Doctor Verified

क्या टैनिंग से सोरायसिस का इलाज करना सुरक्षित है? जानें डॉक्टर की राय

Is Tanning Good for Psoriasis : सोरायसिस एक स्किन से जुड़ी समस्या है। कई लोग मानते हैं कि टैनिंग की मदद से सोरायसिस को ठीक किया जा सकता है। आइए डॉक्टर से इसके पीछे की सच्चाई जानते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या टैनिंग से सोरायसिस का इलाज करना सुरक्षित है? जानें डॉक्टर की राय


Is Tanning Good for Psoriasis : बदलते मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं होना आम बात होती है। इस स्थिति में अक्स लोग ड्राई स्किन, एलर्जी और लाल चकत्ते पड़ने जैसी समस्याओं का सामना करते हैं। हालांकि, कई बार स्किन से जुड़ी ये समस्याएं गंभीर रूप ले लेती हैं। ऐसे में सोरायसिस जैसी स्किन डिजीज होने का खतरा बढ़ जाता है। कई लोग मानते हैं कि सोरायसिस की समस्या को टैनिंग बेड्स की मदद से ठीक किया जा सकता है। यहां सवाल यह उठता है कि क्या सच में टैनिंग बेड्स सोरायसिस की समस्या के लिए फायदेमंद होते हैं? आइए इस सवाल का जवाब डॉ. हिमानी मावी, सलाहकार - त्वचाविज्ञान, मेट्रो हॉस्पिटल, नोएडा (Dr. Himani Mavi, Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

सोरायसिस क्या है?- What is Psoriasis

psorasis treatment

सोरायसिस ऑटोइम्यून स्थिति है, जो स्किन पर खुजली, पपड़ीदार पैच का कारण बनती है। इन पैच को प्लाक भी कहा जा सकता है। बता दें कि सोरायसिस की यह स्थिति मुख्य रूप से कोहनी, घुटनों, पीठ के निचले हिस्से और सिर में हो सकती है। इस स्थिति से बचने के लिए लोग सोरायसिस के लक्षणों को कंट्रोल करने की कोशिश कर सकते हैं। आइए अब सोरायसिस के लक्षणों के बारे में जानते हैं।

सोरायसिस के लक्षण- Symptoms of Psoriasis

सोरायसिस की स्थिति में शरीर के अंदर कई समस्याएं नजर आ सकती हैं। आइए इन संकेतों के बारे में जानते हैं :
- स्किन पर लाल, पपड़ीदार धब्बे दिखना
- स्किन में घाव होना
- स्किन में सूजन आना
- स्किन पर लाल चकत्ते बनना
- खुजली की समस्या
- नाखूनों में छोटे गड्ढे होना
- नाखून का फीका पड़ना
- नाखून असामान्य रूप से बढ़ना
- नाखूनों का ढीला होना

सोरायसिस का ट्रीटमेंट टैनिंग बेड्स से करना है सुरक्षित- Treatment of Psoriasis with Tanning Beds is Safe

कई लोग मानते हैं कि टैनिंग बेड्स की मदद से सोरायसिस का इलाज किया जा सकता है। हालांकि, डॉ. हिमानी मावी ने बताया कि टैनिंग बेड्स से सोरायसिस की समस्या में लाभ होता है या नहीं, इस बात की पुष्टि कर पाना मुश्किल है। टैनिंग बेड सोरायसिस में सुधार कर सकते हैं, लेकिन ट्रीटमेंट के फायदे कम और नुकसान ज्यादा होते हैं। बता दें कि टैनिंग बेड्स क्षति और कैंसर का कारण बन सकते हैं। यही वजह है कि डॉक्टर सोरायसिस के इलाज में टैनिंग बेड्स का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते हैं। बता दें कि नेशनल सोरायसिस फाउंडेशन ने इनडोर टैनिंग बेड्स के इस्तेमाल को हानिकारक बताया है। इसका एक कारण यह है कि टैनिंग बेड्स आमतौर पर UVB लाइट की तुलना में ज्यादा UVA लाइट बनाते हैं। सोरायसिस के इलाज में UVA लाइट हानिकारक हो सकती है। इसके अलावा, लोग टैनिंग बेड्स के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि लंबे समय तक या बार-बार सनलैम्प रेडिएशन के संपर्क में आने से व्यक्ति को स्किन कैंसर की समस्या होएं का खतरा बढ़ जाता है।  

इसे भी पढ़ें- सोरायसिस की खुजली से राहत के लिए पानी में ओट्स डालकर नहाना है फायदेमंद, डॉक्टर से जानें सही तरीका

सोरायसिस का ट्रीटमेंट कैसे करें?- How to Treat Psoriasis

अगर आप सोरायसिस की समस्या से अपना बचाव करना चाहते हैं, तो फोटोथेरेपी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस थेरेपी को एक प्रभावी उपचार की तरह देखा जाता है। फोटोथेरेपी में विशेष रूप से डिजाइन की गई लाइट का इस्तेमाल करके स्किन की सूजन और लालिमा को कम करने की कोशिश की जाती है:

सोरायसिस के लिए फोटोथेरेपी के प्रकार- Types of Phototherapy

  • यूवीबी (UVB) थेरेपी: यूवीबी थेरेपी में यूवीबी लाइट का इस्तेमाल करके त्वचा की सूजन और लालिमा को कम करने की कोशिश की जाती है।  
  • यूवीए (UVA) थेरेपी: यूवीए थेरेपी में यूवीए प्रकाश का इस्तेमाल करके सूजन और लालिमा से बचा जाता है।
  • नैरोबैंड यूवीबी (NB-UVB) थेरेपी: नैरोबैंड यूवीबी थेरेपी की मदद से भी सोरायसिस के कारण आ रही सूजन और लालिमा को कम किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- सोरायसिस है तो फॉलो करें ये हेल्दी मॉर्निंग रूटीन, समस्या में मिलेगा आराम

कुल मिलाकर, टैनिंग को सोरायसिस के लिए एक सुरक्षित या प्रभावी उपचार नहीं माना जाता है। हालांकि, डॉक्टर इस बीमारी से बचाव के लिए फोटोथेरेपी लिख सकते हैं। बता दें कि फोटोथेरेपी पारंपरिक टैनिंग या लंबे समय तक धूप में रहने से अलग होती है। इसके अलावा, आप अपने सोरायसिस का की समस्या का सही इलाज ढूंढने के लिए किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

Read Next

क्या सांप काटने पर काटी हुई जगह को कपड़े से टाइट बांध लेने से जहर नहीं फैलता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Disclaimer