़े-फुंसियां हैं, तो पसीने को सुखाएं।
  • अगर आपकी ड्राई स्किन है, स्किन को मॉइश्चराइज जरूर रखें। इससे आपकी फोड़े-फुंसी की समस्या से बचाव होगा।
  • अपनी त्वचा को साफ रखें। जब त्वचा साफ रहेगी, तो इंफेक्शन आदि से बचाव होगा।
  • अगर आपको त्वचा पर लंबे समय तक फोड़े-फुंसी हैं, तो डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें- फुंसी (पिंपल्स) और फोड़े में अंतर कैसे पहचानें? जानें दोनों समस्याओं के कारण और बचाव के उपाय


गर्मियों में फोड़े-फुंसी होना बेहद आम है। लेकिन अगर आपको लंबे समय तक यह समस्या बनी रहती है, तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल न करें। इस स्थिति में आपको दिक्कत हो सकती है। कुछ मामलों में फोड़े-फुंसी होने के पीछे कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं।

Read Next

12 June 2024: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer