Side Effects Of Overfeeding Baby In Hindi: हर मां अपने बच्चे के खानपान को लेकर काफी चिंतित रहती है। बच्चा जितना भी खा ले, मां को लगता है कि उसने कम ही खाया है। मां में यह प्रवृत्ति लगभग बच्चे के जन्म के पहले दिन से ही आ जाती है। यही कारण है कि मांएं कभी-कभी अंजाने में अपने शिशु को ओवरफीड करा देती है। आपको बात दें कि बच्चे को ओवरफीड कराने से उसके स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है और यह स्थिति उसके लिए असहज भी हो सकती है। जानें, ओवर फीडिंग के नुकसान।
कैसे पहचानें शिशु ने ओवरफीड कर लिया है
वैसे, तो शिशुओं में एक अच्छी बात ये होती है कि वे ओवरफीड नहीं करते हैं। पेट भरे होने के बाद अगर उन्हें दूध पिलाया जाए, तो वे मुंह से दूध निकाल देते हैं। अगर बोतल दिया जाए, तो उसका निप्पल मुंह में नहीं लेते। लेकिन, कुछ मांएं बच्चे को कम समय के अंतराल में बार-बार दूध पिला देती हैं। इस कारण, कई बार शिशु ओवरफीड कर बैठता है, जो कि बच्चे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: जन्म के बाद नवजात शिशु को पूरी तरह स्वस्थ रखने के लिए जरूरी हैं ये 6 बातें
शिशु के पेट में दर्द होने लगता है
ओवरफीडिंग कराने के कारण शिशु के पेट में काफी तेज दर्द शुरू हो सकता है। जैसा कि सामान्य लोगों के साथ भी होता है, अगर आप ओवर ईटिंग कर बैठते हैं, तो इससे पेट में तकलीफ होने लगती है। कई मामलों में खराब चीज खाने के कारण पेट में दर्द भी शुरू हो जाता है। इसी तरह, अगर आपने अपने शिशु को ज्यादा दूध पिला दिया, तो उसके पेट में दर्द शुरू हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: नए पेरेंट्स शिशु की देखभाल में रखें इन 4 बातों का ध्यान, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
शिशु के पेट में गैस बन सकती है
कई बार जब शिशु को ओवरफीड कर लेता है और उसने सही तरह से डकार न ली हो, तो इससे उसके पेट में गैस की समस्या हो सकती है। ऐसा खासकर उन शिशुओं के साथ होता है, जो बोतल में दूध पीते हैं। बोतल में दूध पीने के कारण, शिशु दूध के साथ-साथ हवा भी निगल लेते हैं। इससे शिशु का पेट फूलने लग सकता है और पेट में ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: शिशु को ज्यादा गुदगुदी करने से हो सकते हैं ये 4 नुकसान, अंजाने में ये बड़ी गलती करते हैं ज्यादातर लोग
शिशु को उल्टी हो सकती है
आमतौर पर, शिशुओं को खिलाने के बाद मांएं, उन्हें डकार जरूर दिलवाती हैं, ताकि उनके पेट में गैस न बने। लेकिन, अगर बच्चा ओवरफीड कर लेता है, तो वह कई बार उल्टी कर देता है। जाहिर है, उल्टी करने की वजह से बच्चे को असहजता होती है, जो उसे परेशान कर सकती है।
शिशु की नींद पूरी नहीं होती है
ओवरफीड करने के कारण शिशु अच्छी नींद ले पाते हैं। दरअसल, पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं, जिससे उनकी नींद बाधित होती है। किड्स हेल्थ वेबसाइट की मानें, तो एक शिशु को पूरे दिन में 14 से 17 घंटे की नींद लेनी चाहिए। अगर बच्चे की नींद पूरी न हो, तो उसकी तबियत खराब हो सकती है, वह परेशान हो सकता और मां के लिए भी नई परेशानियं खड़ी कर सकता है।
शिशु चिड़चिड़ा हो सकता है
अगर आप अपने शिशु को अतिरिक्त दूध पिला देते हैं, तो इससे शिशु को पेट से जुड़ी तमाम समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में, शिशु न सिर्फ अहसज रहेगा, बल्कि लंबे समय तक तकलीफ में रहने के कारण वह रोता रहता है और काफी चिड़चिड़ा भी हो जाता है। ऐसे बच्चों को संभालना मां के लिए काफी मुश्किल हो जाता है।
image credit: freepik