Doctor Verified

ब्लड डोनेट करने से पहले से क्यों जरूरी है Hepatitis B की स्क्रीनिंग? जानें डॉक्टर से

अगर आप हेपेटाइटिस से पीड़ित हैं और किसी व्यक्ति को अपना ब्लड डोनेट कर रहे हैं तो संभव है कि वह व्यक्ति भी हेपेटाइटिस B का शिकार हो जाए। इससे कहीं न कहीं ब्लड लेने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लड डोनेट करने से पहले से क्यों जरूरी है Hepatitis B की स्क्रीनिंग? जानें डॉक्टर से


Why Screening for Hepatitis B Before Blood Donation is Non Negotiable: ब्लड डोनेट करके लोग एक दूसरे की जान बचाते हैं। ब्लड डोनेशन करना एक बेहद पुण्य का काम माना जाता है। अगर आप किसी को रक्त दे रहे हैं तो इसका मतलब आप उसे किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी से उबारने का काम कर रहे हैं। लेकिन, केवल ऐसा ही नहीं है कि ब्लड डोनेट करके दूसरे को ही फायदा मिले, बलकि रक्त दान करके आप अपने स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचा सकते हैं। लेकिन, ब्लड डोनेट करने से पहले डॉक्टर आमतौर पर यह पता लगाते हैं कि क्या आप वास्तव में ब्लड डोनेट करने के काबिल हैं या नहीं।

इसलिए ब्लड डोनेशन से पहले डॉक्टर द्वारा कई शारीरिक टेस्ट कराए जाते हैं। क्या आप जानते हैं ब्लड डोनेट करने से पहले Hepatitis B की स्क्रीनिंग कराना भी जरूरी होता है। हेपेटाइटिस-बी का टेस्ट या स्क्रीनिंग आमतौर पर भी कराने की सलाह दी जाती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने Dr Vikram Raut, Head-Liver Transplant and HPB Surgery, Fortis Hospital Mulund and Dhiren Trambadia, Vice President, Trivitron Healthcare से बातचीत की। (Blood Donate Karne se Pehle Hepatitis B Ki Screening Kyu Karaye) -

ब्लड डोनेट करने से पहले से क्यों जरूरी है Hepatitis B स्क्रीनिंग?

ब्लड डोनेट करने से पहले हेपेटाइटिस B की स्क्रीनिंग कराना काफी जरूरी होता है। दरअसल, हेपेटाइटिस एक गंभीर बीमारी है। अगर आप हेपेटाइटिस से पीड़ित हैं और किसी व्यक्ति को अपना ब्लड डोनेट कर रहे हैं तो (Precautions While Donating Blood) संभव है कि वह व्यक्ति भी हेपेटाइटिस B का शिकार हो जाए। इससे कहीं न कहीं ब्लड लेने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो सकता है। इसलिए, ऐसे में जरूरी है कि ब्लड देने से पहले ही हेपेटाइटिस का पता लगाया जा सके।
अगर डोनर को हेपेटाइटिस नहीं है तो वह आसानी से ब्लड डोनेट कर सकता है। आमतौर पर ब्लड डोनेशन से पहले हेपेटाइटिस की स्क्रीनिंग को सुरक्षा के लिहाज से कराया जाता है ताकि, संक्रमित रक्त किसी और तक न पहुंच सके। 

ब्लड डोनेट करने से पहले कौन से मेडिकल टेस्ट कराने चाहिए?

  1. ब्लड डोनेट करने से पहले कई मेडिकल टेस्ट करना जरूरी होता है।
  2. अगर आप ब्लड डोनेट कर रहे हैं तो ऐसे में सबसे पहले हीमोग्लोबिन का टेस्ट कराना चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि शरीर में पर्याप्त ब्लड है या नहीं।
  3. ब्लड डोनेट करने से पहले आपको टेंपरेचर का भी टेस्ट कराना चाहिए।
  4. इसके लिए आपको एचआईवी का टेस्ट कराना जरूरी है ताकि एचआईवी संक्रमण दूसरे व्यक्ति में न फैल सके।
  5. ब्लड डोनेट करने से पहले हेपेटाइटिस बी और सी की जांच कराना भी फायदेमंद और जरूरी होता है।
  6. रक्तदान करने से पहले आपको ब्लड प्रेशर की जांच भी करा लेनी चाहिए। 

ब्लड डोनेशन के क्या फायदे होते हैं?

  1. ब्लड डोनेशन करना स्वास्थ्य के लिहाज से कई तरीकों से फायदेमंद हो सकता है।
  2. ब्लड डोनेट करने से शरीर में आयरन का लेवल बैलेंस रहता है।
  3. इससे आपका ब्लड फ्लो तेज होता है साथ ही साथ हार्ट से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा भी काफी कम होता है।
  4. ब्लड डोनेट करने से आपके कैंसर होने का जोखिम भी कम हो सकता है।
  5. इससे आपका स्ट्रेस कम होता है साथ ही साथ कई शारीरिक समस्याओं का खतरा भी कम हो सकता है।

FAQ

  • ब्लड देने के बाद क्या नहीं करना चाहिए?

    अगर आपने हाल ही में ब्लड डोनेट किया है तो ऐसे में आपको जंक और प्रोसेस्ड फूड्स नहीं खाना चाहिए साथ ही स्मोकिंग करने और शराब पीने से भी परहेज करना चाहिए। 
  • ब्लड कितने दिन में डोनेट करना चाहिए?

    ब्लड डोनेट करना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। देखा जाए तो एक स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने में एक बार ब्लड डोनेट कर सकता है। लेकिन, ब्लड डोनेट करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना फायदेमंद हो सकता है। 
  • ब्लड देने के बाद क्या खाएं?

    रक्तदान करने के बाद आपको फल, सब्जियां, दाल और सूखे मेवे जैसी चीजों को अपनी रेगुलर डाइट में शामिल करना चाहिए। साथ ही डाइट में आयरन से भरपूर फूड्स भी शामिल करें। 

 

 

 

Read Next

OMH Hyperlocal: उत्तर प्रदेश में मच्छरों से जुड़ी बीमारियों का पिछले 5 साल का जानें हाल

Disclaimer

TAGS