Doctor Verified

बार-बार डकार आना सामान्य है या बीमारी का संकेत? डॉक्टर से जानें

खाना खाने के बाद एक-दो बार डकार आ जाना आम बात मानी जाती है, अक्सर लोग इसे पाचन का सामान्य हिस्सा समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। यहां जानिए, बार-बार डकार आना सामान्य है या बीमारी का संकेत?
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार डकार आना सामान्य है या बीमारी का संकेत? डॉक्टर से जानें

खाना खाते ही अगर एक-दो बार डकार आ जाए, तो हम अक्सर इसे हल्के में ले लेते हैं। कई लोग तो इसे अच्छा पाचन होने का संकेत तक मान लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर दिनभर बार-बार डकार आने लगे, बिना कुछ खाए-पीए भी पेट से आवाजें आएं या हर थोड़ी देर में मुंह से गैस बाहर निकलने लगे, तो यह कितनी असहज स्थिति बन जाती है? ऑफिस मीटिंग, ट्रैवल या किसी शांत माहौल में अचानक डकार आ जाना न सिर्फ शर्मिंदगी का कारण बनता है, बल्कि मन में यह सवाल भी खड़ा कर देता है कि कहीं शरीर कोई संकेत तो नहीं दे रहा। इस लेख में पारस हेल्थ, गुरुग्राम के इंटरनल मेडिसिन विभाग के एचओडी, डॉ आरआर दत्ता (Dr. RR Dutta, HOD, Internal Medicine, Paras Health, Gurugram) से जानिए, बार-बार डकार आना सामान्य है या बीमारी का संकेत?


इस पेज पर:-


बार-बार डकार आना सामान्य है या बीमारी का संकेत? - Is frequent burping common or serious

डॉ आरआर दत्ता बताते हैं कि डकार दरअसल पेट में जमा अतिरिक्त हवा का मुंह के रास्ते बाहर निकलना है। जब हम खाना खाते समय तेजी से खाते हैं, बात करते हैं या कार्बोनेटेड ड्रिंक पीते हैं, तो पेट में ज्यादा हवा चली जाती है। यह हवा गैस बनकर ऊपर की ओर निकलती है, जिसे डकार कहा जाता है। सामान्य स्थिति में भोजन के बाद एक-दो बार डकार आना पाचन प्रक्रिया का हिस्सा माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: किन गलतियों की वजह से टीनएजर्स को हो रही है GERD की समस्या, जानें डॉक्टर से

अगर आपको भारी भोजन करने, तला-भुना खाने या जल्दी-जल्दी खाने के बाद डकार आती है, तो इसे आमतौर पर सामान्य माना जाता है।

बार-बार डकार कब बीमारी का संकेत हो सकती है?

अगर बिना किसी खास वजह के दिन में कई बार डकार आए, पेट में भारीपन बना रहे या डकार के साथ जलन, दर्द या उल्टी जैसा मन हो, तो यह किसी बीमारी की ओर इशारा कर सकता है। लंबे समय तक बार-बार डकार आना गैस्ट्रिक समस्या, एसिडिटी या पाचन तंत्र से जुड़ी गड़बड़ी का लक्षण हो सकता है। ऐसी स्थिति को नजरअंदाज करना सही नहीं होता।

इसे भी पढ़ें: क्या बच्चे को बिना डकार लिए सुलाना ठीक है? डॉक्टर से जानें

is frequent burping common or serious

GERD और अल्सर

अगर डकार के साथ सीने में जलन, गले में खट्टा पानी आना या सीने में दर्द हो, तो यह GERD यानी गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज का संकेत हो सकता है। वहीं, पेट या आंत में अल्सर होने पर भी बार-बार डकार आने की शिकायत होती है। इन मामलों में समस्या लंबे समय तक बनी रहती है और दवाओं की जरूरत पड़ सकती है।

डॉक्टर की सलाह

अगर डकार के साथ वजन तेजी से घट रहा हो, लगातार उल्टी, खून की उल्टी, पेट में तेज दर्द या खाना निगलने में दिक्कत हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ये लक्षण किसी गंभीर बीमारी की ओर संकेत कर सकते हैं। लंबे समय तक खुद से दवाएं लेना नुकसानदायक हो सकता है।

निष्कर्ष

बार-बार डकार आना हमेशा बीमारी का संकेत नहीं होता, लेकिन इसे पूरी तरह नजरअंदाज करना भी सही नहीं है। अगर यह समस्या खानपान या लाइफस्टाइल से जुड़ी है, तो थोड़े बदलाव से राहत मिल सकती है लेकिन अगर डकार लगातार आती रहे और अन्य लक्षण भी दिखाई दें, तो यह किसी पाचन संबंधी बीमारी का संकेत हो सकती है। समय पर कारण की पहचान और सही इलाज से इस समस्या को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • खाली पेट डकार क्यों आती है?

    खाली पेट ज्यादा एसिड बनने, तनाव या लंबे समय तक भूखे रहने से भी डकार आ सकती है।
  • क्या चिंता के कारण डकार आ सकती है?

    ज्यादा तनाव या घबराहट में व्यक्ति अनजाने में ज्यादा हवा निगल लेता है, जिससे बार-बार डकार आने लगती है।
  • सीने में जलन हो तो क्या करें?

    यह एसिड रिफ्लक्स या GERD का संकेत हो सकता है। ऐसे में मसालेदार भोजन से बचें और डॉक्टर से सलाह लें।

 

 

 

Read Next

Melatonin: 7 बजे शाम के बाद शुरू होता है इस हार्मोन का खेल, जानें शुगर, मेटाबॉलिज्म और फैट पर इसका असर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 21, 2025 13:38 IST

    Modified By : Akanksha Tiwari
  • Dec 21, 2025 13:38 IST

    Published By : Akanksha Tiwari

TAGS