नकछिकनी औषधी के क्या फायदे हैं? चोट या घाव को ठीक करता है, दांत का दर्द दूर करता है, पीरियड्स की अनियमितता ठीक करता है, त्वचा रोगों में फायदेमंद है आदि। नकछिकनी एक औषधीय पौधा है। नकछिकनी के पत्ते, बीज, फल का प्रयोग बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। आप नकछिकनी के पत्तों का रस, बीज का पाउडर, पत्तों का काढ़ा, चूरण बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम नकछिकनी के पौधे के फायदे और उसे इस्तेमाल करने का तरीका जानेंगे। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह से बात की।
1. जोड़ों का दर्द दूर करता है नकछिकनी (Nakchini cures muscle pain)
अगर आपके जोड़ों में दर्द है तो आप नकछिकनी का इस्तेमाल करें। नकछिकनी में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं इससे दर्द और सूजन की समस्या दूर होती है। किसी अन्य अंग में भी चोट के कारण सूजन आई हो तो आप नकछिकनी के पत्ते के रस को उस जगह लगाकर दर्द से राहत पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- निमोनिया, अर्थराइटिस जैसी इन 6 बीमारियों में फायदेमंद है इन्द्रायण फल, जानें प्रयोग का तरीका
2. दांत का दर्द दूर करने के लिए इस्तेमाल करें नकछिकनी (Nakchini cures tooth ache)
दांत में दर्द हो रहा है तो आप नकछिकनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। नकछिकनी के पत्तों को पीसकर दांत पर लगाने से दांतों का दर्द दूर होता है। आपको नकछिकनी का लेप लगाने के बाद कुल्ला जरूर करना है। अगर आप इसके लेप को गाले के बाहर की तरफ से लगाकर सिकाई करेंगे तो दांत का दर्द दूर हो जाएगा।
3. त्वचा संबंधी शिकायतें दूर करता है नकछिकनी (Nakchini cures skin related problems)
नकछिकनी हर्ब का इस्तेमाल करने से त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं। जिन लोगों को त्वचा में खुजली की समस्या हो वो निकछिकनी के पत्तों और बीज को पीसकर लेप बनाएं और त्वचा के उस हिस्से में लगा लें जहां खुजली हो रही हैं, फिर 15 मिनट बाद साफ पानी से त्वचा को साफ कर लें, खुजली दूर हो जाएगी। खुजली के अलावा इंफेक्शन दूर करने के लिए नकछिकनी का इस्तेमाल किया जाता है।
4. पीरियड्स की अनियमितता दूर करता है नकछिकनी (Nakchini cures irregular periods)
अगर आप एक महिला हैं तो पीरियड्स में अनियमितता होना आपके लिए भी एक आम समस्या होगी पर इसका इलाज समय पर किया जाना चाहिए। पीरियड्स में गड़बड़ी दूर करने के लिए आप नकछिकनी के पत्तों से चूरण बनाएं और उसे मिश्री के साथ लें तो पीरियड्स के दर्द से भी राहत मिलेगी और अनियमित पीरियड्स की परेशानी भी दूर होगी।
5. नकछिकनी के इस्तेमाल से घाव जल्दी भर जाता है (Nakchini cures wound)
नकछिकनी की पत्तियों में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, अगर आपको चोट लगी है तो ये दर्द को खींचकर उसे ठीक कर देता है। आपको चोट का इलाज करने के लिए उस पर नकछिकनी का लेप लगाना है जिसके लिए आप नकछिकनी के ताजे पत्तों को तोड़कर धो लें। इन पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें हल्दी मिलाकर घाव या चोट पर लगाएं तो वो जल्दी ठीक हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- दांत दर्द, माइग्रेन, बुखार जैसी इन 5 समस्याओं को दूर करता है 'चोरक का पौधा', जानें इसका प्रयोग कैसे करें
6. पेट से जुड़ी समस्याएं दूर करता है नकछिकनी (Nakchini cures stomach related problems)
अगर आपको दस्त की समस्या है तो आप नकछिकनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दस्त होने पर आप नकछिकनी के बीज का चूरण बनाएं और उसका सेवन गरम पानी के साथ करें। अगर आपके पेट में दर्द हो रहा है तो वो भी नकछिकनी के इस्तेमाल से दूर हो जाएगा। खाना हजम करना हो भूख न लगने की समस्या हो तो भी नकछिकनी फायदेमंद औषधी मानी जाती है। पाचन तंत्र के लिए नकछिकनी बहुत उपयोगी औषधी है।
अगर आपको कोई गंभीर रोग या स्किन से जुड़ी समस्या है तो डॉक्टर की सलाह पर ही इस औषधी का इस्तेमाल करें।
Read more on Ayurveda in Hindi