गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक तेजी से बढ़ जाता है। पानी के जमाव और नमी के कारण मच्छर तेजी से पनपते हैं और डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण बनते हैं। इन रोगों से बचाव के लिए लोग अक्सर बाजार में मिलने वाले मच्छर भगाने वाले स्प्रे, कॉइल या लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स न केवल सांस की दिक्कतें बढ़ाते हैं बल्कि स्किन एलर्जी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं। ऐसे में नेचुरल मच्छर भगाने का उपाय खोजना बेहद जरूरी हो जाता है।
वर्तमान समय में लोग स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग हो गए हैं और मच्छर भगाने के घरेलू उपाय अपनाने लगे हैं। इन्हीं घरेलू उपायों में एक बेहद आसान, सस्ता और कारगर तरीका है नींबू से मच्छर भगाने का। नींबू में मौजूद सिट्रस खुशबू और नेचुरल एसिड मच्छरों के लिए असहनीय होता है, जिससे वे उस स्थान से दूर भागते हैं।
तो यदि आप भी केमिकल-फ्री और सुरक्षित विकल्प की तलाश में हैं, तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) बताएंगे कि कैसे आप नींबू का उपयोग करके गर्मी और बारिश में मच्छरों से बचाव कर सकते हैं, वो भी पूरी तरह नेचुरल और बिना किसी साइड इफेक्ट के।
नींबू से मच्छर भगाने का क्या तरीका है? - how to keep mosquitoes away naturally
बारिश का मौसम हो या गर्मी की रातें, मच्छरों का आतंक हर किसी के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। मच्छर न केवल नींद खराब करते हैं बल्कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां भी फैलाते हैं। बाजार में मच्छर भगाने के लिए कई प्रकार के कॉइल, स्प्रे और लिक्विड आते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में घरेलू और प्राकृतिक उपाय ज्यादा सुरक्षित और असरदार माने जाते हैं। नींबू एक ऐसा ही नेचुरल विकल्प (What naturally keeps mosquitoes off you) है, इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड और तेज खुशबू मच्छरों को पास (What smells do mosquitoes hate) नहीं आने देती।
1. नींबू और लौंग
नींबू और लौंग का मेल मच्छरों को भगाने का सबसे असरदार घरेलू नुस्खा है। इसके लिए आपको नींबू को बीच से काटना है और उसमें कुछ लौंग चुभो देनी हैं। इसे कमरे में या खिड़की के पास रखें। नींबू और लौंग (nimbu aur laung) से निकलने वाली तेज खुशबू मच्छरों को पसंद नहीं आती और वे उस जगह से दूर भागते हैं। दरअसल, लौंग में एक तत्व होता है जो मच्छरों को दूर भगाने में कारगर है। वहीं नींबू की खट्टी महक इसे और प्रभावशाली बना देती है।
इसे भी पढ़ें: मच्छर भगाने के लिए मच्छरदानी या कॉइल की जगह ट्राई करें केले का छिलका, रात को आएगी चैन की नींद
2. नींबू के रस से बने स्प्रे का इस्तेमाल
अगर आप घर में मच्छर भगाने वाला स्प्रे बनाना चाहते हैं तो नींबू का रस एक बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए आधा कप नींबू का रस, आधा कप पानी और कुछ बूंदें यूकेलिप्टस या लेमनग्रास ऑयल मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब इस स्प्रे को कमरे के कोनों, पर्दों, दरवाजों और खिड़कियों पर छिड़कें। यह स्प्रे न केवल मच्छरों को भगाता है, बल्कि कमरे में एक फ्रेश और सिट्रस खुशबू भी भर देता है। स्प्रे करते समय ध्यान रखें कि वह सीधे आपकी आंखों या स्किन पर न पड़े।
इसे भी पढ़ें: मच्छर भगाने के लिए नींबू और नीलगिरी तेल से बनाएं ये नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट, जानें इस्तेमाल का तरीका
3. नींबू के छिलके से धुआं करें
नींबू के छिलकों को फेंकने के बजाय आप उन्हें सुखाकर जलाकर मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के सूखे छिलकों को धीमी आंच पर जलाएं, इससे जो धुआं निकलेगा वह मच्छरों को भगाने में सहायक (What home remedy keeps mosquitoes away) हो सकता है। छिलकों को धूप की जगह में सुखा लें और फिर रात को एक थाली या मिट्टी के बर्तन में जलाएं। ध्यान रहे कि जलाते समय कमरे की वेंटिलेशन अच्छी हो और छोटे बच्चों से दूर रखें।
4. नींबू का रस और नारियल तेल का मिक्स
नींबू के रस और नारियल तेल को मिलाकर एक नेचुरल रेपेलेंट तैयार किया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल मिलाएं और इसे हाथ-पैरों पर लगाएं। यह मच्छरों को आपकी स्किन के पास आने से रोकता है, साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है। रात को सोने से पहले या शाम के समय जब मच्छर ज्यादा एक्टिव होते हैं।
निष्कर्ष
नींबू सेहत के लिए तो फायदा करता ही है लेकिन इसके साथ ही मच्छर भगाने में भी कारगर (What smell will keep mosquitoes away) साबित हो सकता है। इसकी खुशबू जहां हमें ताजगी का एहसास देती है, वहीं मच्छरों के लिए यह एक बड़ा खतरा बन जाती है। अगर आप केमिकल-फ्री और सस्ते उपाय से मच्छरों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज ही नींबू के इन उपायों को अपनाएं।
All Images Credit- Freepik