Causes Of Leg Acne In Hindi: मौसम बदलते ही आपने स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती हैं। खासकर, बरसात की वजह से स्किन में पसीने काफी ज्यादा आते हैं। अगर पसीने आने पर स्किन की साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो इस स्थिति में रैशेज, इचिंग, दाने आदि हो जाते हैं। स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम होने पर बहुत जरूरी है कि आप अपनी स्किन की प्रॉपर केयर करें। बहरहाल, आपने नोटिस किया होगा कि कई लोगों को पैरों में दाने हो जाते है। इन दानों खुजली और जलन जैसी समस्या भी देखने को मिलती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पैरों में दाने क्यों हो जाते हैं? और इस तरह की कंडीशन से किस तरह बचाव किया जा सकता है? आइए, जानते हैं राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से।
पैरों में दाने होने के कारण- What Causes Leg Acne In Hindi
एक्जिमा
एक्जिमा जिसे एक्टोपिक डर्माटाइटिस भी कहा जाता है। यह एक तरह की स्किन कंडीशन है। यह कॉमन भी है। एक्जिमा होने पर स्किन में खुजली, रैशेज जैसी कई दिक्कतें हो जाती हैं। कई बार एक्जिमा का असर सीधे-सीधे पैरों पर नजर आता है। कभी-कभी ये लाल बम्पी होते हैं, जिन पर खुजली करने से खून निकल आता है। एक्जिमा होने पर खुजली नहीं करनी चाहिए, इससे स्किन कंडीशन बिगड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: पैरों में होने वाले रैशेज किन कारणों से होता है? जानें इससे बचाव के उपाय
बहुत ज्यादा पसीना
स्किन रैशेज और एक्ने की समस्या का एक कारण बहुत ज्यादा पसीना आना भी होता है। अगर आप टाइट कपड़े पहनते हैं, टाइट जींस पहनते हैं, तो इस तरह की स्थिति में ज्यादा पसीने आने लगता है। ज्यादा पसीना आने की वजह से प्रभावित हिस्से में दाने निकल जाते हैं, जिसमें खुजली होने लगती है। अगर आप खुजली कर देते हैं, तो रैशेज का रिस्क भी बढ़ जाता है।
एलर्जी
अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है, तो उसके प्रभाव के तौर पर आपके पैरों में दाने हो सकते हैं। उदाहरण के रूप में समझें कि आपको डस्ट से एलर्जी है और आप उसके संपर्क में आ जाते हैं। खासरक, डस्ट अगर पैरां को छू जाता है, तो वहां दाने या एक्ने हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे की तरह आपके पैर भी मांगते हैं देखभाल, जानें कैसे रखें अपने पैरों की देखभाल
स्ट्रेस
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई बार स्ट्रेस की वजह से भी पैरों में दाने नजर आने लगते हैं। हालांकि, आमतौर पर यही देखने में आता है कि स्ट्रेस की वजह से हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसका प्रभाव चेहरे पर पड़ता है। लेकिन, कभी-कभी इसका प्रभाव पैरों पर भी नजर आता है यानी पैरों पर दाने निकल आते हैं।
इसे भी पढ़ें- लाल धब्बे हटाने के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय
पैरों में हो रहे दाने से कैसे बचाव करें- Leg Acne Prevention Tips In Hindi
- अगर आपको मौसम बदलते ही स्किन प्रॉब्लम होने लगती है, तो हमेशा कॉन्शस रहें।
- हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहनें और हाइजीन का पूरा ध्यान रखें।
- सिंथेटिक फैब्रिक के कपड़े न पहनें, इससे लेग रैशेज या एक्ने का रिस्क बढ़ जाता है।
- पैरों को सावधानी से एक्सफोलिएट करें। ओवर एक्सफोलिएट करने से स्किन में दाने निकल आते हैं।
FAQ
अचानक शरीर में दाने होने का क्या कारण है?
अचानक शरीर में दाने होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे स्मोकिंग, एलर्जी के संपर्क में आना, इंफेक्शन आदि। इसके अलावा स्किन प्रॉब्लम भी शरीर में दानों का कारण बन सकते हैं। इसमें एक्जिमा, सोरायसिस आदि शामिल हैं।त्वचा के दाने पर क्या लगाना चाहिए?
अगर लंबे समय से स्किन रैशेज है, तो बेहतर होगा कि एक्सपर्ट से अपनी जांच करवाएं। हालांकि, कुछ घरेलू उपचारों की मदद से भी स्किन के दाने रिमूव किए जा सकते हैं, जैसे एलोवेरा जेल और नारियल तेल लगाएं।एलर्जी में दाने कितने समय तक रहते हैं?
एलर्जी में दाने लंबे समय तक रह सकते हैं और इसमें खुजली आदि समस्या हो सकती है। इसका सही समय पर इलाज किया जाना आवश्यक है।