Doctor Verified

खाने के शौकीन हैं? फिर भी बन सकते हैं फिट, एक्सपर्ट से सीखें स्मार्ट तरीके

खाने के शौकीन हैं और फिट भी रहना चाहते हैं? एक्सपर्ट के बताए स्मार्ट तरीके अपनाकर बिना पसंदीदा खाना छोड़े वजन कंट्रोल करें। जानें 80/20 रूल, पोर्शन कंट्रोल, माइंडफुल ईटिंग और एक्टिव लाइफस्टाइल जैसे टिप्स।
  • SHARE
  • FOLLOW
खाने के शौकीन हैं? फिर भी बन सकते हैं फिट, एक्सपर्ट से सीखें स्मार्ट तरीके

मुझे खाने-पीने का बहुत शौक है। मैं नई-नई खाने की चीजें चखना चाहती हूं और अलग-अलग शहरों के प्रस‍िद्ध व्‍यंजन खाने की शौकीन हूं। मेरे जैसे कई लोग खानपान के शौकीन होते हैं, लेक‍िन जो खानपान का शौकीन होता है, उसे यह च‍िंता भी होती है क‍ि फ‍िटनेस को कैसे बनाएं रखें? अगर आप भी खाने के शौकीन (Foodie) हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको फिटनेस गोल से समझौता करना पड़ेगा। Dr. A. Swetha, MSC RD, Registered Dietitian, Deputy Chief Dietitian, Yashoda Hospitals, Hyderabad ने बताया क‍ि एक न्यूट्रिशन और लाइफस्टाइल एक्सपर्ट के तौर पर वो अक्सर ऐसे लोगों से मिलती हैं, जो मानते हैं कि स्वादिष्ट खाना और फिट रहना एक साथ संभव नहीं है, लेकिन उन्‍होंने बताया क‍ि यह एक भ्रम है। सही आदतों के साथ आप स्वाद भी ले सकते हैं और सेहत भी बना सकते हैं। इसके ल‍िए कुछ ट‍िप्‍स को अपनाने की जरूरत है ज‍िनकी बारे में हम आगे जानेंगे।


इस पेज पर:-


foodie-diet-tips-in-hindi

1. डाइट बैलेंस बनाएं- Make Diet Balance

आपको अपने पसंदीदा खाने को पूरी तरह छोड़ने की जरूरत नहीं है, बस मात्रा का ध्यान रखें। पोर्शन कंट्रोल से आप पसंद का खाना भी खा सकते हैं और वजन भी नहीं बढ़ेगा। जैसे, अगर आपको मिठाई या भारी खाना पसंद है, तो उसे कभी-कभी खाएं और बाकी समय सब्जियां, दाल, प्रोटीन और साबुत अनाज लें।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में बढ़ते वजन को आसानी से करें कंट्रोल, अपनाएं ये 7 डाइट टिप्स

2. खाने की क्वालिटी पर ध्यान दें- Focus On Food Quality

ताजा और घर का बना खाना खाएं। ज्यादा प्रोसेस्ड फूड, ज्यादा चीनी और ज्यादा तेल का सेवन करने से बचें। खाना बनाने के हेल्दी तरीके अपनाएं जैसे उबालना, भाप में पकाना, ग्रिल करना या बेक करना।

यह भी पढ़ें- सेब खाने के तुरंत बाद क्या नहीं खाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

3. फिजिकल एक्टिविटी पर फोकस करें- Focus On Physical Activity

अगर आप एक्टिव रहते हैं, तो ज्‍यादा कैलोरी बर्न होती है। रोज टहलना, योग करना, डांस करना या कोई भी एक्सरसाइज वजन कंट्रोल करने में मदद करती है और मूड भी अच्छा रहता है।

4. पर्याप्‍त मात्रा में पानी प‍िएंं- Drink Adequate Amount Of Water

पर्याप्त पानी पीने से पाचन अच्छा रहता है, शरीर डिटॉक्स होता है और भूख भी कंट्रोल में रहती है। कई बार हमें भूख नहीं बल्कि प्यास लगती है। इसल‍िए समय-समय पर पानी का सेवन करें।

5. माइंडफुल ईटिंग अपनाएं- Choose Mindful Eating

धीरे-धीरे चबाकर खाएं, भूख लगने पर खाएं और पेट भरने पर रुक जाएं। इससे ओवरईटिंग नहीं होगी और खाने का सही मजा भी आएगा।

6. 80\20 नियम अपनाएं- Choose 80\20 Rule

Dr. A. Swetha ने बताया क‍ि 80 % समय हेल्दी और बैलेंस्ड खाना खाएं और 20 % समय अपनी पसंद का खाना खाएं। इससे मन भी खुश रहता है और सेहत भी बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- क्या आप खाना धीरे-धीरे खाते हैं? न्यूट्रिशनिस्ट से जानें स्ट्रेस कम करने में कैसे है यह फायदेमंद

हेल्थ और फिटनेस के लिए इन बातों का ख्‍याल रखें

  • बैलेंस्ड डाइट
  • पोर्शन कंट्रोल
  • सही समय पर खाएं
  • नियमित फिजिकल एक्टिविटी करें
  • पूरी नींद लें
  • तनाव कम करें
  • भरपूर पानी पि‍एं

निष्कर्ष:

एक फूडी इंसान भी पूरी तरह फिट रह सकता है, बस जरूरत है स्मार्ट चॉइस, सही आदतें, माइंडफुल बदलाव और अनुशासन की। सही गाइडेंस के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना ही असली सफलता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • फूडी होकर भी फ‍िट रहना मुमक‍िन है?

    हां, बिल्कुल मुमकिन है। सही बैलेंस, पोर्शन कंट्रोल, हेल्दी विकल्प, नियमित एक्सरसाइज और 80/20 रूल अपनाकर खाने के शौकीन लोग भी फिट और एक्टिव रह सकते हैं।
  • ओवरईट‍िंग से कैसे बचें?

    धीरे-धीरे चबाकर खाएं, छोटी प्लेट का इस्तेमाल करें, भूख लगने पर ही खाएं, जंक फूड सीमित करें, पानी ज्यादा पिएं और भावनात्मक खाने से बचने की कोशिश करें।
  • ओवरईट‍िंग के नुकसान क्‍या हैं?

    ओवरईटिंग से वजन बढ़ता है, पेट की समस्या होती है, गैस, एसिडिटी, डायबिटीज, हाई बीपी का खतरा बढ़ता है और शरीर सुस्त एवं थका हुआ महसूस करता है।

 

 

 

Read Next

क्या ज्यादा फाइबर खाना भी कर सकता है कब्ज? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 05, 2025 15:42 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS