Expert

खांसी और कफ होने पर पिएं हल्‍दी और काली मिर्च की चाय, जानें फायदे और रेसिपी

Best Tea For Cough: हल्‍दी और काली म‍िर्च में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं ज‍िससे खांसी, कफ जैसी समस्‍याओं से छुटकारा म‍िलता है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
खांसी और कफ होने पर पिएं हल्‍दी और काली मिर्च की चाय, जानें फायदे और रेसिपी


Best Tea For Cough: मौसम बदल रहा है। गर्मी बढ़ने लगी है। इस मौसम में धूल भरी हवा से गले में इन्‍फेक्‍शन हो जाता है। गर्मी दूर करने के ल‍िए कुछ लोग ज्‍यादा ठंडी चीजों का सेवन शुरू कर देते हैं ज‍िसके कारण भी गले में खराश हो सकती है। गले का संक्रमण दूर करने के ल‍िए आप हेल्‍दी चाय का सहारा ले सकते हैं। चाय की तासीर गर्म होती है। इसका सेवन करने से गले को आराम म‍िलता है और इन्‍फेक्‍शन ठीक हो जाता है। चाय का इस्‍तेमाल स्‍वाद बढ़ाने के ल‍िए क‍िया जाता है लेक‍िन आपको बता दें क‍ि नेचुरल हर्ब्स की मदद से बनी चाय का स्‍वाद, तो अच्‍छा होता ही है, साथ ही इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के ल‍िए फायदेमंद होते हैं। इस लेख में हम जानेंगे हल्‍दी और काली म‍िर्च क‍े म‍िश्रण से चाय बनाने का तरीका। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Holi Family Hospital, Delhi की डाइटि‍श‍ियन सना गिल (Sanah Gill) से बात की। 

turmeric and black pepper tea

हल्‍दी और काली म‍िर्च वाली चाय की रेस‍िपी- Turmeric and Black Pepper Tea Recipe                     

सामग्री:

  • 1 टीस्‍पून हल्‍दी पाउडर 
  • 1/4 काली म‍िर्च पाउडर 
  • 1 से 2 कप पानी 
  • शहद
  • अदरक  

व‍िध‍ि:

  • एक पैन में पानी को गर्म करें। 
  • पानी में हल्‍दी पाउडर और काली म‍िर्च पाउडर डालें। 
  • 10 म‍िनट तक पानी को उबलने दें। 
  • अब चाय को छान लें।  
  • आप चाहें, तो स्‍वाद के ल‍िए शहद और अदरक भी म‍िला सकते हैं। 
  • इस चाय को द‍िन में 2 से 3 बार पी सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- बुजुर्गों की डाइट में शामिल करें ये 5 तरह की चाय, होगा खांसी-जुकाम से बचाव

हल्‍दी और काली म‍िर्च वाली चाय के फायदे- Turmeric and Black Pepper Tea Benefits 

  • हल्‍दी में करक्यूमिन और काली म‍िर्च में पिपेरिन पाया जाता है। इस चाय का सेवन करने से रेस्‍प‍िरेटरी ट्रैक्‍ट को आराम म‍िलता है और खांसी की समस्‍या दूर होती है।
  • हल्‍दी और काली म‍िर्च में एंटीऑक्‍सीडेंट्स पाए जाते हैं ज‍िससे शरीर में ऑक्‍सीडेट‍िव स्‍ट्रेस कम होता है। इन सामग्र‍ियों की मदद से इम्‍यून स‍िस्‍टम को मजबूती म‍िलती है।   
  • हल्‍दी और काली म‍िर्च में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं ज‍िससे खांसी, सर्दी-जुकाम और इन्‍फेक्‍शन जैसी समस्‍याएं दूर होती हैं।  
  • वजन कम करना चाहते हैं, तो भी हल्दी और काली म‍िर्च वाली चाय का सेवन कर सकते हैं।
  • ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के ल‍िए भी यह चाय फायदेमंद होती है।     
  • इस चाय का सेवन करने से ब्‍लोट‍िंग, गैस और अपच जैसी समस्‍याएं दूर होती हैं।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

डिनर में हैवी खाने का मन नहीं, तो ट्राई करें ये 6 लाइट और हेल्दी ऑप्शन

Disclaimer