
क्या आपको भी सुबह उठते ही सिर भारी लगता है? तो आप अकेले नहीं हैं। स्ट्रेस, नींद की खराब आदतें, टेंशन हेडेक या हल्की साइनस की समस्या जो शहरों में प्रदूषण से बढ़ जाती है इसके मुख्य कारण हो सकते हैं। सुबह सिर के भारीपन को आसान रिलैक्सेशन तकनीकों की मदद से दूर किया जा सकता है। ये तकनीक कोई तुरंत असर करने वाले जादुई उपाय नहीं हैं, बल्कि न्यूरोसाइंस और माइंडफुलनेस पर आधारित रोज की आदतें हैं, जो नर्वस सिस्टम को रीसेट करती हैं। चलिए जानते हैं कि सुबह सिर के भारीपन को दूर करने के लिए किन तरीकों की मदद ले सकते हैं? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Dr. Bala Raja Sekhar Chandra Yetukuri, Sr. Consultant Neuro & Spine Surgeon And Clinical Director, Advance EndoScopic Spine Surgery, Yashoda Hospitals, Hyderabad से बात की।
इस पेज पर:-
1. 4-7-8 डीप ब्रीदिंग तकनीक- 4-7-8 Technique For Deep Breathing

4 सेकंड सांस लें, 7 सेकंड रोकें और 8 सेकंड में छोड़ें। Dr. Bala Raja Sekhar ने बताया कि इस तकनीक से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) कम होता है और पैरासिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम एक्टिव होती है। इस तकनीक से सुबह 5 मिनट से भी कम समय में मन शांत हो जाता है।
यह भी पढ़ें- सोने से पहले करें डीप ब्रीदिंग का अभ्यास, घटेगा तनाव और मानसिक स्वास्थ्य को मिलेंगे ये 5 फायदे
2. प्रोग्रेसिव मसल रिलैक्सेशन- Progressive Muscle Relaxation
पैरों की उंगलियों से सिर तक मसल्स को कसें और छोड़ें। स्टडीज बताती हैं कि इससे रात में स्ट्रेस कम होता है और सुबह अलर्टनेस बढ़ती है।
3. मॉर्निंग माइंडफुलनेस मेडिटेशन- Morning Mindfulness Meditation
10 मिनट सांस पर ध्यान दें या ग्रैटिट्यूड डायरी लिखें। आप माइंडफुलनेस मेडिटेशन के लिए मोबाइल एप्स की मदद भी ले सकते हैं। इस तकनीक से दिमाग का एमिग्डाला (Amygdala) हिस्सा शांत होता है और एंग्जाइटी के लक्षण कम होते हैं।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी सुनते हैं रोज संगीत? जानें इसका आपके दिमाग पर क्या पड़ता है असर
4. स्कैल्प मसाज- Massage Your Scalp

Dr. Bala Raja Sekhar ने बताया कि उंगलियों पर लैवेंडर ऑयल लगाकर 2 से 3 मिनट हल्के गोल घुमाव आकार में मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्ट्रेस से होने वाले वैस्कुलर सिर दर्द में राहत मिलती है।
5. हाइड्रेशन रिचुअल: गुनगुना नींबू पानी पिएं- Drink Lukewarm Lemon Water
सुबह सबसे पहले पानी पिएं। Dr. Bala Raja Sekhar ने बताया कि लगभग 30% मॉर्निंग हेडेक, डिहाइड्रेशन से होते हैं। पानी ब्लड फ्लो संतुलित करता है और टॉक्सिन्स को शरीर के बाहर निकालता है।
6. नेक और शोल्डर रोल्स- Roll Your Neck And Shoulders

गर्दन और कंधों को हर दिशा में 10-10 बार धीरे घुमाएं। डेस्क वर्क और गलत पॉश्चर से होने वाले सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द (Cervicogenic Headache) में बिना दवा के राहत मिलती है।
7. अरोमाथेरेपी विजुअलाइजेशन- Aromatherapy Visualization
नीलगिरी या पुदीना की खुशबू लेते हुए किसी शांत जगह की कल्पना करें। खुशबू सीधे लिम्बिक सिस्टम पर असर करती है और तुरंत सुकून देती है।
निष्कर्ष:
बेहतर और लंबे समय तक असर के लिए इन तकनीकों को नियमित अपनाएं। अगर लक्षण बने रहें, तो डॉक्टर से सलाह लें क्योंकि ये माइग्रेन या स्लीप एपनिया का संकेत भी हो सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 22, 2025 17:26 IST
Published By : Yashaswi Mathur