Can Psoriasis Spread From Person to Person : सोरायसिस एक चमड़ी से जुड़ी एक ऑटोइम्यून समस्या है। इसमें स्किन पर कोशिकाएं तेजी से बनने लगती हैं। ऐसे में लाल चकत्ते, खुजली और पपड़ीदार पैच बनने जैसी समस्या हो सकती है। यह समस्या शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। बता दें कि सोरायसिस एक पुरानी बीमारी (Chronic Disease) है, जो व्यक्ति को बार-बार परेशान कर सकती है। इसके बावजूद कई लोग सोरायसिस के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या सोरायसिस की समस्या भी एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकती है? आइए इस सवाल का जवाब डॉ. किरण सेठ कंसल्टेंट - रुमेटोलॉजी, मेट्रो हॉस्पिटल, नोएडा (Dr. Kiran Seth, Consultant - Rheumatology, Metro Hospital, Noida) से जानते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम सोरायसिस से जुड़ी सभी अहम जानकारियों के बारे में जानेंगे।
सोरायसिस क्या है?- What is Psoriasis
सोरायसिस एक पुरानी सूजन (Chronic Inflammatory), गैर-संक्रामक त्वचा रोग (Non-Contagious Skin Disease) है, जो इम्यून सिस्टम डिजीज के कारण होता है। इसके परिणामस्वरूप त्वचा कोशिका में तेजी से वृद्धि होती है। ऐसे में हाथ, घुटने, कोहनी, पैर, पीठ और स्कैल्प जैसे क्षेत्रों में लाल, खुजली वाली परतें बन जाती हैं। बता दें कि सोरायसिस के कई प्रकार होते हैं। यह शरीर के अलग अंगों के हिसाब से कई अलग प्रकार का हो सकता है। जैसे कि जननांग सोरायसिस (Genital Psoriasis) और स्कैल्प सोरायसिस (Scalp Psoriasis) आदि।
क्या सोरायसिस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है?- Can Psoriasis Spread from Person to Person
डॉ. किरण सेठ के मुताबिक, सोरायसिस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। हालांकि, अगर व्यक्ति के परिवार में किसी को सोरायसिस की समस्या होती है, तो यह बीमारी आपको भी सकती है। इस मामले में अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी की स्टडी के मुताबिक, सोरायसिस बीमारी को विकसित करने के लिए आपके पास विशिष्ट जीन (Specific Genes) होना चाहिए। अगर आपके परिवार में इस बीमारी का इतिहास रहा है, तो आपको सोरायसिस होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपके माता-पिता, दादा-दादी या भाई-बहन को सोरायसिस है, तो आपको इसके जीन विरासत में मिल सकते हैं। हालांकि, शरीर में सोरायसिस के एक या ज्यादा जीन होने का मतलब यह बिलकुल नहीं होता है कि आपको यह बीमारी होना तय है।
इसे भी पढ़ें- सोरायसिस की समस्या में सर्दियों के दौरान त्वचा का ख्याल कैसे रखें? जानें डॉक्टर से
सोरायसिस की बीमारी ट्रीगर क्यों होती है?- What Triggers Psoriasis
कई पर्यावरणीय (Environmental) और जीवनशैली कारकों (Lifestyle Factors) की वजह से सोरायसिस की समस्या ट्रिगर कर सकती है। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सोरायसिस से पीड़ित हर व्यक्ति में एक जैसे ट्रिगर नहीं होते। अगर आम ट्रिगर की बात करें, तो:
सूर्य के संपर्क में आना
धूम्रपान
संक्रमण
त्वचा पर चोट, जैसे कट, कीड़े के काटने और जलन
तनाव
ठंडे तापमान के संपर्क में आना
कुछ दवाएं, जैसे लिथियम, ब्लड प्रेशर की दवाएं और आयोडाइड
शराब का ज्यादा सेवन
धूम्रपान
हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि एलर्जी और कुछ खाद्य पदार्थ भी सोरायसिस को ट्रिगर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- प्रदूषण से बढ़ सकती है सोरायसिस की समस्या, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय
कुल मिलाकर, सोरायसिस की समस्या किसी भी रूप में संक्रामक नहीं होती है। यह एक ऑटोइम्यून स्थिति है और संक्रामक रोग नहीं है। अगर आपके माता-पिता, भाई-बहन या दादा-दादी को भी सोरायसिस है, तो आपको सोरायसिस होने की संभावना बढ़ सकती है। यह समस्या एक खास तरह के जीन की वजह से हो सकती है। हालांकि, शरीर में इन जीनों के होने का यह मतलब है कि आपको सोरायसिस होना तय है। आप इससे बच भी सकते हैं।