Expert

बॉडी में इंफ्लेमेशन का पता लगाने के लिए कौन-से ब्लड टेस्ट कराने चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

शरीर में सूजन के कारण कई बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। जानें सूजन का पता लगाने के लिए कौन-से ब्लड टेस्ट करवाना जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बॉडी में इंफ्लेमेशन का पता लगाने के लिए कौन-से ब्लड टेस्ट कराने चाहिए? जानें एक्सपर्ट से


How To Identify Inflammation: शरीर में सूजन आना कोई आम समस्या नहीं है। अगर सूजन बाहरी रूप से नजर आ रही है, तो यह किसी चोट या बीमारी के कारण हो सकती है। जैसे कि हाथ- पैरों में सूजन, घुटनों में दर्द और सूजन या फ्रैक्चर होना। लेकिन कुछ समय इलाज के बाद यह पूरी तरह खत्म हो जाती है। लेकिन जब बात आती है शरीर के अंदर के अंगों के सूजन आने की, ऐसे में इसका पता लगाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में व्यक्ति को गंभीर समस्या हो जाती है। जैसे कि लिवर में सूजन में लिवर से जुड़ी समस्या होना। पीसीओएस और पीसीओडी में ओवरी में सूजन होना। बाहरी रूप से इनका पता लगाना मुश्किल हो सकता है। इसलिए डॉक्टर ब्लड टेस्ट कराने की सलाह देते हैं. इस लेख में हम न्यूट्रिशन एंड वेलनेस कंसल्टेंट नेहा सहाया से जानेंगे शरीर में सूजन का पता लगाने के लिए कौन-से ब्लड टेस्ट करवाने चाहिए।

01 - 2024-12-07T111948.465

शरीर में सूजन का पता लगाने के लिए कराए ये ब्लड टेस्ट- Blood Tests To Detect Inflammation In Body

सीआरपी- CRP

सीआरपी एक प्रकार का प्रोटीन है, जो लिवर में प्रड्यूज होता है। इसका प्रोडक्शन बढ़ने से लिवर में सूजन बढ़ सकती है। सीआरपी लेवल जितना ज्यादा होगा, उतना ही एक्यूट और क्रोनिक इंफ्लेमेशन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए डॉक्टर्स सीआरपी ब्लड टेस्ट कराने की सलाह देते हैं।

होमोसिस्टीन- Homocysteine

होमोसिस्टीन बॉडी में पाए जाने वाला एक अमीनो एसिड है। होमोसिस्टीन लेवल बढ़ने की वजह से ब्लड वेसल्स के डैमेज होने का खतरा होता है। इसके कारण सिस्टमेटिक इंफ्लेमेशन और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज बढ़ने का खतरा हो सकता है। इसलिए शरीर में सूजन का पता लगाने के लिए होमोसिस्टीन टेस्ट कराना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- चीनी खाने से शरीर में सूजन होती है? जानें इंफ्लेमेशन से जुड़े ऐसे ही 4 मिथकों की सच्चाई

ईएसआर- ESR (Erythrocyte Sedimentation Rate)

ईएसआर ब्लड टेस्ट रेड ब्लड सेल्स के सेटल होने का पता लगाता है। ऐसे में इसका लेवल जितना ज्यादा होता है, इंफ्लेमेशन और इंफेक्शन का खतरा उतना ही ज्यादा होता है।

यूरिक एसिड- Uric Acid

बॉडी में यूरिक एसिड जितना ज्यादा होता है, शरीर में सूजन उतनी ज्यादा बढ़ सकती है। इसके कारण खासकर जोड़ों या घुटनों में सूजन आ सकती है। इसके कारण गट और दूसरे हेल्थ इशुज हो सकते हैं। इसलिए यूरिक एसिड का टेस्ट करवाना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- बॉडी में इंफ्लेमेशन बढ़ने की वजह बन सकती हैं ये 4 चीजें, जानें एक्सपर्ट से

इंसुलिन- Insulin

शरीर में सूजन का पता लगाने के लिए इंसुलिन ब्लड टेस्ट भी कराया जाता है। सूजन जांचने के लिए यह सबसे जरूरी ब्लड टेस्ट होता है। इसके कारण इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या हो सकती है। यह ब्लड शुगर होने की वजह भी बन सकता है।

लेख में हमने जाना कि शरीर में सूजन का पता लगाने के लिए कौन-से ब्लड टेस्ट कराने जरूरी होते हैं। अगर आपको कोई भी स्वास्थ्य समस्या है, तो आपको डॉक्टर की सलाह पर ही ये ब्लड टेस्ट करवाने चाहिए।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Neha Sahaya (@nehasahaya)

Read Next

त्वचा के इन हिस्सों पर हो सकती है पित्ती की समस्या, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

Disclaimer