Bachoo Ke Chehre Par Kyu Hote Hai Pimple In Hindi: कई बार बच्चों को चेहरे पर पिंपल आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके कारण बच्चों के चेहरे के बुरा दिखने और कई अन्य परेशानियां हो सकती हैं। लेकिन कई बार पेरेंट्स इसके कारण को समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. आलिया अब्बास रिज़िवी (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें बच्चे के चेहरे पर फुंसी क्यों होती हैं?
बच्चे के चेहरे पर फुंसी क्यों होती हैं? - Why do babies get pimples on their faces?
एक्सपर्ट के अनुसार, बच्चों की बढ़ती उम्र के दौरान उनके शरीर में कई बदलाव आते हैं, लेकिन बच्चों के चेहरे पर फुंसियां कई कारणों से हो सकती हैं, जिनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
हार्मोन्स के कारण
बच्चों की बढ़ी उम्र के कारण उनके शरीर में हार्मोन्स में बदलाव आने पर बच्चों के शरीर में कई बदलाव आते हैं, जिसके कारण बच्चों को फुंसी होने, एक्ने होने और त्वचा से जुड़ी कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
All Images Credit- Freepik