
Neem leaves beneficial for hair: आजकल की लाइफस्टाइल में लोगों में बाल झड़ने, टूटने और गिरने की समस्या बहुत ही आम हो गई है। बाल गिरने की समस्या कई बार हार्मोनल बदलाव, पानी का पीएच लेवल सही न होने और गलत ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से होती है। झड़ते और टूटते हुए बाल चेहरे की खूबसूरती में दाग लगा देते हैं। इतना ही नहीं बालों के झड़ने की समस्या कई बार दूसरों के सामने शर्मिंदगी की वजह बनती है। अगर आप भी बालों की किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो नीम के पत्ते का हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं। नीम के पत्तों में मौजूद एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल, एंटी माइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक, एनाल्जेसिक गुण स्कैल्प के संक्रमण को ठीक कर बालों के टूटने, गिरने और झड़ने की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं। तो देर किस बात की है आइए जानते हैं बालों के लिए नीम के पत्तों का हेयर मास्क (Neem Hair Mask Benefits to Control Hair Fall in Hindi) बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः घुटनों के दर्द में रामबाण हैं मेहंदी की पत्तियां, इस तरह करें इस्तेमाल
नीम के पत्तों का हेयर मास्क बनाने का तरीका
नीम के पत्तों का हेयर मास्क बनाना बहुत ही आसान है। बालों की समस्या से निजात पाने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले एक कटोरी में नीम के ताजा पत्तियां इकट्ठा करके धो लें।
- नीम के पत्तों में थोड़ा पानी डालकर ग्राइंडर में पीसकर पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट में थोड़ा सा बादाम का तेल या जो तेल आप इस्तेमाल करते हैं वो मिलाएं।
- आपका नीम का हेयर मास्क बालों में लगाने के लिए तैयार हो चुका है।
- नीम का हेयर मास्क तैयार करने के बाद बालों को सिर्फ पानी से धो लें।
- इसके बाद स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक नीम के पत्तों का मास्क लगाएं।
- 20 से 30 मिनट तक नीम का हेयर मास्क बालों में लगा रहने दें।
- जब नीम के पत्तों का हेयर मास्क थोड़ा सूख जाए तो बालों को पानी से धो लें।
- नीम का मास्क धोने के बाद आप बालों पर माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार नीम हेयर मास्क लगा सकते हैं।
बालों के लिए नीम मास्क के फायदे
नीम के पत्तों में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्प को डीप क्लीन कर झड़ने, टूटने और गिरने से बचाने में मदद करते हैं।
नीम के हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बालों में होने वाली डैंड्रफ और जूं की समस्या से छुटकारा मिलता है।
नीम के पत्तों के पोषक तत्व बालों को डीप कंडीशनर का काम करते हैं, जिससे उनका रूखापन खत्म करने में मदद मिलती है।
नीम का मास्क बालों को कम उम्र में सफेद होने से रोकने में मदद करता है।
Pic Credit: Freepik.com