-1766289781675.webp)
हममें से बहुत कम ऐसे लोग हैं, जो शरीर में नजर आ रहे संकेतों पर गौर करते हैं और जरूर पड़ने पर अपना ब्लड टेस्ट करवाते हैं। कई बार इन संकेतों को नजरअंदाज करना नुकसानदायक होता है। ध्यान रखें कि समय पर ब्लड टेस्ट न करने का मतलब होता है इलाज देरी से शुरू होना। कई बार यह कंडीशन जानलेवा साबित हो सकती है। जाहिर है, कोई भी ऐसा नहीं चाहता है। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में, जो बता रहे हैं कि आपको ब्लड टेस्ट की जरूरत है।
इस पेज पर:-
कब पड़ती है ब्लड टेस्ट की जरूरत?- Signs That Tells You Need Blood Test
-1766290029334.jpg)
1. ऊर्जा और थकान
वैसे तो थकान महसूस करना बहुत सामान्य शारीरिक प्रक्रिया होती है, लेकिन अगर कोई लगातार थकान महसूस करता है, कमजोरी या चक्कर आते हैं, आराम करने के बाद भी थकान दूर नहीं होती है, तो इन संकतों को नजरअंदाज न करें। ये लक्षण बता रहे हैं कि व्यक्ति को एनीमिया (आयरन/विटामिन बी12 की कमी) या थाइरयड की समस्या है। इसे कंफर्म करने के लिए ब्लड टेस्ट करवाना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: ब्लड प्रोटीन टेस्ट क्या होता है? जानें कब पड़ती है इस टेस्ट की जरूरत
2. इंफेक्शन
अगर कोई बार-बार बीमार पड़ता है, इलाज करवाने के बावजूद बुखार, ठंड लगने वाली समस्या ठीक नहीं होती है। यहां तक कि सही ट्रीटमेंट मिलने के बाद भी रिकवरी में समय लग रहा है, तो इसका मतलब है कि व्यक्ति को इम्यून सिस्टम की समस्या हो गई है। इस कंडीशन में व्हाइट ब्लड सेल्स की जांच करवानी पड़ती है। वहीं, अगर कोई इंफेक्शन है, तो भी ब्लड टेस्ट के जरिए पता लगाया जा सकता है।
3. वजन में बदलाव
यह बात हर कोई जानता है कि अचानक वजन घटना-बढ़ना, दोनों ही कंडीशन सही नहीं है। अगर बिना किसी कारण वजन बढ़ रहा है, तो बेहतर है कि आप अपना ब्लड टेस्ट करवाएं। वजन घटना-बढ़ना गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। महिलाओं में यह पीसीओएस आदि का लक्षण हो सकता है, जबकि थायराइड या अन्य बीमारी की ओर भी यह संकेत इशारा करता है।
4. नील पड़ना
कहीं चोट लग गई और नील पड़ गया। यह तो बहुत कॉमन समस्या है। इस स्थिति को हम बमुश्किल ही कभी सीरियसली लेते हैं। हालांकि, असल बात ये है कि अगर किसी को बहुत आसानी से नील पड़ जाता है या खून देर तक बहता, तो यह प्लेटलेट्स की कमी या खून जमने की समस्या का संकेत हो सकता है। इसलिए, इस कंडीशन को भी इग्नोर न करें और अपना ब्लड टेस्ट करवाएं।
इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक के खतरे के बारे में पहले से बता सकता है ये ब्लड टेस्ट, जानें CRP Test के बारे में
5. भूख और प्यास
भूख लगने का मतलब है कि हमारे शरीर को सुचारू ढंग से फंक्शन करने के लिए सही डाइट की जरूरत होती है। इसलिए, इस प्रक्रिया को शायद ही हममें से कोई गंभीरता से लेता है। ध्यान रखें, अगर किसी को असामान्य भूख लग रही है, बार-बार प्यास लगती है, खाना पाचन प्रक्रिया बदल गई, तो यह डायबिटीज या थायराइड की प्रॉब्लम की ओर इशारा करता है। इस कंडीशन में भी आपके ब्लड टेस्ट करवाने में देरी नहीं करनी चाहिए।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर कहने की बात ये है कि अगर शरीर में किसी भी तरह के लक्षण नजर आएं, तो तुंरत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं। कभी भी अपने स्वास्यि को लेकर लापरवाही न करें। ध्यान रखें कि समय पर इलाज मिलने से बीमारी गंभीर नहीं होती है। वहीं, देरी से इलाज कई बार कैंसर या अन्य बीमारी में तब्दील हो जाती है। इस तरह की बीमारियां अक्सर लाइलाज होती हैं।
All Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 21, 2025 09:38 IST
Published By : Meera Tagore