Doctor Verified

टेंशन के कारण High BP हो जाए, तो नॉर्मल करने के लिए क्या करें? जानें डॉक्टर से

जिन लोगों को हाइपरटेंशन की समस्या रहती है उन्हें टेंशन लेने के कारण भी हाई बीपी होने लगता है। जानें ऐसे में ब्लड प्रेशर कैसे कंट्रोल रख सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
टेंशन के कारण High BP हो जाए, तो नॉर्मल करने के लिए क्या करें? जानें डॉक्टर से


How to control High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों में से एक है। इस बीमारी को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। क्योंकि इसमें कई समस्याओं के संकेत पता नहीं चल पाते हैं। इसके कारण हार्ट डिजीज, स्ट्रोक और किडनी डिजीज का खतरा भी हो सकता है। अगर हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल फॉलो किया जाए, तो इसे आसानी से कंट्रोल रखा जा सकता है। हाई ब्लड प्रेशर ट्रिगर होने के कई कारण होते हैं। यह तेज गर्मी और ज्यादा नमक खाने के कारण भी हो सकता है। इतना ही नहीं, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या टेंशन के कारण भी ट्रिगर हो सकती है। आपके कुछ लोगों को देखा होगा, जब उन्हें गुस्सा आता है या टेंशन हो जाती है तो उनका ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है। ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह खतरे की घंटी हो सकती है। लेकिन इसे डाइट और लाइफस्टाइल के जरिए भी कंट्रोल रखा जा सकता है। इस बारे में जानने के लिए हमने कोलकाता स्थित मणिपाल हॉस्पिटल (ब्रॉडवे) से कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजा नाग से बात की। 

01 - 2025-05-05T004040.320

टेंशन के कारण हाई ब्लड प्रेशर होने पर क्या करना चाहिए? How To Control High BP Instantly at Home In Hindi

स्ट्रेस लेने के कारण बॉडी में कोर्टिसोल और एड्रेनालाईन हार्मोन बढ़ने लगते हैं। अगर हार्मोन लेवल कई महीनों तक हाई रहता है, तो यह ब्लड प्रेशर हाई होने का कारण बन सकता है। जानें टेंशन के कारण हुए हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कैसे करें-

फिजिकल एक्टिविटी करें- Physical Activity

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के लिए कोई न कोई फिजिकल एक्टिविटी करने की आदत जरूर बनाएं। इसके लिए आप योगा, वॉक या लाइट एक्सरसाइज की आदत बना सकते हैं। इससे न सिर्फ ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहेगा, बल्कि बीपी बढ़ने की वजह यानी स्ट्रेस भी कंट्रोल होगा। एक्सरसाइज करने से कोर्टिसोल हार्मोन कंट्रोल रहता है, जो स्ट्रेस बढ़ने के बडे कारणों में से एक है। सप्ताह में तीन दिन एक्सरसाइज करना हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के लिए काफी है। इससे हार्ट हेल्थ भी इंप्रूव होती है और ओवरऑल हेल्थ को फायदा होता है।

मेडिटेशन करें- Meditation

अगर आपको कई दिनों से स्ट्रेस या टेंशन बनी हुई है, तो आप मेडिटेशन और माइंडफुलनेस प्रैक्टिस जरूर करें। इससे स्ट्रेस और एंग्जायटी कंट्रोल रहती है और माइंड रिलैक्स रहता है। रोजाना मेडिटेशन करने से माइंड रिलैक्स रहता है और इससे हार्ट बीट व ब्लड फ्लो भी मैनेज होता है।

इसे भी पढ़ें- हाई बीपी की समस्या में भूलकर भी न करें ये 5 काम! सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

खानपान पर ध्यान दें- Healthy Diet

हाइपरटेंशन की समस्या कंट्रोल रखने के लिए खानपान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अगर आपको शराब पीने की ज्यादा आदत है या आप स्मोकिंग करते हैं, तो आपका ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है। अगर आप जंक या प्रोसेस्ड फूड ज्यादा खाते हैं, तो इनके कारण भी आपका ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है। इनके सेवन से आपका स्ट्रेस लेवल बढ़ सकता है और बीपी हाई हो सकता है। इसलिए बैलेंस्ड डाइट लें और खाने में नमक की मात्रा भी कम रखें।

पर्याप्त नींद लेना जरूरी- Adequate Sleep

अगर रोजाना आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती है, तो इसके कारण आपकी स्लीप साइकिल बिगड़ सकती है और स्ट्रेस लेवल बढ़ सकता है। नींद पूरी न होने के कारण कोर्टिसोल हार्मोन इंबैलेंस हो सकता है। इसलिए रोजाना अपनी नींद पूरी जरूर करें। रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें, जिससे माइंड और बॉडी दोनों रिलैक्स रहती हैं। स्लीप रूटीन मेंटेन करने से स्ट्रेस लेवल कम होता है और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है।

इसे भी पढ़ें- उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए ब्लड प्रेशर? यहां कर लें नोट, नहीं होगी कोई समस्या

लक्षण नजरअंदाज न करें- Don’t Avoid Symptom

अगर आपको टेंशन ज्यादा रहती है या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या ज्यादा रहती है, तो डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर इलाज लेने से समस्या कंट्रोल किया जा सकता है। ब्लड प्रेशर की दवा नजरअंदाज न करें और हेल्दी लाइफस्टाइल बनाकर रखें।

निष्कर्ष

टेंशन के कारण अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर रहता है, तो इसे नजरअंदाज न करें। अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखें, एक्सरसाइज करें, एक्टिव रहे और नींद पूरी लें। इन सभी बदलावों से आपको टेंशन कंट्रोल करने में मदद मिलेगी और इससे हाई बीपी भी कंट्रोल होगा। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस विषय पर ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से बात करें।

FAQ

  • क्या टेंशन लेने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है?

    टेंशन के कारण हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। तनाव लेने से बॉडी में हार्मोन लेवल बढ़ जाता है। इन हार्मोन के कारण दिल की धड़कन तेज हो जाती है और ब्लड वेसेल्स सिकुड़ जाती है। ऐसे में ब्लड का प्रेशर तेजी से बढ़ जाता है और परेशानी होने लगती है। 
  • बीपी high तुरंत कैसे ठीक करें?

    अगर अचानक से हाई बीपी हो गया है तो बीपी की दवा खाएं। क्योंकि इससे बीपी जल्दी कंट्रोल होगा। मरीज को रिलैक्स करने के लिए सिर पर ठंडा पानी डालें और ठंडा पानी पिएं। इसके अलावा, नारियल पानी पीने से भी राहत मिलेगी। 
  • ज्यादा टेंशन लेने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

    ज्यादा टेंशन लेने से शरीर और दिमाग दोनों पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे सिर दर्द, हार्ट अटैक, चक्कर आना और बदन दर्द होने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। 

 

 

 

Read Next

क्या एक्जिमा और अस्थमा का आपस में कोई कनेक्शन है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 26, 2025 18:00 IST

    Published By : Isha Gupta