Doctor Verified

ये 5 संकेत बताते हैं प्रोटीन को नहीं पचा पा रहा आपका शरीर, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

प्रोटीन न पचने से पेट में सूजन, थकान, रैशेज, बाल झड़ना और वजन असामान्य होने जैसे लक्षण दिखते हैं। इसके ल‍िए सही डाइट और इलाज जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 5 संकेत बताते हैं प्रोटीन को नहीं पचा पा रहा आपका शरीर, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी


प्रोटीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी पोषक पोषक तत्व है। यह न केवल मांसपेशियों और हड्डियों की मजबूती में मदद करता है, बल्कि शरीर के ट‍िशूज को र‍िपेयर करने और हार्मोन के उत्पादन में भी अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा, प्रोटीन एंजाइम्स के निर्माण और इम्‍यून‍िटी को मजबूत बनाने में भी मदद करता है। लेकिन कई बार हमारा पाचन तंत्र इसे पूरी तरह से पचाने में असमर्थ होता है। इस स्थिति को अनदेखा करना स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ावा दे सकता है। जब प्रोटीन सही से पच नहीं पाता, तो इसका सीधा असर हमारी एनर्जी, त्वचा, बाल, नाखून और पाचन तंत्र पर पड़ता है। ऐसे में शरीर कुछ खास संकेत देता है, जो यह दि‍खाते हैं कि पाचन प्रक्रिया में परेशानी हो रही है। इन संकेतों को समय पर पहचान कर सही कदम उठाना जरूरी है, ताकि आप स्वस्थ और एक्‍ट‍िव जीवन जी सकें। आइए जानते हैं, शरीर को प्रोटीन पचाने में दिक्कत होने पर कौन-कौन से संकेत नजर आते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

1. पेट में सूजन और गैस होना- Stomach Swelling and Gas

protein-not-digested-by-body

प्रोटीन पचाने में समस्या होने पर पेट में सूजन और गैस की समस्या आम हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अधपचा प्रोटीन आंत में जमा हो जाता है, जिससे अपच और असहजता महसूस होती है। अगर यह समस्या बार-बार हो रही है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपका पाचन तंत्र प्रोटीन को पूरी तरह से तोड़ नहीं पा रहा है।

इसे भी पढ़ें- ये 6 संकेत बताते हैं आपकी ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है कोई बीमारी 

2. वजन कम होना या बढ़ना- Weight Changes

प्रोटीन का ठीक से पच न पाने की स्‍थ‍ित‍ि में वजन असामान्य रूप से घट या बढ़ सकता है। शरीर को पोषण न मिलने की वजह से मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ता है, जिससे यह स्थिति पैदा होती है।

3. थकान और कमजोरी महसूस होना- Weakness and Fatigue

when-body-cannot-digest-protein

प्रोटीन शरीर को एनर्जी देता है। जब प्रोटीन पच नहीं पाता, तो शरीर को जरूरी एनर्जी और पोषण नहीं मिल पाता, जिससे बार-बार थकान और कमजोरी महसूस होती है। यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहे, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी हो जाता है।

4. बालों का झड़ना और नाखूनों का कमजोर होना- Hair Fall and Weak Nails

प्रोटीन की कमी बालों और नाखूनों पर भी असर डालती है। अगर प्रोटीन सही तरीके से पच नहीं पा रहा है, तो बाल रूखे और कमजोर हो सकते हैं। नाखून टूटने लगते हैं और उनमें मजबूती की कमी दिखने लगती है।

5. त्वचा में रैशेज या खुजली होना- Skin Rashes and Itching

त्वचा में खुजली या रैशेज प्रोटीन पचाने में कठिनाई का एक और संकेत हो सकता है। जब प्रोटीन ठीक से पच नहीं पाता है, तो यह शरीर में सूजन और एलर्जी जैसी प्रतिक्रिया को जन्म दे सकता है, जो त्वचा की समस्याओं का कारण बनता है।

प्रोटीन हमारे शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन इसे सही तरीके से पचाना उतना ही जरूरी है। अगर आपके शरीर में लक्षण दिख रहे हैं, तो इन्हें नजरअंदाज न करें। सही डाइट और समय पर इलाज से इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

शाम की ये आदतें बन सकती हैं एसिडिटी और गैस की वजह, लाइफस्टाइल में करें सुधार

Disclaimer