Doctor Verified

बच्चों के चेहरे पर हो रही है फुंसी? हो सकते हैं ये कारण डॉक्टर से जानें

कई बार बच्चों के चेहरे पर फुंसी होने की समस्या होती है। लेकिन इसके क्या कारण हो सकते हैं? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के चेहरे पर हो रही है फुंसी? हो सकते हैं ये कारण डॉक्टर से जानें

Bachoo Ke Chehre Par Kyu Hote Hai Pimple In Hindi: कई बार बच्चों को चेहरे पर पिंपल आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके कारण बच्चों के चेहरे के बुरा दिखने और कई अन्य परेशानियां हो सकती हैं। लेकिन कई बार पेरेंट्स इसके कारण को समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. आलिया अब्बास रिज़िवी (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें बच्चे के चेहरे पर फुंसी क्यों होती हैं?


इस पेज पर:-


बच्चे के चेहरे पर फुंसी क्यों होती हैं? - Why do babies get pimples on their faces?

एक्सपर्ट के अनुसार, बच्चों की बढ़ती उम्र के दौरान उनके शरीर में कई बदलाव आते हैं, लेकिन बच्चों के चेहरे पर फुंसियां कई कारणों से हो सकती हैं, जिनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

हार्मोन्स के कारण

बच्चों की बढ़ी उम्र के कारण उनके शरीर में हार्मोन्स में बदलाव आने पर बच्चों के शरीर में कई बदलाव आते हैं, जिसके कारण बच्चों को फुंसी होने, एक्ने होने और त्वचा से जुड़ी कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों को ट‍िफिन में न दें ये 5 चीजें, ज्‍यादा खाने से बढ़ता है मोटापे का खतरा

what causes pimples on childrens face in hindi 01 (5)

जेनेटिक्स के कारण

कई बार बच्चों को जेनेटिक्स के कारण भी चेहरे पर एक्ने की समस्या हो सकती है यानी अगर माता-पिता या घर के बड़े पहले से इस समस्या से पीड़ित हैं तो इसके कारण बच्चों को एक्ने की समस्या हो सकती है। इससे बच्चे के शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने और सीबम के उत्पादन के बढ़ने की समस्या होती है, जिससे एक्ने बढ़ते हैं।

दवाइयों के कारण

कई बार बच्चों की दी जाने वाली दवाइयों के कारण भी उनको एक्ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर बच्चे को एक्ने की समस्या अधिक होती है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें और डॉक्टर से पूछे बिना बच्चों को दवाई न दें।

इसे भी पढ़ें: मुलेठी से करें एक्ने दूर, जानें इस्तेमाल का तरीका

पर्यावरण के कारण

कई बार हवा की गुणवत्ता में बदलाव आने, धूल-मिट्टी और प्रदूषण जैसे पर्यावरण में बदलाव होने के कारण बच्चों को त्वचा में जलन, खुजली, रैशेज और एक्ने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, पर्यावरण में नमी होने और अधिक पसीना आने के कारण त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे भी बच्चों को एक्ने की समस्या हो सकती है।

कास्मेटिक प्रोडक्ट्स के कारण

बच्चे के चेहरे पर कास्मेटिक या मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिसके कारण बच्चे के चेहरे पर एक्ने की समस्या हो सकती है। ऐसे में बच्चों के चेहरे पर कास्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें।

निष्कर्ष

बच्चों को चेहरे पर एक्ने की समस्या हार्मोन्स के असंतुलित होने, जेनेटिक्स, दवाइयों के सेवन, कास्मेटिक प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल और पर्यावरण के बदलाव के कारण हो सकती है। ऐसे में बच्चे के चेहरे पर एक्ने की समस्या के अधिक बढ़ने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें और बच्चे को अगर किसी चीज से एलर्जी है सतर्क रहें।

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Read Next

बच्चे के दांत देरी से आने का क्या कारण है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Aug 18, 2025 00:04 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS