मच्छर भगाने के लिए मच्छरदानी या कॉइल की जगह ट्राई करें केले का छिलका, रात को आएगी चैन की नींद

How to Use Banana Peels to Repel Mosquitoes: बारिश के मौसम में मच्छरों को भगाना बहुत मुश्किल काम होता है, लेकिन इसमें केले के छिलके आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे
  • SHARE
  • FOLLOW
मच्छर भगाने के लिए मच्छरदानी या कॉइल की जगह ट्राई करें केले का छिलका, रात को आएगी चैन की नींद


How to Use Banana Peels to Repel Mosquitoes : बारिश का मौसम अपने साथ ठंडी-ठंडी पानी की फुहार के साथ ढेर सारे मच्छर लेकर आता है। मच्छर सिर्फ दिन में ही बल्कि रात को भी परेशान करते हैं। जिससे न सिर्फ नींद खराब होती बल्कि कई प्रकार की बीमारियां भी होती हैं। मच्छर हमारे लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं, ये हम तब समझते हैं जब किसी को डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया जैसी परेशानी होती है।

मच्छरों से राहत पाने के लिए लोग कॉइल, स्प्रे, इलेक्ट्रिक बैट और रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मच्छरों को भगाने वाले केमिकल्स वाले कॉइल और स्प्रे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। बारिश के मौसम में अगर आप भी मच्छरों से परेशान हैं, तो कॉइल, स्प्रे की बजाय मच्छरदानी का इस्तेमाल कर-करके थक चुके हैं, तो मच्छरों को भगाने के लिए केले के छिलकों का इस्तेमाल करें।

केले के छिलके से कैसे भागते हैं मच्छर- How do Banana Peels repel mosquitoes?

दिल्ली के जनरल फिजिशियन और एमबीबीएस डॉ. सुरिंदर कुमार का कहना है कि केले के छिलकों में टीऑक्सीडेंट्स, पॉलीफेनोल्स, फाइटोकेमिकल्स, पोटेशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है। इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है कि केले के छिलकों में प्राकृतिक तेल होता है और एक हल्की सुगंध होती है। मच्छर अपनी सूंघने की शक्ति से मनुष्यों को पहचानते हैं। लेकिन केले के छिलकों में मौजूद गंध उनका ध्यान भटका सकती है और मच्छरों को दूर भगाती है।

machhar-bhagane-ke-desi-nuskhe-insie

इसे भी पढ़ेंः छोटे बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जानें कैसे दूर भगाएं मच्छर

केले के छिलकों से मच्छर भगाने के आसान घरेलू उपाय- Easy home remedies to repel mosquitoes with banana peels

केले के छिलके से मच्छरों को भगाने का सबसे आसान तरीका है। केले के छिलकों का इस्तेमाल आप नीचे बताए गए तरीकों से कर सकते हैं।

1. खिड़की और दरवाजों पर टांगे

केले के ताजे छिलकों को घर के खिड़की और दरवाजों पर टांगकर रखें। इन जगहों के अलावा घर में किसी अन्य स्थान से मच्छर आ सकते हैं, तो वहां पर भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर केले के छिलकों को रखें। ये मच्छरों को पास आने से रोकेगा।

2. केले के छिलकों का धुआं

मच्छरों को भगाने के लिए केले के ताजा छिलकों को धूप में सुखाकर इसका पाउडर तैयार कर लें। शाम के समय जब मच्छर ज्यादा होते हैं, तब एक मिट्टी का बर्तन लें। उसमें 1 कपूर और केले के छिलकों का पाउडर बनाकर जलाएं। केले के छिलकों से निकलने वाला धुआं मच्छरों को भगाने में मदद करता है।

3. मोमबत्ती बनाने के लिए करें इस्तेमाल

अगर आपको रोज-रोज केले के छिलकों का धुआं करने में परेशानी आ रही है, तो आप केले के छिलकों से घर पर ही एक खास प्रकार की मोमबत्ती बना सकती हैं। इस मोमबत्ती का इस्तेमाल करने से घर से मच्छर दूर भागेंगे। केले के छिलके से मोमबत्ती बनाने के लिए केले के छिलके का अर्क निकाल लें। केले के छिलकों के अर्क में 1 चम्मच नीम का तेल और थोड़ा सा मोम डालकर मोमबत्ती को तैयार करें। शाम को इस मोमबत्ती को घर में जलाने से मच्छर नहीं आएंगे।

