Doctor Verified

बार-बार बालतोड़ होने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से

What Deficiency Causes Boils: बालतोड़ यानी त्वचा में गांठ होना। कई बाहरी कारण यह समस्या बार-बार होने का कारण बन सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार बालतोड़ होने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से


What Causes Boils To Coming Back: त्वचा में इंफेक्शन होने के कारण काफी परेशानी हो सकती है। कई स्किन इंफेक्शन तो व्यक्ति को दिनभर परेशान करके रख सकते हैं। ऐसी ही त्वचा से जुड़ी एक समस्या है बालतोड़ की समस्या। शरीर में किसी भी हिस्से में बाल अचानक टूट जाने पर वहां गांठ हो जाती है। यह गांठ मवाद से भरी होती है, जो लाल या सफेद रंग की हो सकती है। इस समस्या को ही बालतोड़ कहा जाता है। अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यह बड़ी समस्या भी बन सकती है। कई मामलों में एक बार ठीक होने के बाद यह समस्या बार-बार होने लगती है। लेकिन ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं। इन कारणों के बारे में जानने के लिए हमने बात कि गुरुग्राम से पारस हेल्थ के इंटरनल मेडिसिन, एचओडी डॉ. आरआर दत्ता से।

boils 

बार-बार बालतोड़ होने के क्या कारण होते हैं? Causes of Recurring Boils In Hindi 

बैक्टीरियल इंफेक्शन- Bacterial Infection

कई लोग मानते हैं कि शरीर में हीट बढ़ने से बालतोड़ की समस्या हो सकती है। जबकि ऐसा नहीं है। त्वचा में बार-बार बालतोड़ होने का कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन (स्टैफिलोकोकस ऑरियस) होता है। ऐसे में त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया बार-बार इंफेक्शन कर सकते हैं। 

त्वचा के अन्य संक्रमण- Skin Infection

अगर आपको त्वचा से जुड़ी अन्य समस्या है, तो ऐसे में भी आपको बालतोड़ की समस्या हो सकती है। इसके अलावा अगर व्यक्ति की इम्यूनिटी कमजोर है, तो उसे यह इंफेक्शन जल्दी हो सकता हैं। 

हाइजीन नजरअंदाज करना- Avoid Hygiene

अगर आप हाइजीन का ध्यान नहीं रखते हैं, तो ऐसे में भी आपको यह समस्या हो सकती है। क्योंकि इसके कारण त्वचा में बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जो बालतोड़ होने का कारण बन सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- बालतोड़ क्यों होता है? जानें इसका कारण, लक्षण और इलाज

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना- Infected Person

अगर आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाते हैं, तो भी आपको यह समस्या हो सकती है। अगर आप किसी व्यक्ति के साथ अपना सामान शेयर करते हैं, तो उनकी त्वचा के बैक्टीरिया आपकी त्वचा में आ सकते है.

बिना सोचे समझें प्रोडक्ट इस्तेमाल करना- Use Products

कुछ लोग बिना सोचे-समझें कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में गलत स्किन प्रोडक्ट के साइड इफेक्ट्स के भी यह परेशानी हो सकती है। इसलिए हमेशा अपने स्किन टाइप के मुताबिक ही प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- बालतोड़ में होने वाली समस्याओं को करना है दूर, इन 6 चीजों से करें परहेज

बार-बार बालतोड़ होने की समस्या से कैसे डील करें- How To Deal With Recurring Boils 

पूरा इलाज करवाएं

कई बार हम इलाज पूरा करवाए बिना ही दवाइयां बंद कर देते हैं। ऐसे में इंफेक्शन पूरी तरह ठीक नहीं हो पाता है। इसके कारण त्वचा में बालतोड़ की समस्या बार-बार होने लगती है। इसलिए इलाज का पूरा ध्यान रखें जिससे त्वचा से बैक्टीरिया न पनप पाएं। 

हाइजीन मेंटेन करें

हाइजीन मेंटेन न रखना बालतोड़ का बड़ा कारण होता है। इसके कारण त्वचा में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इसके कारण आपको बार-बार बालतोड़ की समस्या हो सकती है। 

किसी का सामान इस्तेमाल न करें

अपना सामान किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें। खासकर के आपका टॉवल और रेजर। क्योंकि इन चीजों के जरिये बैक्टीरिया शेयर होते हैं, जो इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं। 

डायबिटीज कंट्रोल रखें

डायबिटीज के कारण भी घाव ठीक होने में परेशानी होती है। यह भी बालतोड़ का कारण बन सकता है।

Read Next

14 June 2024: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer