त्वचा की कई समस्याएं दूर करने में फायदेमंद है प्रिक्ली पियर सीड ऑयल (कांटेदार नाशपाती), ऐसे करें इस्तेमा

प्रिकली पियर सीड ऑयल में लिनोलिक एसिड, ओमेगा 6 और 9, अमीनो एसिड, जिंक, पॉलीफेनोल्स, बीटा लेंस होता है। यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा की कई समस्याएं दूर करने में फायदेमंद है प्रिक्ली पियर सीड ऑयल (कांटेदार नाशपाती), ऐसे करें इस्तेमा

प्रिकली पियर सीड ऑयल यानि कि कांटेदार नाशपाती का तेल बहुत फायदेमंद होता है। प्रिकली पियर सीड ऑयल (Prickly Pear Seed Oil) में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो सीधे आपकी स्किन पर काम करते हैं और ये कई समस्याओं को दूर करते हैं। पिछले कुछ सालों में प्रिकली पियर सीड ऑयल का चलन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मिडिल ईस्ट, मेडिटेरियन और कैरेबियाई द्वीपों के लोगों के बीच बढ़ा है। 

प्रिकली पियर सीड ऑयल में लिनोलिक एसिड, ओमेगा 6 और 9, अमीनो एसिड, जिंक, पॉलीफेनोल्स, बीटा लेंस और विटामिन के आदि पाए जाते हैं। इनके नियमित इस्तेमाल से स्किन की समस्याएं दूर होती हैं। प्रिकली पियर सीड ऑयल को आप अपने स्किन केयर रूटीन में आसानी से शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर प्रिकली पियर सीड ऑयल (Prickly Pear Seed Oil Benefits) लगाने के फायदों के बारे में।

त्वचा पर प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल लगाने के फायदे - Prickly Pear Seed Oil Benefits for Skin

झाइयों को करें कम

प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल चेहरे पर लगाने से झाइयों को कम करने में मदद मिलती हैं। इसमें विटामिन-ई और एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा के डैमेज को ठीक करता है। जिसकी वजह से बढ़ती उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों और झाइयों से राहत मिलती है। 'मोलेक्यूल्स' पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार नियमित तौर पर चेहरे पर प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल लगाने से स्किन की रंगत भी निखरती है। चेहरे की झाइयों पर प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल 10 मिनट तक लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा नियमित करने से झाइयों को कम करने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ेंः त्वचा को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें बाजरा से बना बॉडी स्क्रब, जानें इसके फायदे और घर पर बनाने का तरीका

ड्राई स्किन की समस्या को करें दूर

चेहरे पर प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल लगाने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है। इस तेल में मौजूद विटामिन के और अमीनो एसिड स्किन में डीप मॉइश्चराइज करते हैं। जिसकी वजह से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है। ड्राई स्किन को ठीक करने के लिए प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल को त्वचा पर टैप-टैप करके लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। जब प्रिक्ली पियर सीड ऑयल त्वचा में पूरी तरह समा जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी।

Prickly-Pear-Seed-Oil-ins1

त्वचा को रखता है जवां

प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल त्वचा में कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में कसाव आता है और यह स्किन को जवां रखता है। एमडीपीआई की स्टडी के अनुसार  प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल का इस्तेमाल करने से प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा में हुए डैमेज को भी ठीक करने में मदद मिलती है। त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए आप रोजाना सीरम के तौर पर प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सूजन को करता है कम

बायोमेड रिसर्च इंटरनेशनल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल त्वचा की सूजन को कम करता है। इस तेल में एंटी-इंफेमेट्री गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन, लालिमा और मुंहासों को कम करते हैं। त्वचा की सूजन को कम करने के लिए प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल की कुछ बूंदें टैप-टैप करके त्वचा पर लगाएं। 10 मिनट तक प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल को त्वचा पर लगा रहने दें। इसके बाद त्वचा को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से त्वचा की सूजन को कम होगी।

इसे भी पढ़ेंः सनस्क्रीन से जुड़ी ये 5 गलतियां त्वचा को पहुंचा सकती है नुकसान, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में

नोटः प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन किसी भी नए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल त्वचा पर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या इंफेक्शन महसूस होता है तो इसका इस्तेमाल न करें। प्रेग्नेंट और स्तनपान करवाने वाली महिलाएं प्रिक्ली पीयर सीड ऑयल का इस्तेमाल डॉक्टर और एक्सपर्ट की देखरेख में ही करें।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

सेबोरिक डर्मेटाइटिस के कारण त्वचा पर बन जाती है सफेद या पीले रंग की पपड़ी, जानें इसे ठीक करने के तरीके

Disclaimer