मच्छर काटने पर केले के छिलकों का इस्तेमाल करें- Use banana peels on mosquito bites

जनरल फिजिशियन सुरिंदर कुमार का कहना है कि केले के छिलके जितना मच्छरों को दूर भगाने में फायदेमंद होते हैं, उतना ही मच्छर काटने पर भी त्वचा के लिए असरदार होते हैं। केले के छिलकों में प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं, जो मच्छर से काटने से होने वाली खुजली, जलन और लालिमा को दूर करते हैं। आइए जानते हैं मच्छर काटने पर केले के छिलकों का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

- मच्छरों के काटने पर होने वाली जलन और खुजली की परेशानी को दूर करने के लिए केले के छिलकों को रगड़ें। केले के छिलकों की नमी त्वचा को राहत दिलाती है। ध्यान रहे कि त्वचा पर हमेशा ताजा केले के छिलकों को ही लगाएं। 2 या 3 दिन पुराने या सड़े हुए केले के छिलकों का इस्तेमाल त्वचा पर कभी न करें।

इसे भी पढ़ेंः Malaria FAQs: मलेरिया का मच्छर कब काटता है? डॉक्टर से जानिए मलेरिया से जुड़े 5 सवालों का जवाब

- केले के छिलके को पीसकर उसमें नींबू का रस और थोड़ा नमक मिलाकर एक पेस्ट के रूप में तैयार करें। इस पेस्ट को उन जगहों पर लगाएं, जहां पर मच्छर ने काटा था।

machhar-bhagane-ke-desi-nuskhe-inside

त्वचा पर केले के छिलकों का इस्तेमाल करते समय सावधानी

  • त्वचा पर हमेशा ताजा केले के छिलका ही प्रयोग करें। बासी या सड़ा हुआ छिलका संक्रमण फैला सकता है।
  • जिन लोगों को केले से एलर्जी हो, वे छिलका सीधे त्वचा पर न लगाएं।
  • छिलका रगड़ने के बाद त्वचा को साफ पानी से जरूर धोएं।

इसे भी पढ़ेंः छोटे बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जानें कैसे दूर भगाएं मच्छर 

निष्कर्ष

बाजार में मच्छरों को भगाने वाले मिलने वाले केमिकल्स वाले स्प्रे और कॉइल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। लेकिन केले का छिलका मच्छरों को भगाने का एक प्राकृतिक उपाय है। अगर आपके घर में भी बहुत ज्यादा मच्छर हैं, तो केले के छिलकों का इस्तेमाल जरूर करें।

All Image Credit: Freepik.com

FAQ

  • घर में बहुत ज्यादा मच्छर हो तो क्या करें?

    बारिश के मौसम में अक्सर लोगों को घरों में ज्यादा मच्छर हो जाते हैं। इस स्थिति में घर के अंदर नीम की सूखी पत्तियों का धुआं करें, खिड़की-दरवाजों पर जाली लगाएं। मच्छरों की पैदावार को रोकने के लिए घर के किसी भी हिस्से में पानी जमा न होने दें।
  • मच्छरों से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?

    मच्छरों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए घर के आसपास किसी भी बर्तन में पानी जमा न होने दें। मच्छर घर में प्रवेश न कर पाएं, इसके लिए दरवाजे और खिड़कियों में जाली लगाएं, नीम-नींबू, तुलसी, लैवेंडर जैसे प्राकृतिक उपाय अपनाएं। इससे घर में मच्छरों का प्रवेश नहीं होगा।
  • मच्छर किस गंध से नफरत करते हैं?

    मच्छर नीम, तुलसी, लैवेंडर, लेमनग्रास, नीलगिरी, कपूर और लहसुन जैसी तेज और प्राकृतिक गंध से नफरत करते हैं। अगर आपके घर में ज्यादा मच्छर हैं, तो इन चीजों को घर के अंदर रखें।

 

 

 

Read Next

घमौरियां हो या दाने, बरसात के मौसम में घर पर बनाकर लगाएं नीम आइस क्यूब, जानें इस्तेमाल के खास फायदे

Disclaimer

TAGS