Protein Importance for diabetes patients: डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है। आजकल खराब जीवनशैली, खानपान में पोषक तत्वों की कमी के कारण कम उम्र में ही लोगों को डायबिटीज की समस्या हो रही है। डायबिटीज केवल शुगर लेवल बढ़ने की बीमारी नहीं है, बल्कि यह पूरे शरीर के मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करती है। ऐसी स्थिति में शरीर को ऐसे पोषक तत्वों की जरूरत होती है जो ब्लड शुगर को संतुलित रखने, मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करें। प्रोटीन एक ऐसा ही तत्व है, जो डायबिटीज के मरीज के लिए बहुत जरूरी होता है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं।
डायबिटीज में प्रोटीन क्यों जरूरी है- Why protein is important in diabetes
खुशबू जैन टिबरेवाला, न्यूट्रिशनिस्ट और इंफ्लेमेशन स्पेशलिस्ट (Khusboo Jain Tibrewala, Nutritionist and Diabetes & Inflammation specialist) के अनुसार, जब डायबिटीज मैनेजमेंट की बात आती है, तो कार्बोहाइड्रेट और चीनी का ही जिक्र ज्यादा होता है। लेकिन डायबिटीज मैनेज के लिए प्रोटीन भी बहुत जरूरी पोषक तत्व है। खासकर भारत जैसे क्षेत्रों में, जहां आहार में कार्बोहाइड्रेट का सेवन इतनी ज्यादा मात्रा में किया जाता है और प्रोटीन को नजर अंदाज किया जाता है। प्रोटीन ब्लड शुगर को मैनेज करने में अहम भूमिका निभाता है।
खाने में प्रोटीन को शामिल करने से यह कार्बोहाइड्रेट के पाचन को धीमा कर देता है। इससे ग्लूकोज में अचानक तेजी को रोकने में मदद मिलती है। प्रोटीन का सेवन करने से मानसिक संतुष्टि की भी प्राप्ति होती है, जिसकी वजह से मीठा और प्रोसेस्ड फूड खाने की क्रेविंग कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ेंः डायबिटीज पेशेंट के लिए बेस्ट हैं ये 200 से भी कम कैलोरी वाले स्नैक्स, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर लेवल
डायबिटीज में प्रोटीन का सेवन न करने के नुकसान - Disadvantages of not consuming protein in diabetes
खुशबू जैन टिबरेवाला का कहना है कि प्रोटीन मांसपेशियों की मरम्मत और निर्माण में सहायक होता है, खासकर बुजुर्गों और वजन कम करने वाले मरीजों के लिए। स्वस्थ्य मांसपेशियां बेहतर इंसुलिन सेंसेटिविटी का समर्थन करती हैं, जिससे ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदद मिलती है। उम्र बढ़ने के साथ डायबिटीज के मरीजों के लिए प्रोटीन का सेवन और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। आइए आगे जानते हैं डायबिटीज में प्रोटीन का सेवन न करने के नुकसान के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः Mango In Diabetes: क्या आम खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
- कम प्रोटीन सेवन से शरीर में कमजोरी, थकान और सक्रियता की कमी हो सकती है।
- यदि भोजन में पर्याप्त प्रोटीन न हो, तो ब्लड शुगर तेजी से ऊपर-नीचे हो सकता है, जिससे डायबिटीज का मैनेजमेंट मुश्किल हो सकता है।
- डायबिटिक मरीजों में पहले से ही घाव धीरे भरते हैं और प्रोटीन की कमी इस प्रक्रिया को और भी धीमा कर सकती है।
- डायबिटीज में प्रोटीन की कमी से बाल कमजोर हो सकते हैं। इस पोषक तत्व की कमी स्किन ड्राइनेस और पिंपल्स का भी कारण बनती है।
- कम प्रोटीन से शरीर संक्रमणों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाता है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए प्रोटीन सोर्स- Protein sources for diabetes patients
न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार, डायबिटीज के मरीज शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए निम्नलिखित खाद्य पदार्थों को आहार का हिस्सा बना सकते हैं।
- दालें और राजमा
- अंकुरित अनाज
- टोफू और पनीर (लो-फैट)
- अंडे (सफेद भाग)
- मछली और चिकन (बिना फैट)
- सोया प्रोडक्ट्स
- ग्रीक योगर्ट या लो-फैट दही
- प्रोटीन युक्त नट्स (जैसे बादाम, अखरोट – सीमित मात्रा में)
इसे भी पढ़ेंः डायबिटीज मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है लाल एलोवेरा जूस, पीने से शुगर रहेगा कंट्रोल
निष्कर्ष
डायबिटीज में प्रोटीन सिर्फ एक पोषक तत्व नहीं, बल्कि ब्लड शुगर मैनेजमेंट का एक अहम हिस्सा है। डायबिटीज के मरीजों में प्रोटीन की कमी होने से कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो प्रोटीन के प्रति सतर्क रहें और इस विषय पर अपने डॉक्टर से बात करें।