Salman Khan battling 3 severe health conditions: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन पिछले दिनों कपिल शर्मा शो में सलमान खान ने अपनी सेहत को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने बताया कि अब वो पहले की तरह फिट नहीं हैं। सलमान खान ने कहा, "हम ये जो रोजाना की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहे हैं, एन्यूरिज्म है ब्रेन में उसके इलाज का काम कर रहे हैं। इस दौरान सलमान खान ने बताया कि 59 की उम्र में उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी न्यूरो संबंधी बीमारियां हो गई हैं और वो इसका इलाज करवाते हुए काम कर रहे हैं।
सलमान खान द्वारा न्यूरो से जुड़ी बीमारियों का खुलासा किए जाने के बाद फैंस चिंतित है और जानना चाहते हैं कि ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन क्या है और इस न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के लक्षण क्या हैं। फैंस की चिंता को देखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के निदेशक- न्यूरो इंटरवेंशनल सर्जरी डॉ. विपुल गुप्ता (Dr. Vipul Gupta, Director- Neurointerventional surgery, Reliance Foundation hospital) से बात की।
इसे भी पढ़ेंः Suicide करना चाहती थीं एक्ट्रेस Shama Sikander, लगातार काम करने से बिगड़ी थी दिमागी हालत
View this post on Instagram
क्या होती हैं न्यूरोलॉजिकल बीमारियां- What are neurological diseases
डॉ. विपुल गुप्ता के अनुसार, न्यूरोलॉजिकल बीमारियां सीधे दिमाग और नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती हैं। इसमें ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया ब्रेन एन्यूरिज्म और एरीओरवेनस मालफॉर्मेशन होता है।
इसे भी पढ़ेंः टीनएज बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डाल रहा है इंटरनेट और स्मार्टफोन, जानें बच्चों को इससे दूर रखने के टिप्स
1. ट्राइजेनिमल न्यूराल्जिया- Trigeminal neuralgia
ट्राइजेनिमल न्यूरेल्जिया एक गंभीर नर्व से जुड़ी बीमारी है। इस बीमारी से जूझने वाले व्यक्ति के चेहरे पर अचानक से तेज और असहनीय दर्द होने लगता है। ये मुख्य रूप से ट्राइजेमिनल तंत्रिका को प्रभावित करता है, जो चेहरे से मस्तिष्क तक संकेतों को ले जाती है। ट्राइजेनिमल न्यूरेल्जिया दांतों को ब्रश करते समय और मेकअप लगाने के दौरान भी महसूस हो सकता है। ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया वाले लोगों को पहले दर्द के छोटे, हल्के झटके महसूस होते हैं। डॉक्टर बताते हैं कि ट्राइजेनिमल न्यूरेल्जिया का खतरा 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ज्यादा होता है।
2. ब्रेन एन्यूरिज्म- Brain Aneurysm
ब्रेन एन्यूरिज्म की स्थिति में दिमाग की रक्त वाहिका में उभार और गुब्बारा बनने लगता है। डॉ. विपुल गुप्ता के अनुसार, ब्रेन एन्यूरिज्म इसलिए बनते और बढ़ते हैं क्योंकि रक्त वाहिका से बहने वाला दीवार के कमजोर हिस्से पर दबाव डालता है। इससे ब्रेन एन्यूरिज्म का आकार बढ़ सकता है। ब्रेन एन्यूरिज्म अगर फट जाता है तो ये स्थिति गंभीर हो सकती है। यह आमतौर पर गंभीर सिरदर्द का कारण बनती है। अगर ब्रेन एन्यूरिज्म के लक्षण लगातार बनें रहते हैं तो ये कई प्रकार की अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है।
इसे भी पढ़ेंः दिल से लेकर दिमाग तक को हेल्दी रखता है भरतनाट्यम डांस, एक्सपर्ट से जानें इसके 4 फायदे
3. एवी मालफॉर्मेशन
इस न्यूरोलॉजिकल समस्या में ब्लड सेल्स में ब्लड फ्लो रुक जाता है या समय के साथ कम होने लगता है। इसके कारण हाई ब्लड प्रेशर, चक्कर, सिरदर्द की परेशानी होती है। डॉ. विपुल गुप्ता बताते हैं कि एवी मालफॉर्मेशन की समस्या उन लोगों में ज्यादा देखी जाती है, जो लंबे समय तक न्यूरोलॉजिकल दर्द, सिरदर्द, अवसाद और चिंता के लक्षणों को नजरअंदाज करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः कंप्यूटर की तरह तेज काम करेगा दिमाग, आज से ही फॉलो करें एक्सपर्ट की ये 4 टिप्स
डॉक्टर के अनुसार, न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का इलाज अगर समय पर न किया जाए, तो ये व्यक्ति की मौत का कारण भी बन सकते हैं। खासकर जब बात एवी मालफॉर्मेशन की हो। इस स्थिति में सर्जरी बहुत जरूरी हो जाती है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो इस प्रकार की न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से बचाव के लिए रोजमर्रा की जीवनशैली, खानपान और काम में बदलाव करना जरूरी होता है।
निष्कर्ष
न्यूरोलॉजिकल बीमारियां दिखने में अलग-अलग प्रकार की हो सकती हैं, लेकिन सभी में एक बात समान है समय पर लक्षणों की पहचान और सही प्रबंधन से जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। अगर कोई लक्षण बार-बार नजर आएं, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Image Credit: Freepik.com
FAQ
ब्रेन एन्यूरिज्म कितना खतरनाक है
ब्रेन एन्यूरिज्म बहुत ही खतरनाक स्थिति है। शुरुआत में ब्रेन एन्यूरिज्म में किसी प्रकार के लक्षण नजर नहीं आते हैं। ये बीमारी मुख्य रुप से तब सामने आती हैं जब दिमाग की नसें फट जाती हैं और आतंरिक हिस्से में खून बहने लगता है।ब्रेन एन्यूरिज्म का इलाज
ब्रेन एन्यूरिज्म का इलाज बहुत ही मुश्किल है। इस स्थिति में दिमाग के एक हिस्से में चीरा या कट लगाया जाता है और डॉक्टर एक सर्जरी की प्रक्रिया से इसका इलाज करते हैं।सलमान खान के दिमाग में क्या प्रॉब्लम है?
सलमान खान के दिमाग में किसी प्रकार की समस्या नहीं है। हालही में कपिल शर्मा के शो पर सलमान खान ने बताया कि उन्हें न्यूरोडिसऑर्डर ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म, एवी मालफॉर्मेशन है।