lobia for weight loss: वजन घटाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों की मदद लेते हैं जैसे कि एक्सरसाइज और फास्टिंग। लेकिन, अगर हम अपनी डाइट को सही कर लें तो कई समस्याओं से बच सकते हैं। जैसे कि अगर आप डाइट में प्रोटीन और फाइबर से भरपूर लोबिया को शामिल कर लें तो आपको वेट लॉस में आसानी मदद मिलेगी। इतना ही नहीं लोबिया का सेवन आंतों की गति को तेज करने के साथ मेटाबॉलिज्म बूस्टर की तरह काम करता है। इसके अलाव जो लोग फैट बर्न करके मसल मास बनाना चाहते हैं उनके लिए भी लोबिया का सेवन फायदेमंद है। इसके अलावा वेट लॉस के लिए लोबिया कैसे खाएं, क्या है इसका तरीका जानते हैं इस बारे में प्रिया पालीवाल, चीफ डायटिशियन, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली से।
वेट लॉक के लिए लोबिया कैसे खाएं-Weight loss ke liye lobia kaise khaye
प्रिया पालीवाल बताती हैं कि वजन घटाने के लिए लोबिया एक बहुत ही उपयोगी और पौष्टिक विकल्प है। लोबिया में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करता है और भूख को नियंत्रित करता है। वेट लॉस के लिए आप इसे डाइट में कई प्रकार से शामिल कर सकते हैं। जैसे कि
लोबिया का सलाद खाएं
वेट लॉस के लिए लोबिया से बना सलाद खाना कई प्रकार से फायदेमंद है। आपको करना यह है कि लोबिया को पानी और नमक डालकर एक सीटी लगा लें। फिर इस उबले लोबिया को छान लें और इसमें प्याज, खीरा, हरी मिर्च, टमाटर और दही मिला लें। स्वाद के लिए थोड़ा सा काला नमक और काली मिर्च मिला लें। ऊपर से चाहें धनिया पत्ता काटें और इसे सर्व करें।
इसे भी पढ़ें: क्या थायराइड में लोबिया खानी चाहिए? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
लोबिया को भूनकर खाएं
वेट लॉस के लिए आप लोबिया को भूनकर खा सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि आप लोबिया को उबालकर हल्के मसाले और सब्जियों के साथ भून लें। ऊपर से हल्का नमक मिला लें और फिर इसका सेवन करें। सब्जियों में आप गाजर, मटर, ब्रोकली और कॉर्न ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन सब्जियों की जगह मौसमी सब्जियों का भी सेवन कर सकते हैं।
लोबिया की दाल खाएं
लोबिया दाल शरीर को प्रोटीन प्रदान करने के साथ मसल बिल्डिंग में मददगार है। इसके अलावा यह शरीर के लिए एनर्जी देने वाला भी है जो कि वेट लॉस के दौरान प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करता है। इसके अलावा इसका फाइबर पेट को भरा रखने के साथ मेटाबॉलिज्म तेज करने में मददगार है जो कि वेट लॉस में कैलोरी बर्न करने के साथ बेकार की क्रेविंग और भूख को भी कम करने में मददगार है।
वजन घटाने के लिए लोबिया के फायदे
लोबिया खाने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं, जो वजन कम करने की प्रक्रिया को सहज बनाते हैं। लोबिया में मौजूद प्रोटीन तृप्ति में भी योगदान देती है, भूख को नियंत्रित करने और वजन घटाने के दौरान मांसपेशियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है। इसके अलावा कम कैलोरी और कम फैट वाले भोजन के रूप में, लोबिया बिना वजन बढ़ाए वेट बैलेंस करने में मददगार है। लोबिया में मौजूद फाइबर स्वस्थ पाचन में सहायक होता है और कब्ज को रोककर और लाभकारी आंत बैक्टीरिया को पोषण देकर आंत के स्वास्थ्य में सुधार करता है। इसके अलावा लोबिया का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है जो कि डायबिटीज के मरीजों को मोटापा से बचाता है।
इसे भी पढ़ें: इन 6 फूड्स की बार-बार क्रेविंग हो सकती है शरीर में हार्मोन्स के असंतुलन और पोषक तत्वों की कमी का संकेत
इन बातों का रखें ध्यान
लोबिया की मात्रा संयमित रखनी चाहिए और इसे दिन के पहले हिस्से में लेना बेहतर होता है ताकि पाचन अच्छी तरह हो सके। साथ ही, लोबिया खाने के बाद पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है ताकि फाइबर अच्छे से पचा सके और कब्ज की समस्या न हो। नियमित व्यायाम और संतुलित आहार के साथ लोबिया का सेवन वजन घटाने में मदद करता है और मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है। इस तरह, लोबिया को सही मात्रा और तरीके से आहार में शामिल कर वजन कम करना संभव है और साथ ही स्वास्थ भी बेहतर रहता है।
FAQ
क्या लोबिया में फैट ज्यादा होता है?
लोबिया में फैट नहीं होता बल्कि, प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है। इसलिए आप इसे पूरी तरह से हेल्दी मानकर खा सकते हैं। इसके अलावा इसमें फैट की मात्रा बेहद कम होती और हेल्दी होती है।क्या लोबिया में शुगर की मात्रा अधिक होती है?
लोबिया में शुगर की मात्रा ज्यादा नहीं होती बल्कि, इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है। इसलिए, अगर आप वेट लॉस करना चाह रहे हैं या फिर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो भी आप लोबिया का सेवन कर सकते हैं।कौन सा लोबिया अच्छा है, सफेद या लाल?
लाल लोबिया ज्यादा फायदेमंद होता है और इसमें प्रोटीन की भी अच्छी मात्रा होती है। इसके अलावा सफेद लोबिया स्वाद में कड़वा होता है और कुछ लोगों को इसका स्वाद पसंद नहीं आता। हालांकि, दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।