Avocado seed oil for acne: एक्ने के बाद अक्सर चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आते हैं और ये लंबे समय तक बने रहते हैं। खास बात ये है कि ये दाग धब्बे जल्दी ठीक नहीं होते और आपने अगर एक्ने के दौरान बार-बार दानों पर हाथ लगाया हो तो ये समस्या और बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति में अक्सर लोग तरह-तरह के स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं ताकि दाग-धब्बे हल्के हो सकें और त्वचा पूरी तरह से साफ हो जाए। ऐसे में आप ये नेचुरल उपाय भी अपना सकते हैं। आप एक्ने के दाग को कम करने के लिए एवोकाडो सीड ऑयल की मदद ले सकते हैं। इस तेल में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि दाग-धब्बों को कम करने के साथ स्किन सेल्स की बनावट को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। आइए, जानते हैं Dr. Shireen Furtado, Sr. Consultant - Medical & Cosmetic Dermatology, Aster CMI Hospital, Bangalore से कि एक्ने के दागों को कम करने में ये तेल कैसे मददगार है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।
एक्ने के दागों को हटाने के लिए एवोकाडो ऑयल कैसे फायदेमंद है?
Dr. Shireen Furtado बताते हैं कि त्वचा की देखभाल के लिए एवोकाडो के बीज का तेल लोकप्रिय रहा है। यह एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और स्वस्थ वसा से भरपूर होता है जो त्वचा को स्वस्थ और स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। यह तेल त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखता है, जिससे समय के साथ निशान कम दिखाई देते हैं।
सूजन रोधी गुणों से भरपूर
एक्ने के दागों को कम करने में एवोकाडो ऑयल काफी कारगर तरीके से मददगार है। ये सूजन-रोधी गुणों से भरपूर है जो कि पुराने मुंहासों के निशानों से होने वाली रेडनेस और जलन को कम कर सकते हैं। इससे मुंहासों को धीमे-धीमे हीलिंग में मदद मिलती है जिससे त्वचा साफ होने लगती है और बेदाग त्वचा पाने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: बालों को झड़ने से रोकता है एवोकाडो ऑयल, जानें इस्तेमाल के 4 तरीके
कोलेजन बूस्टर है ये तेल
एवोकाडो के बीज का तेल कोलेजन उत्पादन को भी बढ़ावा देता है, जिससे त्वचा चिकनी और दृढ़ बनती है। इस तेल से नियमित मालिश करने से रक्त प्रवाह और त्वचा की बनावट में सुधार हो सकता है। इससे नए स्किन सेल्स को बढ़ावा मिलता है और त्वचा की बनावट बेहतर होती है।
चेहरे पर कैसे लगाएं एवोकाडो सीड ऑयल?
एवोकाडो के बीज का तेल आप खरीदकर भी लगा सकते हैं या फिर एवोकाडो के बीज को सूखाकर, इसका डस्ट बनाकर तेल में मिलाकर लगाएं। आप इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं। 10 मिनट रखें और पानी से चेहरा धो लें। इसके अलावा आप विटामिन ई को एवोकाडो सीड ऑयल में मिलाकर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं त्वचा में अवशोषित हो जाने वाले ये 5 तेल (Dry Oil), जानें कैसे?
हालांकि, यह निशानों को कम कर सकता है, लेकिन उन्हें पूरी तरह से नहीं हटा सकता। सर्वोत्तम परिणामों के लिए, इसका उपयोग एक स्वस्थ त्वचा देखभाल दिनचर्या और त्वचा विशेषज्ञ की सलाह के साथ किया जाना चाहिए।