Doctor Verified

क्‍या (सेप्‍स‍िस) ब्लड इंफेक्शन ठीक हो सकता है? डॉक्‍टर से जानें

Sepsis Is Curable Or Not: ब्‍लड में होने वाले इन्‍फेक्‍शन को सेप्‍स‍िस या सेप्‍ट‍िसीम‍िया कहते हैं। सेप्‍स‍िस का बुरा असर शरीर के अंगों पर पड़ता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या (सेप्‍स‍िस) ब्लड इंफेक्शन ठीक हो सकता है? डॉक्‍टर से जानें


Sepsis Meaning in Hindi: कई तरह की बीमार‍ियों के बारे में आपने सुना होगा और ऐसी ही एक बीमारी है ज‍िसे सेप्‍स‍िस के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का ब्‍लड इन्‍फेक्‍शन है। सेप्‍स‍िस की बीमारी होने पर इम्‍यून‍िटी, इन्‍फेक्‍शन के ख‍िलाफ बुरी तरह से र‍िएक्‍ट करती है। इस वजह से शरीर में दर्द और सूजन की समस्‍या बढ़ जाती है। सेप्‍स‍िस इन्‍फेक्‍शन के कारण ट‍िशू डैमेज हो सकते हैं, ऑर्गन फेल हो सकते हैं और मृत्‍यु भी हो सकती है। शरीर में पहले से कोई इन्‍फेक्‍शन है, तो स‍ेप्‍स‍िस की समस्‍या बढ़ सकती है। सेप्‍स‍िस एक तरह की मेड‍िकल इमरमेंसी है। इस बीमारी के लक्षण नजर आने पर तुरंत हॉस्‍प‍िटल जाना चाह‍िए। ज‍ितना जल्‍दी सेप्‍स‍िस का इलाज शुरू क‍िया जाएगा, उतना ही मरीज की स्‍थ‍िति‍ को जांचने में डॉक्‍टर की मदद होगी। आगे जानेंगे क‍ि सेप्‍स‍िस इन्‍फेक्‍शन ठीक हो सकता है या नहीं और साथ ही आपको बताएंगे क‍ि यह बीमारी एक व्‍यक्‍त‍ि से दूसरे में फैलती है या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्षवर्धन से बात की। 

sepsis is curable or not

क्‍या सेप्‍स‍िस की बीमारी ठीक हो सकती है?- Sepsis is Curable or Not   

डॉ राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि अगर समय पर इलाज क‍िया जाए, तो सेप्‍स‍िस इन्‍फेक्‍शन से जूझ रहे ज्‍यादातर मरीज सही होकर घर लौटते हैं। लेक‍िन मरीज को सेप्‍स‍िस की पहली स्‍टेज पर इलाज म‍िल जाए, तो इलाज करना आसान हो जाता है। सेप्‍स‍िस की 3 स्‍टेज होती हैं- सेप्‍स‍िस स्‍टेज 1, सीव‍ियर सेप्‍स‍िस औश्र सेप्‍ट‍िक शॉक। सेप्‍स‍िस की बीमारी वैसे तो क‍िसी को भी हो सकती है। ले‍क‍िन ज‍िन लोगों की उम्र 65 या इससे ज्‍यादा होती है, उन्‍हें सेप्‍स‍िस का खतरा ज्‍यादा रहता है। ज‍िन लोगों को डायब‍िटीज, मोटापा, कैंसर या क‍िडनी की बीमारी है, उन्‍हें इस इन्‍फेक्‍शन का खतरा ज्‍यादा होता है। ज‍िन लोगों की इम्‍यून‍िटी कमजोर होती है, उन्‍हें भी सेप्‍स‍िस इन्‍फेक्‍शन हो सकता है। गहरी चोट लगने के कारण भी ब्‍लड इन्‍फेक्‍शन होता है। 

क्‍या सेप्‍स‍िस की बीमारी एक से दूसरे व्‍यक्‍त‍ि में फैलती है?- Sepsis is Contagious or Not

डॉ राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि सेप्‍स‍िस की बीमारी एक से दूसरे व्‍यक्‍त‍ि में नहीं फैलती। लेक‍िन ज‍िस इन्‍फेक्‍शन से सेप्‍स‍िस होता है, वह एक से दूसरे व्‍यक्‍त‍ि को हो सकता है इसल‍िए सेप्‍स‍िस से बचने के ल‍िए साफ-सफाई रखने की जरूरत होती है। अगर आपको क‍िसी तरह का कोई घाव हुआ है, तो उसे ठीक होने तक अच्‍छी तरह साफ करें, ताक‍ि खून में इन्फेक्‍शन न फैले। इसके अलावा समय-समय पर वैक्‍सीन भी लगवाएं। सेप्‍स‍िस जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के ल‍िए समय-समय पर मेड‍िकल चेकअप भी जरूरी है। भारत में साल 2017 में 2.9 म‍िल‍ियन लोग, सेप्‍स‍िस के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। सेप्‍स‍िस के कारण एक असामान्‍य चेन र‍िएक्‍शन बनता है। इससे ब्‍लड वैसल्‍स में ब्‍लड क्‍लॉट हो सकते हैं। इससे शरीर के अंगों में ब्‍लड फ्लो कम हो जाता है। इससे ऑर्गन फेल भी हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- ब्लड इंफेक्शन (सेप्सिस) क्या है ? जानें कारण, लक्षण और बचाव

सेप्‍स‍िस का इलाज कैसे क‍िया जाता है?- How Sepsis is Treated 

सेप्‍स‍िस का इलाज तुरंत लेने की जरूरत होती है। सेप्‍स‍िस के कारण मरीज को आईसीयू में भर्ती करना पड़ सकता है। अगर मरीज को बैक्‍टीर‍ियल इन्‍फेक्‍शन है, तो उसे एंटीबायोट‍िक्‍स दी जाती हैं। इसके अलावा अंगों में ब्‍लड फ्लो मेनटेन करने के ल‍िए आईवी ल‍िक्‍व‍िड्स द‍िए जाते हैं। इससे मरीज के लो ब्‍लड प्रेशर की स्‍थि‍त‍ि से बचने में मदद म‍िलती है। अगर सेप्‍स‍िस इन्‍फेक्‍शन के कारण कोई अंग खराब होता है, तो उसे सर्जरी की मदद से हटाया जा सकता है।    

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

थायराइड में होती है आयोडीन की अहम भूमिका, एक्सपर्ट से जाने इसके बारे में

Disclaimer