Doctor Verified

उम्र से पहले ही बूढ़ा बना देती हैं ये 5 आदतें, आज से ही करें अवॉइड

अपनी डेली लाइफस्टाइल में हम कुछ ऐसी आदतें बना लेते हैं, जो हमें समय से पहले बूढ़ा कर देती हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इन आदतों के बारे में।   
  • SHARE
  • FOLLOW
उम्र से पहले ही बूढ़ा बना देती हैं ये 5 आदतें, आज से ही करें अवॉइड


Habits That Can Make You Old Faster: हमारी आदतें हमें और भी बेहतर बनाने में मदद करती हैं। अगर आज से कुछ दिनों तक आप कोई काम लगातार करते हैं, तो वो आपकी आदत बन जाता है। अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम किस तरह की आदतें अपनाते हैं। वहीं खराब आदतें हमें शारीरिक और मानसिक रूप से नुकसान भी करती हैं। जैसे कि अगर आपको देर से खाना खाने की आदत है, तो इससे आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसी तरह हमारी लाइफस्टाइल की कुछ आदतें ऐसी होती हैं, जो हमें समय से पहले बूढ़ा बना देती हैं। ऐसे में अगर इन पर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यह हमें शारीरिक रूप से भी कमजोर बना देती हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डायटिशियन मनप्रित कलरा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। 

age gap

समय से पहले बूढ़ा बनाने वाली आदतें- Habits That Can Make You Old Faster In hindi

फैट्स अवॉइड करना- Avoid Fats

अगर आप वजन बढ़ने के डर से डाइट में फैट्स अवॉइड करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा पर झुर्रियां नजर आ सकती हैं। दरअसल, हेल्दी फैट्स जैसे कि ओमेगा-3 फैटी एसिड लेने से हमारी त्वचा और बालों को पोषण मिलता है। इससे हमारी त्वचा और बाल हेल्दी और हाइड्रेट रहते हैं। 

ज्यादा देर तक बैठे रहना- Sitting More Than 30 Minutes

अगर आप लगातार 30 मिनट से ज्यादा समय तक बैठते हैं, तो इससे आपका शरीर कमजोर हो सकता है। इसके कारण आपका मेटाबॉलिज्म कम होता है। इसके साथ ही आपका शरीर की एनर्जी बनाने की पॉवर भी कम होती है। 

इसे भी पढ़ें- सुबह की ये 4 खराब आदतें आपको बना सकती हैं बीमार, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में

नाश्ते में बहुत ज्यादा फल खाना- Consume Excessive Fruits In Breakfast

कई लोग अपने नाश्ते में केवल फल खाना पसंद करते हैं। लेकिन ज्यादा फलों का सेवन करने से भी आपको कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसके कारण शरीर में फ्रूक्टोज बढ़ जाता है, जिससे ब्लड शुगर भी असंतुलित होने लगता है। इसके कारण आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

सनस्क्रीन अवॉइड करना- Avoid Sunscreen

सनस्क्रीन न सिर्फ त्वचा को यूवी रेज से बचाती है, बल्कि हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाए रखती है। सनस्क्रीन अवॉइड करने से  स्किन पर फाइन लाइंस और झुर्रियों भी जल्द नजर आ सकती हैं। इसलिए सही एसपीएफ वाली सनस्क्रीन जरूर इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें- रोज की ये खराब आदतें बनाती हैं याददाशत को कमजोर, आज ही छोड़ें

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • डिहाइड्रेशन के कारण भी त्वचा पर उम्र के लक्षण नजर आ सकते हैं। इसलिए दिनभर में तीन लीटर पानी का सेवन जरूर करें। इससे आपका शरीर हाइड्रेट रहेगा और आपको डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होगी। 
  • थोड़ी देर एक्सरसाइज या वॉक करने की आदत जरूर बनाएं। इससे आपकी बॉडी और ब्रेन दोनों एक्टिव रहेंगे और आप लंबे समय तक एक्टिव रहेंगे।
  • अपनी डाइट में प्रोटीन और विटामिन-सी ज्यादा लें। विटामिन-सी से आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहेगी। साथ ही प्रोटीन लेने से आपका शरीर तंदरूस्त बना रहेगा।  

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dt Manpreet Kalra | Hormone and Gut Health Coach | (@dietitian_manpreet)

Read Next

फैटी लिवर की समस्या होने पर डाइट में शामिल करें प्रोटीन, बीमारी से लड़ने में मिलेगी मदद

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version