Doctor Verified

पेशाब में ये बदलाव बताते हैं डायबिटीज का शिकार हो सकते हैं आप, डॉक्टर से जानें कैसे पहचानें

How To Know If You Have Diabetes By Urine In Hindi: आपको डायबिटीज है या नहीं, इसका पता आप अपने यूरिन के कलर, गंध और फ्रीक्वेंसी से लगा सकते हैं। 

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: May 22, 2023 18:42 IST
पेशाब में ये बदलाव बताते हैं डायबिटीज का शिकार हो सकते हैं आप, डॉक्टर से जानें कैसे पहचानें

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Know If You Have Diabetes By Urine In Hindi: डायबिटीज एक गंभीर समस्या है। मौजूदा समय में कई लोग इस बीमार से पीड़ित हैं। हालांकि, इस समस्या को अपनी लाइफस्टाइल को मैनेज करके कंट्रोल किया जा सकता है। इससे पहले, जरूरी है कि आप यह जानें कि आपको डायबिटीज है या नहीं? दरअसल, कई बार ऐसा देखने में आया है कि व्यक्ति को डायबिटीज काफी देर से पता चलता है, जिस वजह से लाइफस्टाइल के साथ-साथ इंसुलिन भी लेने की जरूरत पड़ जाती है। डायबिटीज गंभीर स्थिति में न पहुंचे, इसके लिए जरूरी है कि आप डायबिटीज की नियमित टेस्ट करवाते हैं। वैसे एक्सपर्ट की मानें, तो आप घर में ही अपने यूरिन के कलर से यह जान सकते हैं कि आपको डायबिटीज है या नहीं। कैसे? आइए शारदा अस्पताल के सामान्य चिकित्सा विभाग (Department of General medicine) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भूमेश त्यागी से जानते हैं।

How To Know If You Have Diabetes

बार-बार पेशाब आना (Frequent Urination)

डायबिटीज के सबसे कॉमन लक्षणों में से एक है, बार-बार पेशाब आना। सामान्यतः इस लक्षण के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। असल में, जब डायबिटीज की वजह से खून में शुगर का स्तर बढ़ जाता है, तो एक्स्ट्रा शुगर होने की वजह किडनी को अतिरिक्त काम करना पड़ता है, जिससे बार-बार पेशाब आता है।

इसे भी पढ़ें: Diabetes Symptoms: डायबिटीज होने से पहले शरीर में दिखते हैं ये 10 लक्षण, जानें क्‍या हैं ये

पेशाब से मीठी-मीठी गंध आना (Smell From Urine)

पेशाब काफी एसिडिक होता है और इसकी स्मेल भी काफी तीव्र होती है। लेकिन, अगर आपके यूरिन में मीठी-मीठी गंध आने लगे, ऐसा लगे जैसा किसी फल की गंध है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। हालांकि, कई बार पेशाब से मीठी गंध खानपान में बदलाव करने के कारण भी आती है। इसके बावजूद, अगर आपको अपने पेशाब के गंध में बदलाव महसूस हो, तो बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: टीनएज लड़कियों में डायबिटीज के ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान, जानें बचाव

पेशाब का रंग बदलना (Color Change Of Urine) 

पेशाब का रंग सामान्यतः ट्रांसपेरेंट पीला जैसा होता है। अगर आपको लगे कि पेशाब का रंग समझ नहीं रहा है, बल्कि धुंधला-धुंधला सा महसूस हो रहा है, तो ऐस में आपको समझ लेना चाहिए कि यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। दरअसल, डायबिटीज के मरीजों की किडनी पर काम करने का काफी प्रेशर होता है। शुगर की मात्रा बढ़ने के कारण किडनी के लिए इसे छानना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पेशाब का रंग बदल जाता है।

इसे भी पढ़ें: डायब‍िटीज का संकेत हो सकते हैं त्‍वचा में नजर आने वाले ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

पेशाब में जलन होना (Burning Sensation In Urine)

डायबिटीज के मरीज किसी भी तरह के संक्रमण से आसानी से लड़ नहीं पाते हैं। ऐसा, उनके शरीर में ग्लूकोज का स्तर बढ़ने के कारण होता है। देखने में आता है कि डायबिटीज के मरीजों को आसानी से यूटीआई हो जाता है। यूटीआई होने की वजह से उन्हें यूरिन पास करते हुए जलन की समस्या हो सकती है। इसके अलवा, पेशाब में बदबू आने लगीत है और बार-बार पेशाब आने की समस्या भी हो सकती है।

डायबिटीज के कुछ अन्य लक्षण (Other Symptoms Of Diabetes)

  • बिना किसी कोशिश के अचानक वजन का कम होना।
  • बार-बार प्यास लगना।
  • धुंधला दिखना।
  • थकान महसूस करना।
  • स्किन ड्राई होना।
  • घाव का देरी से ठीक होना।
  • बार-बार संक्रमण होना

image credit: freepik

Disclaimer