क्या चाय-कॉफी छोड़कर घटाया जा सकता है वजन (should you give up tea and coffee for weight loss)? ये प्रश्न आमतौर पर हर वेट लॉस करने वाला इंसान पूछता है। पर क्या सच में चाय और कॉफी छोड़ देने से हमारा वजन घट जाएगा? वेलनेस कॉच ल्यूक कोटिन्हो (Luke Coutinho) की मानें, तो ये सिर्फ एक मिथ यानी कि भ्रम है, जो कि लोगों के मन शुरू से भरा हुआ है। जबकि चाय में एक प्रकार का फ्लेवोनोइड होता है जिसे, कैटेचिन कहा जाता है जो चयापचय को बढ़ावा देता है और आपके शरीर को अधिक तेजी से फैट बर्न करने मदद करता है। इसी तरह कॉफी का कैफीन आपकी ऊर्जा का उपयोग बढ़ाता है, जिससे आप तेजी से अपना वेट लॉस कर सकते हैं। पर अगर आप चाय और कॉफी ज्यादा मात्रा में और गलत वक्त पर लेंगे, तो ये आपके लिए नुकसानदेह होगा और वेट लॉस को भी धीमा कर देगा।
वेट लॉस को कैसे प्रभावित करता है चाय और कॉफी?-Tea And Coffee For Weight Loss
वेलनेस कॉच ल्यूक कोटिन्हो (Luke Coutinho) की मानें, तो आप और हम चाय या कॉफी पीते हुए बड़े हुए और उस समय हमें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। समस्या यह है कि चाय और कॉफी दोनों आपके शरीर को अत्यधिक अम्लीय (Acidic) बना सकते हैं, खास कर तब जब आप इसे अधिक मात्रा में लेते हैं। इसका मुकाबला करने के लिए, आपको एक ऐसे आहार की आवश्यकता है जो क्षारीय (Basic pH) खाद्य पदार्थों से भरपूर हो। चाय और कॉफी को बहुत अधिक मात्रा में लेना (drinking too much tea and coffee), कम पानी का सेवन, एक ऐसा आहार लेना जिसनें फल, सब्जियां, नट्स और सीड्स न हो तो से सभी शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। अब जब आपका पेट बहुत ज्यादा एसिडिक हो गया है, तो आपको यह याद रखना चाहिए कि ये चीजें पेट को खाली नहीं करने देंगी, मेटाबोलिज्म को धीमा करेंगी और वजन घटाने के प्रोसेस को भी धीमा कर देंगी।
खाली पेट चाय या कॉफी पीने का नुकसान- side effects of drinking tea in empty stomach
चाय और कॉफी खाली पेट लेने से आपको काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए जरूरी ये है कि चाय और कॉफी पीने से पहले एक से दो गिलास पानी पिएं। इसके अलावा कोशिश करें कि कुछ खा कर ही चाय या कॉफी पिएं। ताकि ये आपके पेट को एसिडिक न बनाएं और इसके कारण आपको एसिडिटी की समस्या (acidity after drinking tea)न हो, जो कि वेट लॉस (Weight Loss)को भी धीमा कर देगा।
इसे भी पढ़ें : वजन घटाने के लिए भी कर सकते हैं चीज़ (Cheese) का सेवन, एक्स्पर्ट से जानें इसे खाने का सही तरीका और फायदे
चाय और कॉफी कितनी पीनी चाहिए- How much tea and coffee should you drink a day?
एक दिन में किसी को भी दो कप से ज्यादा चाय और कॉफी नहीं पीनी चाहिए। ऐसा इसलिए कि अगर आपको ज्यादा मात्रा में चाय और कॉफी पीने की आदत हो जाएगी, तो आप कैफीन के एडिक्ट हो जाएंगे। फिर जब आपको चाय और कॉफी नहीं मिलेगी, तो आपको सिर दर्द और थकान महसूस होगी। इसलिए लिए जरूरी है कि आपको अपनी खपत को धीरे-धीरे कम करना शुरू करना चाहिए और आपको वास्तविक ऊर्जा प्रदान करने के लिए अपने शरीर पर निर्भर होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : रोजाना एक्सरसाइज करने के बाद भी नहीं घट रहा वजन और मोटापा? हो सकते हैं ये 5 कारण
हेल्दी विकल्प हैं हर्बल टी
कैफीन से ऊर्जा वास्तविक ऊर्जा नहीं है। यह एक उत्तेजक है और बीपी के मुद्दों वाले लोगों के लिए भी नुकसानदेह है (side effects of coffee)। इसलिए आपको चाय के हेल्दी विकल्प के रूप में हर्बल टी जैसे कि ग्रीन टी, लेमन टी, गुड़हल की चाय, सेज के पत्तों की चाय, अदरक की चाय, पुदीने की चाय और रोसहिप आदि की चाय लेनी चाहिए।
इसके अलावा अगर आप एक दिन में तीन और चार कप कॉफी लेते हैं, तो ये शरीर में मैग्नीशियम को कम कर देंगे और आपकी बीपी बढ़ा देंगे। आपके शरीर में मैग्नीशियम की सही मात्रा होने से ब्लड प्रेशर अपने आप कंट्रोल में होने लगता है, जो कि कॉफी ज्यादा पीने से घट जाएगा। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप एक अच्छी डाइट लें और ज्यादा चाय या कॉफी न पिएं।
Read more articles on Weight-Management in Hindi
Read Next
Weight Loss With Ayurveda: आपके किचन में मौजूद ये 5 चीजें तेजी से घटाएंगी चर्बी और कम करेंगी मोटापा
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version