Danger Signs in Pregnancy- प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं में शारीरिक और मानसिक तौर पर कई बदलाव होते हैं। ऐसे में महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर रहती हैं। कुछ महिलाओं की प्रेग्नेंसी काफी आम होती है, जबकि कई महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान कॉम्लिकेशंस का सामना करना पड़ता है। प्रेग्नेंसी में उल्टी, चक्कर, कमजोरी, शरीर में दर्द होना जैसी समस्याएं काफी आम हैं, लेकिन कई बार महिलाएं कुछ ऐसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करती हैं, जिसका नकारात्मक असर भ्रूण और मां दोनों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए प्रेग्नेंसी में नजर आने वाले किसी भी तरह के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये मिसकैरेज का कारण बन सकते हैं। समाधान मैटरनिटी एंड होप आईवीएफ सेंटर की गयनेकोलॉजिस्ट डॉ. तनुश्री पांडे पडगांवकर से जानते हैं कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में जो प्रेग्नेंसी के दौरान खतरे का संकेत हो सकते हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान खतरे का संकेत क्या हैं? - What Are The Danger Signs During Pregnancy in Hindi?
योनि से ब्लीडिंग होना - Vaginal Bleeding
प्रेग्नेंसी के दौरान योनि से ब्लीडिंग होना गर्भपात या गर्भावस्था से जुड़ी अन्य समस्याओं का संकेत हो सकता है। खासकर शुरुआत के तीन महीनों में अगर योनि से ब्लीडिंग के साथ दर्द हो रहा हो तो यह खतरे की बात होती है।
बार-बार उल्टी होना - Non Stop Vomiting
गर्भावस्था के दौरान बार-बार उल्टी होना हाइपरमेसिस ग्रेविडेरम की समस्या का लक्षण हो सकता है, जिसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह खतरे का संकेत हो सकता है। इसलिए अगर प्रेग्नेंसी में आपको बार-बार उल्टी हो रही है और आप खाना नहीं पचा पा रहे हैं तो जल्द से जल्द डॉक्टर से जांच करवाएं।
तेज सिरदर्द और धुंधली आंखों की रोशनी - Headache And Blurred Vision
गर्भावस्था के दौरान तेज सिरदर्द और धुंधली आंखों की रोशनी खतरे का संकेत हो सकते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान तेज सिरदर्द आपकी आंखों की रोशनी को प्रभावित कर सकता है, और ब्लड प्रेशर बढ़ने का संकेत होता है। गर्भावस्था के 20 हफ्ते के बाद बार-बार सिरदर्द होना प्री-एक्लेमप्सिया का संकेत हो सकता है, जो एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। जबति धुंधली आंखों की रोशनी गर्भावस्था के दौरान आंसू उत्पादन में कमी का कारण हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दौरान स्किन ड्राई क्यों हो जाती है? डॉक्टर से जानें इसका कारण और इलाज
खुजली और सूजन - Intense Intching And Swelling
गर्भावस्था के दौरान कोलेस्टेसिस के कारण तेज खुजली या सूजन की समस्या हो सकती है। इसलिए बहुत ज्यादा खुजली या सूजन महसूस होने पर अपने हेल्थ एक्सपर्ट से जांच करवाएं, क्योंकि ये एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो मां और बच्चे दोनों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
View this post on Instagram
पेट दर्द - Abdominal Pain
प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ते हुए भ्रूण के बढ़ने के कारण गर्भाश्य भी बढ़ता है, जिससे पेट में दर्द होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी यह दर्द किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। अगर आपको पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें।
Image Credit- Freepik