Doctor Verified

प्रदूषण से बढ़ सकती है सोरायसिस की समस्या, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

How Pollution Worsens Psoriasis In Hindi: प्रदूषण का असर आपकी सेहत और स्किन पर पड़ता है। ज्यादा प्रदूषण में रहने की वजह से आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे, स्किन रैसेज, पिग्मेंटेशन, एक्ने और हार्मोनल बदलाव हो सकते हैं। आगे जानते हैं कि क्या प्रदूषण की वजह से सोरायसिस के लक्षण गंभीर हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रदूषण से बढ़ सकती है सोरायसिस की समस्या, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

How Pollution Worsens Psoriasis In Hindi: देश में वाहनों, कारखानों आदि की वजह से वायु प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदूषण की वजह से फेफड़ों, स्किन और पहले से हो रही बीमारियां के गंभीर होने का जोखिम अधिक होता है। प्रदूषण के कारण इम्यून सिस्टम भी प्रभावित होता है, जो स्किन की समस्या को बढ़ा सकता है। इससे त्वचा पर लालिमा, सूखापन, खुजली होना और चकत्ते उभर सकते हैं। यह सभी लक्षण सोरायसिस में भी दिखाई देते हैं। सोरायसिस ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, जिसमें इम्यून सिस्टम स्किन की स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि प्रदूषण की वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं गंभीर हो सकती है। इस लेख में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के डर्मेटोलॉजी सीनियर कंसल्टेंट डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि क्या प्रदूषण से सोरायसिस की समस्या गंभीर हो सकती है?

प्रदूषण और सोरायसिस के बीच संबंध - Connection Between Pollution And Psoriasis In Hindi

प्रतिरक्षा प्रणाली पर प्रभावित होना - Bad Impact On Immune System

वायु प्रदूषण में मौजूद हानिकारक तत्व इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकते हैं। इससे शरीर में सूजन और इंफ्लेमेशन की समस्या हो सकती है। यह स्थिति सोरायसिस की समस्या को ट्रिगर कर सकती है। साथ ही, सोरायसिस के लक्षण को गंभीर बनाने में मदद करती है।

how-pollution-worsen-psoriasis-i

स्किन को नुकसान पहुंचता है - Skin Damage

प्रदूषण में मौजूद नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइ ऑक्सााइड जैसे हानिकारक तत्व जब लगातार स्किन के संपर्क में आते हैं तो यह स्किन की बाहरी परत को डैमेज कर सकते हैं। इससे त्वचा में सूजन और जलन हो सकती है। ऐसे में यदि किसी को पहले से सोरायसिस है तो उन मरीजों को अधिक परेशानी हो सकती है।

ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को बढ़ाए - Increase Oxidative Stress

प्रदूषण के कारण त्वचा में फ्री रेडिकल्स का स्तर बढ़ता है, जिससे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस होता है। यह त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है और सोरायसिस के पैचेस को ड्राई बना सकता है। ऐसे में मरीज को सोरायसिस से प्रभावित त्वचा पर खुजली की समस्या होती है।

प्रदूषण में सोरायसिस से कैसे बचाव करें - How To Prevent Psoriasis During Pollution in Hindi

  • सोरायसिस होने पर डॉक्टर के द्वारा दी गई मॉइस्चराइजर का उपयोग अवश्य करें।
  • साथ ही, प्रदूषण में बाहर निकलते समय सूर्य की हानिकारक किरणों से बचने के लिए स्किन को कवर करें।
  • विटामिन सी और E से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करें।
  • बाहर जाते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें।
  • साथ ही, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण की वजह से बच्चों को हो सकती है साइनसाइटिस की समस्या, जानें लक्षण और बचाव का तरीका

प्रदूषण स्किन से जुड़ी समस्याओं का एक मुख्य कारण बन सकता है। प्रदूषण में लापरवाही बरतने से सोरायसिस के मरीज को अधिक समस्याएं हो सकती है। यदि आपको प्रदूषण की वजह से समस्या हो रही है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और समय पर इलाज शुरू करें।

Read Next

ये 5 संकेत बताते हैं प्रोटीन को नहीं पचा पा रहा आपका शरीर, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Disclaimer