Expert

ब्रोंकाइटिस के मरीजों को क्यों खाना चाहिए काली मिर्च और शहद? एक्सपर्ट से जानें इस घरेलू उपचार के बारे में

ब्रोंकाइटिस में काली मिर्च और शहद:  ब्रोंकाइटिस के लक्षण लंबे समय तक लोगों को परेशान करते हैं। ऐसे में फेफड़ों को साफ करने में काली मिर्च और शहद कितना कारगर है, जानते हैं इस बारे में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्रोंकाइटिस के मरीजों को क्यों खाना चाहिए काली मिर्च और शहद? एक्सपर्ट से जानें इस घरेलू उपचार के बारे में


ब्रोंकाइटिस, एक ऐसी बीमारी है जिसमें फेफड़ों में (bronchial tubes) की सूजन हो जाती है। इसकी वजह से मरीज को बलगम के साथ खांसी, सीने में जकड़न, सांस लेने में तकलीफ और हल्का बुखार होता है। वायु प्रदूषण, धूल और धुआं भी इसका एक कारण हैं और आमतौर पर देखा जाता है जिसे भी ब्रोंकाइटिस की दिक्कत होती है उन्हें हर बार ये ट्रिगर करने के साथ लंबे समय तक परेशान करती है। ऐसे में एंटीबायोटिक दवाओं के साथ कुछ घरेलू और नेचुरल उपाय इससे उभरने में मदद कर सकते हैं। साथ ही ये लक्षणों को मैनेज करने के साथ इन्हें ठीक करने में मदद कर सकते हैं जैसे कि आज हम बात करेंगे कि ब्रोंकाइटिस में काली मिर्च और शहद (kali mirch with honey benefits for bronchitis) का सेवन कैसे फायदेमंद है। विस्तार से जानकारी के लिए हमने आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) से बात की।

ब्रोंकाइटिस में कितना फायदेमंद है काली मिर्च और शहद?

आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा बताते हैं कि ब्रोंकाइटिस में अक्सर लोग फेफड़ों की सूजन से परेशान रहते हैं। इस बीमारी में हमारे फेफड़े लंबे समय तक कंजेशन की शिकार रहती है। ऐसे में पित्त की वृद्धि हो जाती है बहुत ज्यादा मात्रा में काली मिर्च लेना सही नहीं होता। हालांकि, जब आप 2 काली मिर्च को शहद के साथ मिलाकर लेते हैं तो ये बायो इंनहेंसर की तरह काम करते हुए सूजन वाले टिशूज की रिकवरी में मदद करता है। पर आपको ध्यान रखना है कि ज्यादा मात्रा में काली मिर्च और शहद का सेवन न करें।

इसे भी पढ़ें: क्या ठंडी हवा ब्रोंकाइटिस को प्रभावित करती है? डॉक्टर से जानें इस बीमारी के टिगर्स के बारे में

ब्रोंकाइटिस में कैसे फायदेमंद है काली मिर्च और शहद

ब्रोंकाइटिस के लिए काली मिर्च और शहद के फायदे कई हैं। काली मिर्च का सक्रिय यौगिक, पिपेरिन, बलगम को ढीला और साफ़ करने में मदद कर सकता है। इससे ब्रोंकाइटिस के मरीजों को राहत मिलती है और कफ निकलने के साथ कंजेशन में कमी आती है। अब बात शहद के सुखदायक गुणों की करें तो ये गले की जलन को शांत करने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं ब्रोंकाइटिस में शहद हाइड्रेटेर की तरह काम करते हैं और फेफड़ों को आराम पहुंचाते हैं।

kali mirch with honey benefits

साथ ही ध्यान देने वाली बात ये है कि काली मिर्च और शहद दोनों में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि फेफड़ों को स्वस्थ रखने के साथ इसकी सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। इन तमाम चीजों के अलावा ये दोनों ही इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और आपको मौसमी इंफेक्शन से बचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्रोंकाइटिस में अनानास खाने के फायदे, सेवन का तरीका खुद एक्सपर्ट ने बताया

ब्रोंकाइटिस के लिए शहद के साथ काली मिर्च का उपयोग कैसे करें

2 पिसी हुई काली मिर्च को 1 बड़ा चम्मच शहद में मिलाएं। इस मिश्रण को दिन में 2-3 बार लें। आप इसे भोजन के बाद ले सकते हैं। आप काली मिर्च और शहद के मिश्रण को गर्म पानी में मिलाकर एक ड्रिंक भी तैयार कर सकते हैं जो कि फेफड़ं में बगलम पिघलाने के साथ कंजेशन को कम करने में मददगार है।

सावधानियां और विचार

इस उपाय का उपयोग करने से पहले किसी एक्सपर्ट से जरूर बात कर लें। खासकर यदि आपको कोई अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्या या एलर्जी है तो अपने मन से इसे न लें। सर्वोत्तम परिणामों के लिए शुद्ध, कच्चे शहद का उपयोग करें। कम मात्रा से शुरू करें और अपनी सहनशीलता के अनुसार समायोजित करें। काली मिर्च कुछ दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है इसलिए आंख बंद करके इसका इस्तेमाल न करें।

FAQ

  • ब्रोंकाइटिस को जल्दी कैसे ठीक करें?

    ब्रोंकाइटिस को जल्दी ठीक करने के लिए आपको ठंडी चीजों के सेवन से बचना चाहिए। साथ ही आपको तुलसी का काढ़ा, हल्दी और मुलेठी का पानी और लौंग की चाय पीनी चाहिए जो कि बलगम पिघलाने के साथ फेफड़ों की सफाई में मदद कर सकता है।
  • ब्रोंकाइटिस में क्या परहेज करना चाहिए?

    ब्रोंकाइटिस में प्रोसेस्ड फूड, चीनी, तले हुए और सिंथेटिक फूड्स के सेवन से बचना चाहिए। इसके अलावा आपको दही, दूध, चावल और कुछ ठंडे खाद्य पदार्थों से भी बचना चाहिए जो कि कफ बढ़ाने का काम करते हैं और कंजेशन की वजह बनते हैं। 
  • क्या दूध ब्रोंकाइटिस के लिए अच्छा है?

    ब्रोंकाइटिस में हाई फैट दूध की जगह लो फैट मिल्क लें जिसमें हल्दी मिलाकर पिएं। ये फेफड़ों की जकड़न को साफ करने के साथ सूजन को कम करने में मददगार है।

 

 

 

Read Next

कॉफी स्क्रब के लिए कौन-सा तेल है सबसे बेस्ट? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 20, 2025 13:21 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS