Doctor Verified

Fact Check In Hindi: क्या वाकई जमालगोटा के बीजों से बाल उगाने का दावा सही है? जानें एक्सपर्ट की राय

Is Jamalgota Good For Hair Growth In Hindi: कई लोगों को लगता है कि जमालगोटा के बीजों की मदद से गंजेपन की समस्या को दूर किया जा सकता है। सवाल है, क्या वाकई ऐसा होता है? जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें-
  • SHARE
  • FOLLOW
Fact Check In Hindi: क्या वाकई जमालगोटा के बीजों से बाल उगाने का दावा सही है? जानें एक्सपर्ट की राय


Is Jamalgota Good For Hair Growth In Hindi: कुछ समय एक न्यूज ने काफी तहलका मचाया दिया था। असल में, मेरठ से तीन लड़के गिरफ्तार किए गए थे,क्योंकि वे गंजेपन के शिकार लोगों के सिर पर कोई प्रोडक्ट या दवा लगा रहे थे। उनका दावा था कि उनके लगाए हुए प्रोडक्ट की मदद से गंजेपन से ग्रस्त लोगों के बाल फिर से वापिस लौट आएंगें। हैरानी की बात ये है कि सैकड़ों की संख्या में लोग इनके पास अपनी परेशानी लेकर पहुंच रहे थे। जबसे बाल उगाए जाने वाली यह वीडियो इंस्टा पर वायरल हुई है, तभी से इंस्टाग्राम पर कई अन्य वीडियो वायरल हो रहे हैं। उनमे दावा किया जा रहा है कि जमालगोटा (Jamalgota) के बीजों की मदद से ऐसे प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं, जिससे हेयर फॉल की समस्या पूरी तरह खत्म हो सकती है। इसी संबंध में आज हम यह सच्चाई जानेंगे कि क्या वाकई जमालगोटा के बीजों (Jamalgota Seeds For Hair) की मदद से बाल उगाए जा सकते हैं? इस बारे में जानने के लिए हमने रामहंस चैरिटेबल अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे आयुर्वेदचार्य डॉ. श्रेय शर्मा (Dr. (Shrey Sharma, Ayurvedacharya, Sirsa) से बात की। (Jamalgota Se Baal Aata Hai Kya)-

क्या वाकई जमालगोटा के बीजों से बाल उगाने का दावा सही है?- Is Jamalgota Good For Hair Growth In Hindi

is jamalgota good for hair growth 1

जमालगोटा के बीजों (Jamalgota For Hair In Hindi) का उपयोग कई चीजों के लिए किया जाता है। जैसे कब्ज, त्वचा रोगों (जैसे एक्जिमा और फोड़े), और जोड़ों के दर्द के इलाज ये यह कारगर तरीके से काम करता है। लेकिन, यह कहना कि जमालगोटा बालों के लिए (Jamalgota Hair Growth) उपयोगी है, यह पूरी तरह सही नहीं है। इस बारे में डॉ. श्रेय स्पष्ट करते हुए कहते हैं, "बालों को उगाने के लिए जमालगोटा (Jamalgota Seeds) उतना उपयोगी नहीं है, जितना कि समझा जा रहा है। यह डाइरेक्टली बालों को उगाने में अहम भूमिका नहीं निभाता है। हां, यह बॉडी को डिटॉक्स करने के काम आता है, जिससे ओवर ऑल हेल्थ पर अच्छा असर पड़ता है।" इसे विस्तार से डॉ. श्रेय कहते हैं, "असल में, जमालगोटा का उपयोग लूज मोशन करवाने के लिए किया जाता है। इससे बॉडी में जहां भी टॉक्सिंस मौजूद हैं, वह लूज मोशन के जरिए बॉडी से बाहर निकल जाते हैं। इस तरह जो टॉक्सिंस बालों की ग्रोथ (Jamalgota For Hair) के आड़े आ रहे हैं, वे बॉडी से बाहर चले जाते हैं और बालों की ग्रोथ (Jamalgota Se Baal Aata Hai Kya) फिर से होने लगती है।" 

डॉ. श्रेय यह भी बताते हैं कि बालों के झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे जेनेटिकल प्रॉब्लम, हार्मोनल इंबैलेंस या बॉडी में वायु की वृद्धि होना जैसे फैक्टर। अगर किसी की जेनेटिक्स में बालों का झड़ना मौजूद है, तो उसके बालों को झड़ने से रोकना संभव नहीं है। हां, इसकी मदद से इस प्रक्रिया को धीमा जरूर किया जा सकता है। यह बात भी समझने वाली है कि किसी भी ट्रीटमेंट या उपचार की मदद से बालों को उगाया जरूर जा सकता है, लेकिन बालों को मैनेज करना ज्यादा जरूरी होता है। जैसे कि आपने देखा होगा कि कुछ लोगा गंजेपन शिकार होने के बाद हेयर ट्रांसप्लांट करवाते हैं। हेयर ट्रांस्पलांट के बाद भी बालों को मैनेज करना जरूरी होता है, क्योंकि इस प्रक्रिया के बाद भी बाल धीरे-धीरे झड़ते और कमजोर होने लगते हैं। कुल मिलाकर, यह कहा जा सकता है कि जमालगोटा बालों की ग्रोथ (Jamalgota Seeds For Hair In Hindi) के लिए डाइरेक्टली जिम्मेदार नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: जमालगोटा के फायदे और नुकसान

बालों की ग्रोथ के लिए जमालगोटा के नुकसान

जैसा कि हमने कुछ देर पहले यह स्पष्ट किया है कि जमालगोटा डाइरेक्टली बालों की ग्रोथ में मददगार (Jamalgota For Hair In Hindi) नहीं हो सकता है। वहीं, यह भी जान लेना जरूरी है कि जमालगोटा को लॉन्ग टर्म के लिए यूज नहीं किया जा सकता है। जमालगोटा की वजह से रूक्षता बढ़ती है। रूक्षता का मतलब होता है कि ड्राइनेस। जब बॉडी में ड्राइनेस बढ़ती है, तो इसकी वजह से हेयरफॉल भी बढ़ने लगता है। जाहिर है, ऐसे में बालों की ग्रोथ बेहतर होने के बजाय कमतर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: जमालगोटा तेल के इस्तेमाल से हो सकते हैं ये 4 नुकसान, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में

आयुर्वेद के अनुसार बालों की ग्रोथ के लिए क्या करें

आयुर्वेद के अनुसार बालों को झड़ना रोकना संभव नहीं है, लेकिन इस प्रक्रिया को धीमा करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकते हैं, जैसे-

  • नियमित रूप से बालों की केयर करें।
  • अपने स्कैल्प की अच्छे तेल से मसाज करें
  • तिल का तेल बालों की ग्रोथ के लिए जाना जाता है। इससे गंजेपन की प्रक्रिया को धीमा करने में भी मदद मिलती है। लेकिन, इस संबंध एक्सपर्ट की सलाह लेना आवश्यक है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

बालों के झड़ने से हैं परेशान? तो पिएं ये सदियों पुराना आयुर्वेदिक ड्रिंक

Disclaimer