
ऑपरेशन का नाम सुनते ही मन में डर, घबराहट और तरह-तरह के सवाल उठने लगते हैं। मेरी मम्मी के ऑपरेशन के वक्त मुझे इस बात का एहसास हुआ कि सर्जरी के लिए सिर्फ शरीर ही नहीं, बल्कि व्यक्ति के मन और परिवार को भी सर्जरी के लिए तैयार करना जरूरी है। मैं अपने अनुभव से यह कह सकती हूं कि मुश्किल से मुश्किल सर्जरी के बारे में भी अगर मरीज अच्छी तरह समझ ले, तो उसके मन का डर काफी हद तक खत्म हो जाता है। कई बार लोग बिना पूरी जानकारी के ही सर्जरी के लिए तैयार हो जाते हैं, जिसकी वजह से बाद में परेशानी बढ़ सकती है।
इस पेज पर:-
दूसरा सवाल: सर्जरी में खतरा कितना है?- Surgery Risk & Complications
तीसरा सवाल: ऑपरेशन से पहले कौन-कौन से टेस्ट होंगे?- Medical Tests Before Surgery
चौथा सवाल: ऑपरेशन के बाद कितने दिन में रिकवरी होगी?- Recovery Time After Surgery
पांचवा सवाल: खर्च और बीमा की सही जानकारी लें- Treatment Cost & Health Insurance
दूसरी राय लेना जरूरी है- Its Completely Okay To Go For Second Opinion
रिकवरी के दौरान क्या उम्मीद करें?- What Can I Expect During Recovery After Surgery
अमेरिका में स्थित जॉन्स हॉपकिन्स हॉस्पिटल के मुताबिक, सवाल पूछने से आप सर्जरी और इलाज के बारे में सही जानकारी पा सकते हैं। डॉक्टर से कहें कि वे अपने जवाब आपको साफ और आसान भाषा में समझाएं। अगर कोई मेडिकल शब्द या बात समझ में न आए, तो उसका मतलब फिर से पूछें। बेहतर होगा कि आप अपने सवाल पहले से लिखकर रखें। सर्जरी से पहले कुछ जरूरी बातों को जानना न केवल ऑपरेशन को सफल बनाता है, बल्कि रिकवरी को भी जल्दी करता है। आइए जानते हैं वो पांच जरूरी बातें, जो हर मरीज को बड़ी सर्जरी से पहले जरूर जाननी चाहिए। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्पिटल मैनेजमेंट एचओडी डॉ. राजेश हर्षवर्धन से बात की।
View this post on Instagram
पहला सवाल: सर्जरी क्यों जरूरी है?- Why is Surgery Necessary
- सर्जरी से पहले डॉक्टर से जानकारी लें कि सर्जरी क्यों जरूरी है।
- दवाओं से इलाज संभव है या नहीं ये भी पूछ लें।
- ऑपरेशन टालने पर क्या रिस्क बढ़ सकता है? इसकी जानकारी भी आपको होनी चाहिए।
- जब सर्जरी का उद्देश्य समझ में आ जाएगा, तो डर अपने आप कम हो जाएगा और मानसिक रूप से सर्जरी के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- सुष्मिता सेन ने होश में कराई थी हार्ट अटैक के बाद सर्जरी, नहीं लिया था एनेस्थीसिया
दूसरा सवाल: सर्जरी में खतरा कितना है?- Surgery Risk & Complications
- हर सर्जरी के साथ कुछ न कुछ रिस्क जुड़ा होता है।
- डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि सर्जरी के दौरान ब्लीडिंग, इंफेक्शन, एलर्जी या एनेस्थीसिया से रिएक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। मरीज को पहले से इन संभावित खतरों की जानकारी होना जरूरी है।
तीसरा सवाल: ऑपरेशन से पहले कौन-कौन से टेस्ट होंगे?- Medical Tests Before Surgery
- बड़ी सर्जरी से पहले कई तरह के ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, ईसीजी, सीटी-स्कैन या एमआरआई टेस्ट करवाए जाते हैं। बिना जांच के सर्जरी कराना खतरनाक हो सकता है इसलिए किसी भी टेस्ट को नजरअंदाज न करें।
यह भी पढ़ें- मोतियाबिंद की आधुनिक सर्जरी 'फेकोइमल्सीफिकेशन' क्या है? डॉक्टर से जानें प्रक्रिया, फायदे
चौथा सवाल: ऑपरेशन के बाद कितने दिन में रिकवरी होगी?- Recovery Time After Surgery

- हर मरीज को यह जानना जरूरी है कि ऑपरेशन के बाद उसे कितने दिन अस्पताल में रहना पड़ेगा, कितने दिन आराम जरूरी होगा और कब से सामान्य जीवन शुरू कर पाएगा?
- कुछ सर्जरी में 2-3 दिन में छुट्टी मिल जाती है, जबकि कुछ में हफ्तों लग सकते हैं।
पांचवा सवाल: खर्च और बीमा की सही जानकारी लें- Treatment Cost & Health Insurance
बड़ी सर्जरी का खर्च कई बार काफी ज्यादा हो सकता है। इसलिए पहले ही सर्जरी और इलाज का खर्च, आईसीयू का खर्च और मेडिकल बीमा की जानकारी लें।
यह भी पढ़ें- सर्जरी से पहले मरीज को खाने-पीने से क्यों मना किया जाता है? जानें डॉक्टर की राय
दूसरी राय लेना जरूरी है- Its Completely Okay To Go For Second Opinion
- कई मरीज यह सोचकर दूसरी राय नहीं लेते कि कहीं डॉक्टर नाराज न हो जाएं, जबकि सच यह है कि दूसरी राय लेना मरीज का पूरा अधिकार होता है।
- दूसरी राय लेने से बीमारी की पुष्टि होती है, इलाज का बेहतर तरीका समझ में आता है और कई बार बिना सर्जरी भी इलाज मिल सकता है।
रिकवरी के दौरान क्या उम्मीद करें?- What Can I Expect During Recovery After Surgery
- हर सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी अलग-अलग होती है। कुछ मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं, जबकि कुछ को समय लगता है। इस दौरान दर्द, कमजोरी, थकान या सूजन होना सामान्य है।
- डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएं, डाइट, फिजियोथेरेपी और आराम करना बहुत जरूरी होता है, ताकि रिकवरी जल्दी हो सके।
निष्कर्ष:
सर्जरी से पहले सही जानकारी लेने से डर कम होता है, गलतफहमियां दूर होती हैं और रिकवरी भी तेजी से होती है। इसलिए बड़ी सर्जरी से पहले इन पांच जरूरी बातों को जरूर ध्यान में रखें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
FAQ
मेजर ऑपरेशन क्या होता है?
मेजर ऑपरेशन वह बड़ी सर्जरी होती है जिसमें शरीर के अंदरूनी अंगों पर इलाज किया जाता है, एनेस्थीसिया दिया जाता है और अस्पताल में कई दिन भर्ती रहना पड़ता है।माइनर ऑपरेशन क्या होता है?
माइनर ऑपरेशन छोटी सर्जरी होती है, इसमें कई बार लोकल एनेस्थीसिया दिया जाता है और मरीज को उसी दिन या जल्दी घर भेज दिया जाता है।सर्जरी से पहले क्या न करें?
डॉक्टर की सलाह के बिना दवा न लें, धूम्रपान व अल्कोहल न करें, देर रात खाना न खाएं और जरूरी जांच टालने की गलती न करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 08, 2025 13:38 IST
Published By : Yashaswi Mathur