Doctor Verified

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस किम कार्दशियन हैं ब्रेन एन्यूरिज्म का श‍िकार, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी?

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस किम कार्दशियन ने हाल ही में खुलासा किया है कि वे ब्रेन एन्यूरिज्म, यानी दिमाग की नस फूलने की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। अपने शो के प्रोमो में किम ने बताया कि यह समस्‍या उन्‍हें बढ़ते स्‍ट्रेस के कारण हुई है। उनकी एमआरआई स्‍कैन वाली तस्‍वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हॉलीवुड एक्‍ट्रेस किम कार्दशियन हैं ब्रेन एन्यूरिज्म का श‍िकार, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी?


हॉलीवुड एक्‍ट्रेस किम कार्दशियन ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया है क‍ि उन्‍हें ब्रेन एन्यूरिज्म (द‍िमाग की नस फूलने की समस्‍या) है। किम ने अपने शो द कार्दशियन्‍स के सीजन 7 के प्रोमो में खुलासा किया कि उन्हें यह बीमारी है, उन्‍होंने इसे अपने जीवन में चल रहे स्‍ट्रेस से जोड़कर देखा है। क‍िम की एक तस्‍वीर ज‍िसमें वे एमआरआई स्‍कैन करवा रही हैं, सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गई है। बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान भी ब्रेन एन्यूरिज्म का शि‍कार हैं। द कपिल शर्मा शो पर सलमान इस बात का ख‍ुलासा कर चुके हैं। आइए जानते हैं ब्रेन एन्यूरिज्म क्‍या है? और जानेंगे यह बीमारी क‍ितनी खतरनाक हो सकती है? इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ. राजेश हर्षवर्धन से बात की।

किम कार्दशियन को स्‍ट्रेस से हुई यह बीमारी- Stress Became Cause Behind Kim Kardashian's Disease

Kim-kardashian-suffering-from-brain-aneurysm

  • किम कार्दशियन ने यह जानकारी 23 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुए शो के प्रोमो में दी थी।
  • इस प्रोमो क्लिप में उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए जाते हुए दिखाया गया और बाद में उन्होंने अपने परिवार को बताया कि
  • किम ने यह भी कहा कि डॉक्टरों ने इसे स्‍ट्रेस का परिणाम बताया था।
  • उन्होंने कहा कि वह एमआरआई स्कैन करा रही थीं जहां इस बीमारी का पता चला।
  • किम कार्दशियन ने यह भी बताया क‍ि उनके लाइफ में तनाव का कारण तलाक है ज‍िसके बाद वो ट्रामा में चली गई थीं।

इसे भी पढ़ें- क्या ब्रेन एन्यूरिज्म के बाद आप सामान्य जीवन जी सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

ब्रेन एन्यूरिज्म क्या है?- What Is Brain Aneurysm

ब्रेन एन्यूरिज्म दिमाग की नस का फूल जाना या गुब्बारे जैसा उभर आना होता है।
जब नस की दीवार कमजोर पड़ जाती है, तो वह एक जगह से फूल जाती है।
डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि अगर यह फूली हुई नस फट जाए, तो दिमाग में खून बहने लगता है, जिससे स्ट्रोक या बेहोशी जैसी गंभीर स्थिति हो सकती है।
अगर समय पर जांच और इलाज हो जाए, तो इससे बचा जा सकता है।

किन लोगों को ब्रेन एन्यूरिज्म का ज्‍यादा खतरा होता है?- Who Is At Risk Of Brain Aneurysm

  • हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग
  • स्मोकिंग करने वाले लोग
  • जेनेट‍िक कारण
  • स्ट्रेस और अस्वस्थ जीवनशैली से ग्रस्त लोग

कितना खतरनाक है ब्रेन एन्यूरिज्म?- How Dangerous Is Brain Aneurysm

brain aneurysm-in-hindi

  • ब्रेन एन्यूरिज्म होने पर द‍िमाग की दीवार में आया उभार अगर फट जाए, तो द‍िमाग में ब्‍लीड‍िंग हो सकती है ज‍िससे हेमोरेज‍िक स्‍ट्रोक की स्‍थ‍ित‍ि बन सकती है और यह जानलेवा हो सकता है।
  • साइंस डायरेक्‍ट जर्नल के मुता‍ब‍िक, मह‍िलाओं में पुरुषों से 60 प्रत‍िशत ज्‍यादा ये बीमारी देखी गई है। इसके प्रमुख कारण हैं- हाई बीपी, धूम्रपान, आनुवांश‍िक इत‍िहास, धम‍न‍ि‍यों में बदलाव वगैरह।
  • इस बीमारी के बढ़ने से बहुत तेज स‍िर दर्द, मतली-उल्‍टी, होश खो देना जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
  • इसल‍िए ब्रेन एन्यूरिज्म से बचने के ल‍िए हेल्‍थ चेकअप, स्‍ट्रेस मैनेजमेंट, न‍ियम‍ित बीपी चेकअप और धूम्रपान छोड़ना जरूरी है।

समय रहते जांच करवानी चाह‍िए

  • एमआरआई या सीटी स्‍कैन से इसे पहले चरण में पहचाना जा सकता है।
  • ब्लड प्रेशर कंट्रोल, धूम्रपान छोड़ना और स्‍ट्रेस कम करने के उपाय इसके खतरे को घटाते हैं।

न‍िष्‍कर्ष:

ब्रेन एन्यूरिज्म साइलेंट क‍िलर साबित हो सकता है अगर समय पर पहचान और इलाज न मिले। शुरुआती जांच, स्वस्थ जीवनशैली और नियमित हेल्थ चेकअप से इसके खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: ew.com, www.reuters.com, pbs.twimg.com

FAQ

  • ब्रेन एन्यूरिज्म के लक्षण क्‍या हैं?

    तेज सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, धुंधला दिखना, बोलने में दिक्कत, गर्दन जकड़ना और उल्टी आना इसके प्रमुख लक्षण हैं। दिमाग की नस के फूलने के कारण बेहोशी या दौरे भी पड़ सकते हैं, जो इमरजेंसी स्थिति बन जाती है।
  • ब्रेन एन्यूरिज्म के कारण क्‍या हैं?

    दिमाग की नसों की दीवार कमजोर होने से यह समस्या होती है। हाई ब्लड प्रेशर, धूम्रपान, जेनेटिक कारण, इंफेक्‍शन और चोट भी इसके जोखिम को बढ़ाते हैं। मानसिक तनाव और असंतुलित जीवनशैली भी अहम कारण हैं।
  • ब्रेन एन्यूरिज्म का इलाज क्‍या है?

    इलाज में नस को फटने से बचाने के लिए क्लिपिंग या कोइलिंग सर्जरी की जाती है। कुछ मामलों में दवाओं और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के उपायों से स्थिति संभाली जाती है। इस बीमारी में तुरंत सर्जरी और आईसीयू निगरानी जरूरी होती है।

 

 

 

Read Next

क्या हाई ब्लड प्रेशर की वजह से एंग्जाइटी हो सकती है? जानें क्या है कनेक्शन

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 28, 2025 15:41 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS