Medically Reviewed by

चीनी का ज्‍यादा सेवन ब‍िगाड़ सकता है मानस‍िक स्‍वास्‍थ्‍य, एक्‍सपर्ट ने बताए कारण

ज्यादा चीनी का सेवन मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। यह मूड स्विंग, चिड़चिड़ापन, तनाव और खराब नींद का कारण है। जानें कैसे चीनी दिमाग पर असर डालती है और किन आसान तरीकों से आप मानसिक स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
चीनी का ज्‍यादा सेवन ब‍िगाड़ सकता है मानस‍िक स्‍वास्‍थ्‍य, एक्‍सपर्ट ने बताए कारण

चीनी हमारी द‍िनचर्या का सामान्य हिस्सा बन चुकी है। चाय, कॉफी, मिठाई, पैक्ड स्नैक्स, बेकरी आइटम और ड्रिंक्स में चीनी की मात्रा छिपी हुई होती है। स्वाद अच्छा लगने के कारण लोग इसकी आदत डाल लेते हैं, लेकिन इसी मीठे का ज्यादा सेवन धीरे-धीरे शरीर ही नहीं, दिमाग पर भी बुरा असर डालने लगता है। मानसिक स्वास्थ्य पर चीनी के प्रभाव को लेकर विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि हाई शुगर- डाइट मूड, सोच, नींद और तनाव स्तर को असंतुलित कर सकती है। इस लेख में हम समझेंगे कि आखिर ज्यादा चीनी मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करती है और इससे बचने के लिए आप कौन से आसान बदलाव कर सकते हैं? इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Neha Sinha, Nutritionist At The Nutriwise Clinic, Lucknow से बात की।


इस पेज पर:-


चीनी मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बिगाड़ती है?- How Sugar Affects Mental Health

  • ज्यादा चीनी खाने से ब्लड शुगर तेजी से बढ़ता है और फिर अचानक गिर जाता है। इससे मूड स्विंग, चिड़चिड़ापन, थकान जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं।
  • हाई शुगर डाइट शरीर में सूजन को बढ़ाती है, जो द‍िमाग तक पहुंचकर डिप्रेशन, एंग्जाइटी और मानसिक अस्थिरता का कारण बन सकती है।
  • चीनी तुरंत डोपामिन रिलीज करती है यानी फील गुड केमिकल, लेकिन इसका नियमित सेवन दिमाग को मीठे की लत लगा देता है। जब चीनी नहीं मिलती, तो मूड अच्‍छा नहीं लगता, कुछ लोगों को बेचैनी या तनाव के लक्षण भी महसूस हो सकते हैं।
  • शुगर कोर्टिसोल यानी स्‍ट्रेस हार्मोन को बढ़ाती है, जिससे अन‍िद्रा की समस्‍या होती है और सुबह सुस्ती रहती है।

यह भी पढ़ें- शुगर खाने के बाद चक्कर क्यों आते हैं? एक्सपर्ट से जानें असली वजह

चीनी का सेवन घटाने और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के उपाय- Tips To Reduce Sugar & Protect Mental Health

chini-khane-ke-nuksan

1. छिपी हुई चीनी पहचानें- Identify Hidden Sugar

पैक्ड फूड, सॉस, सीरियल, ब्रेड, जूस और एनर्जी ड्रिंक्स में हाई शुगर होती है। लेबल पढ़कर फ्रुक्टोज, सीरप और माल्टोज जैसे शब्दों से सावधान रहें।

2. चीनी के हेल्‍दी व‍िकल्‍प चुनें- Choose Healthy Sweet Alternatives

मीठा खाने का मन करे तो-

  • ताजे फल
  • 2 से 3 खजूर
  • थोड़ा-सा गुड़
  • नट्स
  • हर्बल टी जैसे विकल्प लें।

3. प्रोटीन और फाइबर बढ़ाएं- Increase Protein & Fiber Rich Foods

  • प्रोटीन और फाइबर र‍िच फूड्स का सेवन करें। ये ब्लड शुगर को स्टेबल रखते हैं।
  • दालें, अंडे, ओट्स, सलाद, दही वगैरह को डाइट में शामिल करें।

यह भी पढ़ें- क्या सेहत के लिए फायदेमंद है शुगर फ्री डाइट? जाने एक्सपर्ट से

4. नींद पूरी करें- Prioritize Quality Sleep

रोज 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद मूड को स्थिर रखती है और मीठे की क्रेव‍िंग भी कम होती है।

5. नियमित एक्‍सरसाइज करें- Exercise Regularly

एक्‍सरसाइज करने से सेरोटोनिन और डोपामिन को संतुलित करता है, जिससे तनाव कम होता है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है इसल‍िए रोज एक्‍सरसाइज करें।

6. रोज 10 मिनट मेडिटेशन करें- Practice Meditation Daily

ध्यान करने से तनाव कम होता है और भावनात्मक उतार चढ़ाव भी घटता है, जिससे शुगर की आदत धीरे-धीरे कम हो जाती है।

निष्कर्ष:

बहुत ज्यादा चीनी शरीर ही नहीं, मानसिक स्वास्थ्य को भी गहराई से प्रभावित करती है। यह दिमाग में सूजन, मूड स्विंग, खराब नींद और तनाव बढ़ाती है। इसलिए शुगर का सेवन कम करें, हेल्दी विकल्प अपनाएं और अपना मानसिक स्वास्थ्य मजबूत बनाएं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

Read Next

दिन चढ़ते ही चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है? गलत खानपान हो सकता है कारण, एक्‍सपर्ट से जानें दोनों का संबंध

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Jan 01, 2026 19:28 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS