हमारे शरीर की त्वचा पर कई बार छोटे-छोटे फोड़े-फुंसी या घाव हो जाते हैं जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन कुछ फोड़े ऐसे भी होते हैं, जो बहुत ही दर्दनाक और सफेद पीप से भरे हुए होते हैं। पीप, सूजन और दर्द वाले फोड़े को आम भाषा में बालतोड़ (Boil या Furuncle) कहा जाता है। बालतोड़ एक प्रकार का स्किन इंफेक्शन होता है, जो बालों की जड़ पर पैदा होता है। बालतोड़ एक ऐसी परेशानी है, जिसका इलाज समय पर न किया जाए, तो ये दोबारा भी हो सकता है।
किसी भी अन्य मौसम के मुकाबले बालतोड़ की परेशानी बारिश के मौसम में ज्यादा देखी जाती है। यही कारण है हम आपको बताने जा रहे हैं बालतोड़ से राहत पाने का घरेलू इलाज (Baltod Ka Ilaj Aur Dawa)।
इसे भी पढ़ेंः क्या नारियल पानी पीकर वजन कम किया जा सकता है? जानें Weight Loss के लिए इसे पीने का सही तरीका
बालतोड़ क्या होता है- Baltod kya Hota Hai
दिल्ली के जनरल फिजिशियन और एमबीबीएस डॉ. सुरिंदर कुमार के अनुसार, बालतोड़ जैसा की नाम से ही स्पष्ट होता है, ये बालों की जड़ में होने वाली एक समस्या है। मुख्य रूप स बाल तोड़ त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया और संक्रमण के कारण होती है। बालतोड़ का संक्रमण त्वचा के अंदर गहराई तक पहुंचता है और वहां मवाद भर जाती है। बालतोड़ की शुरुआत एक लाल, कठोर गांठ से होती है जो धीरे-धीरे बड़ी होती जाती है और समय के साथ दर्द बढ़ता ही चला जाता है। इसलिए बालतोड़ का इलाज बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है।
इसे भी पढ़ेंः Fat to Fit: 1000 करोड़ के चैलेंज में मंत्री ने 4 महीने में घटाया 15 किलो वजन
बालतोड़ के कारण- Baltod ka Karan
किसी भी व्यक्ति को बालतोड़ होने के कई कारण होते हैं। इसमें सफाई न रखना सबसे आम बात है। आइए जानते हैं बालतोड़ के कारण क्या हैं-
- लंबे समय तक त्वचा पर गंदगी जमा हो जाए और बाल की जड़ें सही तरीके से साफ न हो, तो बैक्टीरिया आसानी से पनपते हैं, जिससे बालतोड़ी की परेशानी होती है।
- त्वचा पर ज्यादा पसीना आने के कारण भी फोड़े-फुंसी और बालतोड़ की समस्या देखी जाती है।
- जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उन्हें संक्रामक बीमारियों के साथ-साथ बालतोड़ का खतरा भी कई गुणा होता है।
- डायबिटीज के मरीज जिनका इम्यून सिस्टम काफी कमजोर है, उन्हें भी इस तरह की स्किन से जुड़ी समस्या होती है।
इसे भी पढ़ें- खून की खराबी से होती है थकान, पिंपल और वजन की समस्या, ये हैं खून की सफाई के 5 आसान उपाय
बालतोड़ के लक्षण- symptoms of Baltod
- फोड़े-फुंसी के के आसपास की स्किन लाल दिखई देना
- घाव के पास सूजन और तेज दर्द होना
- फोड़े दबाने पर गांठ जैसा महसूस होना
- मवाद (पस) बनना
- पस बढ़ने पर तेज बुखार आना
- थकान और कमजोरी महसूस करना
बालतोड़ से राहत पाने के घरेलू नुस्खे- Home Remedies of Baltod
यदि बालतोड़ शुरुआती अवस्था में है और बहुत ज्यादा बड़ा या गंभीर नहीं है, तो आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं। आइए आगे जानते हैं बालतोड़ से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय क्या-क्या हैं।
1. गर्म पानी से सिंकाई- Hot Compress
बालतोड़ की समस्या से राहत पाने का सबसे आसान और प्रभावी घरेलू उपाय है गर्म पानी से सिंकाई। एक साफ कपड़ा गरम पानी में भिगोएं और निचोड़ें। इसे बालतोड़ पर 10-15 मिनट तक रखें। डॉक्टर कहती हैं कि गरम पानी से सिंकाई करने से बालतोड़ में होने वाली सूजन और जलन कम होती है। गरम पानी की सिंकाई बालतोड़ वाले हिस्से का ब्लड सर्कुलेशन सुधारती है, जिससे पीप नहीं जमता है।
2. हल्दी का लेप
हल्दी में एंटी- इंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते हैं। बालतोड़ की समस्या में हल्दी पाउडर को नारियल के तेल में मिलाकर एक लेप तैयार करें और इसे लगाएं। बालतोड़ पर हल्दी का लेप लगाने के बाद इसे 2 घंटे बाद धो लें। दिन में 2 बार हल्दी का लेप लगाने से बालतोड़ के संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है।
नीम
नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं। नीम की पत्तियां कई समस्याओं के लिए फायदेमंद होती हैं। बालतोड़ की समस्या होने पर आप इसके रस का इस्तेमाल करें। यह बिना किसी साइडइफेक्ट के बालतोड़ की समस्या को दूर करने में असरकारी साबित होता है। नीम को बालतोड़ पर लगाने के लिए नीम की कुछ पत्तियां लें। इसे अच्छी तरह पीसकर घाव वाले स्थान पर लेप की तरह लगाएं। इससे आपको तुरंत राहत मिलेगा।
लहसुन
लहसुन को सुबह खाली पेट चबाने से सेहत को बहुत ही लाभ होते हैं। बालतोड़ के इलाज में लहसुन भी आपके लिए गुणकारी साबित हो सकता है। इसमें एलिसिन नामक तत्व होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरिया की तरह कार्य करता है। बालतोड़ से राहत पाने के लिए कुछ लहसुन की कलियां लें, इसे अच्छे से पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब अपने घाव वाले स्थान को अच्छे से साफ करें और उसपर लेप की तरह लगाएं। करीब 20 मिनट बाद लेप को अच्छी तरह से धो लें। दिन में करीब 1 से 2 बार ऐसा करने से आपको तुरंत राहत मिलेगा।
बालतोड़ से बचने के लिए क्या करें?
बालतोड़ जैसी समस्या से बचाव के लिए शरीर की सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। आपको बालतोड़ की परेशानी न हो, इसके लिए आप नीचे बताए गए टिप्स को अपना सकते हैं।
दिन में एक बार साबुन और पानी से अच्छे से नहाएं।
नहाने के बाद शरीर के हर अंग को सूती के तौलिये से सुखाएं।
तौलिये को सप्ताह में 2 बार गुनगुने पानी से धोएं, ताकि बैक्टीरिया निकल जाएं।
इम्यून सिस्टम मजबूत रखने के लिए प्रोटीन, कैल्शियम यु्क्त खाना खाएं।
निष्कर्ष
बालतोड़ एक आम लेकिन काफी दर्दनाक समस्या है। बालतोड़ को सही देखभाल और घरेलू उपायों से ठीक की जा सकती है। हल्दी, नीम, और गर्म सेंक जैसे घरेलू उपाय बालतोड़ की परेशानी को दूर कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि अगर आपको बालतोड़ की परेशानी 2 सप्ताह से ज्यादा तक बनीं रहती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से जरूर बात करें।
Read More Article on Home Remedies in Hindi
FAQ
बालतोड़ कितने दिन में ठीक होता है?
अगर बालतोड़ हल्का है और घरेलू उपाय किए जाएं तो यह 5 से 7 दिनों में बिना किसी परेशानी के ठीक हो जाता है। लेकिन बालतोड़ में पीप की मात्रा ज्यादा हो रही है, तो इस समस्या को ठीक होने में 10 से 15 दिनों का भी समय लग सकता है।क्या बालतोड़ को फोड़ना चाहिए?
नहीं, बालतोड़ को कभी भी खुद से फोड़ना या दबाना नहीं चाहिए। इससे संक्रमण और फैल सकता है और त्वचा पर दाग भी हो सकता है। बालतोड़ को फोड़ने से संक्रमण, खुजली और दर्द बढ़ता है।क्या बोलतोड़ छूने से फैलता है?
हां, बालतोड़ में मौजूद बैक्टीरिया संक्रमित मवाद छूने से त्वचा के अन्य हिस्से में फैल सकते हैं। इसके अलावा बालतोड़ से संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, रेजर और तौलिये का इस्तेमाल करने से भी बालतोड़ फैलता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version