Early Signs of Esophageal Cancer: पिछले कुछ सालों में कैंसर के बढ़ते हुए आंकड़ों ने दुनिया के तमाम देशों की चिंता को बढ़ा दिया है। खानपान और जीवनशैली के कारण भोजन की नली के कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भोजन की नली का कैंसर एक गंभीर बीमारी है। यह तब होती है, जब गले को पेट से जोड़ने वाली ट्यूब यानी की भोजन की नली में किसी प्रकार का ट्यूमर होता है।
इस लेख में दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर केयर / ऑन्कोलॉजी, हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी डॉ. अक्षत मलिक (Dr. Akshat Malik, Surgical Oncology, Cancer Care / Oncology, Head & Neck Oncology, Robotic Surgery, Max Hospital, Saket) से जानेंगे खाने की नली में कैंसर के शुरुआती संकेत क्या हैं, ताकि समय रहते इस बीमारी की पहचान की जा सके और इसका इलाज करवाया जा सके।
इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें
भोजन की नली का कैंसर क्या है?
डॉ. अक्षत मलिक का कहना है कि भोजन की नली के कैंसर को मेडिकल भाषा में इसोफेगल कैंसर कहा जाता है। ये कैंसर किसी भी व्यक्ति तब होता है, जब खाने की नली की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और एक ट्यूमर का निर्माण करती हैं। भोजन की नली के कैंसर के मामले ज्यादातर शराब का सेवन और धूम्रपान करने वाले लोगों में ज्यादा देखे जाते हैं। लेकिन इन दिनों जिस प्रकार के खानपान में प्रिजर्वेटिव, केमिकल्स और प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, यह गैर धूम्रपान करने वाले लोगों को भी हो रहा है।
इसे भी पढ़ेंः कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी के दौरान क्या-क्या परेशानी आ सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर
खाने की नली में कैंसर के शुरुआती संकेत क्या हैं - Early Signs of Esophageal Cancer
डॉ. अक्षत मलिक के अनुसार इसोफेगल कैंसर के शुरुआती लक्षण बहुत ही सूक्ष्म होते हैं, यही कारण है कि जल्दी इसकी पहचान करना मुश्किल होता है। लेकिन खाने की नली के कैंसर के शुरुआती सामान्य लक्षणों की पहचान कर ली जाए, तो यह भविष्य में गंभीरता को कम कर सकती है।
1. खाना निगलने में परेशानी
भोजन की नली के कैंसर का यह पहला लक्षण होता है। इसमें ऐसा महसूस हो सकता है कि खाना गले या छाती में फंस रहा है। शुरुआत में, यह ठोस खाद्य पदार्थों के साथ होता है, लेकिन ट्यूमर बढ़ने पर यह नरम खाद्य पदार्थों और यहां तक कि तरल पदार्थों को भी निगलने में परेशानी का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित
2. अचानक से वजन कम होना
बिना किसी डाइटिंग, एक्सरसाइज और कोशिश के अगर वजन कम होने की परेशानी हो रही है, तो यह भोजन की नली के कैंसर का लक्षण हो सकता है। इस कैंसर से जूझने वाले लोगों को अक्सर भूख कम लगना, खाना खाने की इच्छा न होने की समस्या होती है।
3. सीने में जलन और अपच
लगातार अपच, सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स की परेशानी आमतौर पर सामान्य मानी जाती है। लेकिन ये लंबे समय तक बनी रहती है और कई प्रकार की दवाओं का सेवन करने से भी ठीक नहीं होती है, तो यह भोजन की नली के कैंसर का शुरुआती संकेत होती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान
4. लगातार खराश रहना
बिना सर्दी, खांसी और जुकाम के अगर गला बैठा रहता है या गले में खराश रहती है, तो ये भोजन की नली के कैंसर का संकेत हो सकता है, खासकर जब यह लंबे समय तक बना रहे। भोजन की नली का कैंसर आस-पास की नसों को प्रभावित कर सकता है जिससे आवाज की तारों पर असर पड़ता है।
5. सीने में दर्द या बेचैनी
कुछ लोगों को सीने में दर्द, दबाव या जलन का अनुभव होता है, खासकर निगलने के कुछ सेकंड बाद। तो यह कैंसर की शुरुआत का संकेत दे सकती है।
इसे भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है
6. भूख न लगना
भोजन की नली और कई अन्य प्रकार के कैंसर के शुरुआती संकेतों में भूख की कमी और खाने की इच्छा कम होने की समस्या भी देखी जाती है। इस स्थिति में भूख कम लगने के कारण सामान्य शारीरिक थकान, शरीर में दर्द भी हो सकता है।
7. खांसी और खून की उल्टी
अगर खांसी लंबे समय तक बनी रहती है और खांसी के दौरान खून आता है, तो यह एक गंभीर स्थिति का संकेत देती है। खांसी के दौरान खून खाना भोजन में नली के कैंसर का संकेत है। अगर आपको खांसते वक्त खून आता है, तो इस बारे में डॉक्टर से जरूर बात करें।
8. सांस लेने में परेशानी
भोजन की नली में बनने वाला ट्यूमर समय के साथ बड़ा होता है। ट्यूमर के आकार में बढ़ने के साथ यह सांस की नली को प्रभावित कर सकता है जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर
डॉ. अक्षत मलिक का कहना है कि सांस की नली का कैंसर का कोई विशिष्ट संकेत नहीं होता है। लेकिन आपको लगातार निगलने में कठिनाई, बिना किसी कारण के वजन कम होना और एसिड रिफ्लक्स की समस्या ज्यादा लंबे समय तक बनी रहती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात जरूर करें। समय पर पता लगाने से भोजन की नली का कैंसर या किसी भी अन्य प्रकार के कैंसर का इलाज समय पर किया जा सकता है।
Image Credit: Freepik.com
इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें
FAQ
खाने की नली में कैंसर ठीक हो सकता है
हां खाने की नली में कैंसर (Esophageal Cancer) का इलाज 100 प्रतिशत संभव है। लेकिन इसके ठीक होने की संभावना मरीज की स्थिति, लक्षण और कैंसर किस स्टेज में है, इस पर निर्भर करती है। कई बार कैंसर से रिकवरी की संभावना मरीज की उम्र पर भी होती है। अगर किसी व्यक्ति को 60 साल की उम्र के बाद कैंसर होता है, तो उसके ठीक होने की संभावना काफी कम होती है।खाने की नली का कैंसर कैसे होता है?
भोजन की नली में होने वाला कैंसर एक घातक स्थिति है। किसी भी व्यक्ति की भोजन की नली में कैंसर तब विकसित होता है जब एसोफैगस की परत में कोशिकाओं में असामान्य परिवर्तन होने लगते हैं और ट्यूमर बन जाता है। ट्यूमर का पता सही समय पर नहीं चलता है, तो यह कैंसर का रूप ले लेती है।क्या खाना निगलने में परेशानी कैंसर का संकेत है?
हां और नहीं भी, किसी भी व्यक्ति को अगर भोजन निगलने की परेशानी की समस्या लंबे समय तक बनी रहती है। एक समय सीमा के बाद ठोस आहार के साथ-साथ तरल पदार्थ निगलने में परेशानी आती है, तो यह कैंसर का संकेत दे सकती है। लेकिन अगर भोजन निगलने की परेशानी एक या दो दिन है, तो घबराने की जरूरत नहीं है।