टिक बाइट क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

हरी घास या पहाड़ी इलाके में ज्‍यादातर पाए जाने वाले कीड़े को ट‍िक कहते हैं और इससे होने वाले इंफेक्‍शन को हम ट‍िक बाइट कहते हैं 
  • SHARE
  • FOLLOW
टिक बाइट क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय


टिक बाइट क्या है? टिक एक कीड़ा होता है ज‍िसके काटने को होने वाले इंफेक्‍शन को ट‍िक बाइट कहते हैं। स्‍क‍िन पर च‍िपककर ये स्‍क‍िन से ब्‍लड न‍िकाल लेता है। ज्‍यादातर पहाड़ी इलाकों में पाए जाने वाला ये कीड़ा भूरा, काला या लाल हो सकता है। ट‍िक बाइट होने पर त्‍वचा लाल हो जाती है, रैशेज या जलन हो सकती है। ट‍िक बाइट को हल्‍के में नहीं लेना चाहिए कुछ गंभीर मामलों में इंफेक्‍शन फैलने के कारण बुखार, गांठ पड़ना जैसे लक्षण भी नजर आते हैं। ट‍िक बाइट से बचने के ल‍िए आप बाहर न‍िकलने से पहले फुल स्‍लीव शर्ट और फुल पैंट पहनें, कोशि‍श करें क‍ि सफेद कपड़े पहनकर न‍िकलें। ट‍िक बाइट होने पर डॉक्‍टर उसे टूल की मदद से न‍िकाल देते हैं अगर इंफेक्‍शन ज्‍यादा है तो आपको दवाएं भी दी जाएंगी। इस व‍िषय पर ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की। 

tick bite

टिक बाइट क्या है? जानें इसके कारण (Causes of Tick Bite) 

ट‍िक बाइट एक छोटा कीड़ा होता है जो ज्‍यादातर घने पेड़ वाले इलाके या पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है। ये ट‍िक घास, पेड़, पौधे या पत्‍त‍ियों पर हो सकता है या ये जानवर या पक्षी के पंख या बाल में भी चि‍पका हो सकता है। इसी ट‍िक के काटने को हम ट‍िक बाइट कहते हैं। अगर आप घास या जंगल में चलते समय इस कीड़े के संपर्क में आ गए तो आपको ट‍िक बाइट हो जाएगा। इस कीड़े का रंग लाल, भूरा, काला हो सकता है। ट‍िक ज्‍यादातर आपकी बॉडी के मॉइश्‍चर वाले हि‍स्‍से में काटता है। अगर ट‍िक आपकी बॉडी में च‍िपक गया तो वो बाजू, बाल में जा सकता है। दूसरे कीड़े और टिक में ये फर्क है क‍ि दूसरे क‍ीड़े केवल काटते हैं पर ट‍िक बाइट होने पर ट‍िक बॉडी पर च‍िपक जाता है। 

ट‍िक बाइट के लक्षण क्‍या हैं? (Symptoms of a tick bite)

ट‍िक के काटने से त्‍वचा लाल हो जाती है। सभी ट‍िक हान‍िकारक नहीं होते पर आपको इसे हल्‍के में नहीं लेना है। इंफेक्‍शन फैलने से पहले डॉक्‍टर से संपर्क करें। कुछ ट‍िक या कीड़े ऐसे भी होते हैं ज‍िनसे इंसान या जानवर में संक्रमण एक से दूसरे में फैल जाता है। अगर ट‍िक बाइट के लक्षण गंभीर होते हैं तो सांस लेने में परेशानी, स‍िर में दर्द, बुखार या गांठ पड़ सकती है। वहीं सामान्‍य लक्षण हैं- 

इसे भी पढ़ें- सुबह के समय लगातार खांसी हो सकती है इन 5 बीमारियों का संकेत

ट‍िक बाइट कैसे ठीक करें? (Treatment of tick bite)

  • अगर ट‍िक बाइट की जगह आपने खुजली करके इंफेक्‍शन बढ़ा द‍िया है तो डॉक्‍टर आपको एंटीबॉयोट‍िक्‍स दे सकते हैं। 
  • अगर ट‍िक आपकी बॉडी से न‍िकला नहीं है तो डॉक्‍टर उसे ध्‍यान ने ट्वीजर या अन्‍य टूल से बाहर न‍िकालते हैं। 
  • आप घर पर भी कीड़े को स्‍किन से बाहर न‍िकाल सकते हैं पर अगर कीड़े का कुछ ह‍िस्‍सा आपकी बॉडी में रह गया तो इंफेक्‍शन का खतरा रहेगा। 

इसे भी पढ़ें- ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब यलो फंगस के मामले आए सामने, जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव

ट‍िक बाइट से बचने के ल‍िए क्‍या करें? (Prevention tips from tick bite)

tick bite treatment

  • 1. ट‍िक बाइट से बचने का सबसे आसान तरीका है ऐसी जगह पर न जाना जहां घास या झाड़‍ियां हों। 
  • 2. अगर आप पहाड़ी या घास वाले इलाके में जाएं भी तो अपने साथ इंसेक्‍ट रेपलेंट जरूर रखें। 
  • 3. घास या पहाड़ी इलाके में जा रहे हैं तो पूरी स्‍लीव की शर्ट और फुल पैंट पहनें ताक‍ि आपकी बॉडी का ज्‍यादा ह‍िस्‍सा ढका रहे। 
  • 4. बाहर जाते समय सफेद कपड़े पहनें, इससे कीड़े जल्‍दी आपके आसपास नहीं आएंगे। 
  • 5. बाहर से आने के दो घंटे के अंदर नहा लें ताक‍ि इंफेक्‍शन का खतरा कम हो। 

ट‍िक बाइट होने पर ज्‍यादा इंतजार न करें, तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं। ट‍िक बाइट से कई दूसरे रोग हो सकते हैं। ट‍िक आपकी बॉडी के कई ह‍िस्‍सों पर अटैक करता है इसल‍िए इस सबसे पहले शरीर से बाहर न‍िकालना जरूरी है। 

Read more on Other Diseases in Hindi 

Read Next

जिन्हें कोरोना नहीं हुआ, क्या उन्हें भी हो सकता है ब्लैक फंगस? डॉक्टर से जानें

Disclaimer