Expert

शरीर पर लगाने से लेकर स्प्रे करने तक, मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल करें नीम का तेल

नीम का तेल मच्छर भगाने के लिए: नीम का तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है जो कि मच्छर भगाने के साथ कई समस्याओं में कारगर है। आइए, जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका। 
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर पर लगाने से लेकर स्प्रे करने तक, मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल करें नीम का तेल


नीम का तेल मच्छर भगाने के लिए: नीम की पत्तियों को हमेशा से सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है। नीम में न सिर्फ खून साफ करने का गुण है बल्कि यह आपको कई बीमारियों से बचा सकता है। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो कि स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। यह दाने, खुजली और रैशेज को कम करने के साथ एक्ने व फंगल इंफेक्शन की समस्या को भी कम करने में मददगार है। लेकिन, आज हम बात करेंगे मच्छर भगाने के लिए आप नीम के तेल का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। क्या हैं इसका तरीका और तमाम फायदे Dr Saurish Hegde, MD (Community Medicine),Public health specialist, author, Founder of food chain campaign से विस्तार से।

मच्छर भगाने के लिए नीम का तेल

Dr Saurish Hegde बताते हैं कि अध्ययनों के अनुसार, नीम का तेल एक बहुत ही शक्तिशाली मच्छर भगाने वाला पदार्थ है, जिसकी मच्छरों की प्रमुख प्रजातियों को भगाने में 70% से अधिक की सफलता दर है। नीम के बीजों में अजादिराक्टिन ए (azadiratcthin A) जैसे कुछ फाइटोकेमिकल एजेंट होते हैं, जो एक शक्तिशाली मच्छरनाशक एजेंट है। प्रजनन स्थलों पर मिलाने या छिड़काव करने पर, या तेल के रूप में इस्तेमाल करने पर, यह मच्छरों के लार्वा चरणों के शरीरक्रिया विज्ञान पर विषाक्त प्रभाव डालता है।

इसे भी पढ़ें: मानसून में नीम का तेल लगाने से दूर होती हैं त्वचा और बालों की कई समस्याएं, इस तरह से करें इस्तेमाल

मच्छर भगाने के लिए कैसे इस्तेमाल करें नीम का तेल

मच्छर भगाने के लिए आप नीम के तेल का काफी व्यापक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसका लेप बनाकर हाथों पर लगा सकते हैं तो तेल के रूप व्यापक प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। कैसे, आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। जैसे कि

नीम के तेल का स्प्रे करें

मच्छरों के प्रजनन स्थलों पर स्प्रे के रूप में, यह विभिन्न चरणों में लार्वा के विकास को बाधित करता है, जिससे मच्छर जल्दी मर जाते हैं। स्प्रे का उपयोग प्रजनन स्थलों, जैसे खुले डिब्बे, गमले, या पानी के जमाव वाले क्षेत्रों में किया जा सकता है। यह रासायनिक एजेंटों का एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि हवा या पानी की गुणवत्ता पर इसके बहुत कम दुष्प्रभाव होते हैं। समग्र पर्यावरणीय स्वास्थ्य को देखते हुए यह कहीं अधिक प्रभावी है।

NEEM

नीम के तेल को लगाएं

तेल के रूप में, इसे त्वचा पर लगाया जा सकता है। यह भोजन करने वाले मच्छरों को दूर भगाता है, इस प्रकार उन्हें दूर धकेलता है। यह तेज गंध या चिपचिपाहट के कारण हो सकता है। इसका पता अभी लगाया जाना बाकी है। फिर भी, अन्य क्रीमों की तुलना में यह त्वचा के लिए एक अच्छा एजेंट है। इसमें कई अन्य फाइटोकेमिकल्स भी होते हैं जो मच्छरों के लिए कई विषैले यौगिक बनाते हैं, इसलिए इनके प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना मुश्किल होगा।

इसे भी पढ़ें: बालों पर इन 3 तरीकों से लगाएं नीम का तेल, Hair Problems से मिलेगा छुटकारा

डिफ्यूजर या अरोमा लैंप में डालकर इस तेल को जलाएं

डिफ्यूजर या अरोमा लैंप में नीम का तेल डालें और इसे जलाएं। इसकी गंध या इससे निकलने वाली खुशबू से मच्छर मर सकते हैं। यह काफी असरदार उपाय हो सकता है जिससे सेहत को कई नुकसान नहीं है। इसके अलावा आप यह कर सकते हैं आप कॉटन लें और इसमें नीम का तेल डाल लें। फिर इसे कपूर डालकर जला लें। इसकी खुशबू से मच्छर भाग जाएंगे और आपके घर में फिर एक फ्रेश सी सुगंध महसूस होगी और आप बेहतर महसूस करेंगे।

घर में पोछा लगाने में इस्तेमाल करें नीम का तेल

घर की सफाई करते वक्त आप नीम का तेल पोछे वाले पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एंटीमाइक्रोबियल है जिसके इस्तेमाल से मच्छर नहीं आते और आप फिर फ्लोर चमक उठती है। इसके अलावा आप महसूस करेंगे कि इस तरह से पोछा लगाने की वजह से आपके घर में कीड़े-मकोड़े की संख्या भी कम हो जाएगी।

इन तमाम चीजों के अलावा कुछ लोग नीम की पत्तियों को भी जलाते हैं जिससे मच्छर भाग जाते हैं। यह उपाय काफी सस्ता है और कारगर है। इससे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा। इसलिए नीम का तेल एक शक्तिशाली मलेरिया-रोधी एजेंट के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।

FAQ

  • मच्छर किस गंध से नफरत करते हैं?

    मच्छरों का तीखा और खट्टा गंध पसंद नहीं होता। इसलिए आप नींबू और लहसुन आदि का सिरका मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मच्छर भगाने का देसी जुगाड़ क्या है?

    मच्छर भगाने का देसी जुगाड़ यह है कि आप कुछ लौग लें, नीम की पत्तियां लें और कपूर के साथ इन्हें रुई में रखकर जला लें। इसकी गंध से मच्छर भाग जाएंगे।
  • कौन से ब्लड ग्रुप वाले को मच्छर ज्यादा काटते हैं?

    O ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं। ये इसलिए होता है क्योंकि यह इस प्रकार के ब्लड ग्रुप वाले लोगों के पसीने की गंध से आकर्षित होते हैं और ऐसे लोगों को ज्यादा काटते हैं। 

 

 

 

Read Next

बालतोड़ से हैं परेशान तो आज ही अपना लीजिए ये 5 देसी नुस्खें, तुरंत मिलेगी राहत

Disclaimer

TAGS